Breaking
25 Dec 2024, Wed

अरविन्द केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ की सबसे पहले शुरुआत नहीं की थी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ शुरू की, जिसके तहत उनकी सरकार 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के राज्य के लोगों के लिए तीर्थ स्थानों का यात्रा खर्च वहन करेगी। इस बीच आम आदमी पार्टी ने हरियाणा सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी उनकी सरकार से सीख रही है, पूरे देश में तीर्थ दर्शन योजना अब तक सिर्फ दिल्ली में चल रही थी। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह योजना अरविन्द केजरीवाल के सीएम बनने से पहले से चल रही है।

मनोहर लाल खट्टर ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर, पटना साहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए प्रदेश सरकार रेलवे यात्रा मुफ़्त करवाएगी। इसके लिए हमने 60 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ बनाई है, निश्चित रूप से आपको इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी। पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने चलाई। इस योजना के तहत हम दिल्ली के 75,000 से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुके हैं। हमें ख़ुशी है कि बीजेपी हमारी सरकार से सीखकर काम करने की कोशिश कर रही है  खट्टर साहिब, अगर इसके कार्यान्वन में कोई तकलीफ़ आये तो पूछ लीजिएगा, हरियाणा वासियों की मदद करने में हमें बड़ी ख़ुशी होगी’

“मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी। पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने चलाई। इस योजना के तहत हम दिल्ली के 75,000 से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुके हैं। हमें ख़ुशी है कि बीजेपी हमारी सरकार से सीखकर काम करने की… https://t.co/JdgNqsx8h0

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 5, 2023

आम आदमी पार्टी ने लिखा, ”सुपारी’ जितनी पार्टी की नकल करती ‘दुनिया की सबसे बड़ी’ पार्टी…. 👉 “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी। 👉 इस योजना के तहत केजरीवाल सरकार दिल्ली के 75,000 से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुकी हैं। खट्टर साहब, कुछ तकलीफ सामने आए तो केजरीवाल जी से मदद ले लीजियेगा। केजरीवाल को गाली देने वाले भी, केजरीवाल के दिखाए रास्ते पर चलने लगे हैं….’

‘सुपारी’ जितनी पार्टी की नकल करती ‘दुनिया की सबसे बड़ी’ पार्टी….

👉 “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी।

👉 इस योजना के तहत केजरीवाल सरकार दिल्ली के 75,000 से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुकी हैं।

खट्टर साहब, कुछ तकलीफ… https://t.co/Q7EoBqVDze

— AAP (@AamAadmiParty) November 5, 2023

आप नेता अनुराग ने लिखा, ‘नकल करते हैं बीजेपी वाले, लेकिन मानते नहीं हैं कि @ArvindKejriwal  जी से सीख रहे हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना सालों से चल रही है।   बीजेपी को पता है कि देश के लोगों को @AamAadmiParty  की विचारधारा पसंद आ रही है। इसलिए षडयंत्र करके हमें प्रचार से रोकते हैं और खुद योजनाओं की नकल करते हैं।’

नकल करते हैं बीजेपी वाले, लेकिन मानते नहीं हैं कि @ArvindKejriwal जी से सीख रहे हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना सालों से चल रही है।

बीजेपी को पता है कि देश के लोगों को @AamAadmiParty की विचारधारा पसंद आ रही है। इसलिए षडयंत्र करके हमें प्रचार से रोकते हैं और खुद… https://t.co/Hp3rmhxLV9

— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) November 2, 2023

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे सबसे पहले दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार की इस योजना से संबंधित NDTV पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 9 जुलाई 2018 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक अरविन्द केजरीवाल ने साल 2018 में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ को मंजूरी दी थी।

NDTV की रिपोर्ट

हमे NBT पर प्रकाशित 30 मार्च 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक 15 नवंबर 2021 से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ को फिर से आरंभ किया गया है, जिसकी पहली यात्रा अयोध्या के लिए की गयी है। इस योजना को जनवरी 2018 में आरंभ किया गया था। यह योजना पिछले डेढ़ साल से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रुकी हुई थी। 27 जून 2023 को को एबीपी न्यूज पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल सरकार ने इस योजना को 2018 में शुरू किया था। इस योजना के तहत 60 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के नागरिकों को फ्री में सफर का मौका दिया जाता है। कोविड-19 के कारण इसे बंद किया गया था और अब दोबारा से इसे शुरू किया जा रहा है। 

इसके बाद हमे साल 2012 में दैनिक भास्कर पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, इस रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश सरकार ने साल 2012 में इस योजना की घोषणा की थी। योजना में पहली ट्रेन 3 सितंबर, 2012 को हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम् के लिये रवाना हुई। इस सम्बन्ध हमे मध्यप्रदेश सरकार की ‘धार्मिक न्यास और धर्मस्व‘ बेबसाईट से पता चला कि मध्यप्रदेश शासन ने जून 2012 में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया है। इस योजना में प्रदेश के वरिष्ठ नागरिको को देश के चिन्हित तीर्थ स्थल की नि:शुल्क यात्रा कराई जाती है।

धार्मिक न्यास और धर्मस्व

इस योजना से सम्बन्धित हमे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक्स पर एक पोस्ट भी मिला। शिवराज सिंह चौहान ने 30 मई 2014 को इस पोस्ट में बताया था कि अब तक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 180000 लोगों ने दर्शन किए। इस वर्ष एक लाख देखेंगे।

अब तक मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 180000 लोगों ने दर्शन किए। इस वर्ष एक लाख देखेंगे।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 30, 2014

इसके अलावा हमे जून 2013 में आज तक पर प्रकाशित रिपोर्ट एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक राजस्थान की कांग्रेस सरकार में अशोक गहलोत ने इसी तरह की योजना की शुरुआत की थी। आखिर में हमे, News18 पर सितम्बर 2014 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार ने भी ‘मेरे बुजुर्ग-मेरे तीर्थ’ नाम से इस योजना की शुरुआत की थी। पड़ताल में हमे यह भी पता चला कि अरविन्द केजरीवाल 14 फरवरी 2015 को दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि अरविन्द केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ की सबसे पहले शुरुआत नहीं की थी। यह योजना उनके सीएम बनने से पहले से चल रही है।

 Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। 

Donate: FactMyths@unionbank   (अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *