Breaking
25 Dec 2024, Wed

कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी और एसडीपीआई के गठबंधन का दावा भ्रामक है

बीते साल भारत सरकार ने कट्टर इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को प्रतिबन्ध कर दिया था। इस बीच सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक के ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी और पीएफआई की राजनीतिक शाखा ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एसडीपीआई) ने गठबंधन किया है, बीजेपी ने एसडीपीआई को अपना समर्थन दिया है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा भ्रामक है।

ऑल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर ने टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए लिखा कि कावेरी-तुंगभद्रा तहजीब

Kaveri-Tungabhadra tahzeeb.. 🙏🤲 pic.twitter.com/WPnZmlnqX5

— Mohammed Zubair (@zoo_bear) August 11, 2023

वामपंथी इतिहासकार अशोक कुमार पाण्डेय ने लिखा कि BJP अक्सर PFI को पाकिस्तान समर्थक कहती रही है। लेकिन पंचायत चुनाव में इसने इसी के पोलिटिकल विंग SDPI का समर्थन किया। यह है खेल, दोनों को एक दूसरे की ज़रूरत है।

BJP अक्सर PFI को पाकिस्तान समर्थक कहती रही है। लेकिन पंचायत चुनाव में इसने इसी के पोलिटिकल विंग SDPI का समर्थन किया।

यह है खेल, दोनों को एक दूसरे की ज़रूरत है।
pic.twitter.com/XqqBG56zvJ

— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) August 12, 2023

यूट्यूबर अजीत अंजुम ने लिखा कि PFI के पॉलिटिकल विंग SDPI को BJP का समर्थन? माजरा क्या है भाई?  जिसे दिन रात गाली देते हैं , उसे समर्थन कैसे दे सकते हैं ?

PFI के पॉलिटिकल विंग SDPI को BJP का समर्थन?
माजरा क्या है भाई?
जिसे दिन रात गाली देते हैं , उसे समर्थन कैसे दे सकते हैं ? https://t.co/94hHDLB9sY

— Ajit Anjum (@ajitanjum) August 11, 2023

पत्रकार गोविंद प्रताप सिंह ने लिखा कि कर्नाटक से एक ऐसी खबर आई है.. जिसे सुनकर भक्त बेहोश हो जाएंगे. कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव में BJP ने SDPI को समर्थन दे दिया है. SDPI को PFI की पॉलिटिकल विंग माना जाता है.  PFI को बैन भी किया जा चुका है.

कर्नाटक से एक ऐसी खबर आई है.. जिसे सुनकर भक्त बेहोश हो जाएंगे.

कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव में BJP ने SDPI को समर्थन दे दिया है.

SDPI को PFI की पॉलिटिकल विंग माना जाता है.

PFI को बैन भी किया जा चुका है. pic.twitter.com/1c07bJ6JNH

— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) August 11, 2023

कांग्रेस पार्टी के ऑफिसल हैंडल ने लिखा कि कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव में BJP ने SDPI को समर्थन  दिया है। PFI का पॉलिटिकल विंग है SDPI अमित शाह जी PFI पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और अब उनकी पार्टी उसके पॉलिटिकल विंग को समर्थन दे रही है। गजब है।

कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव में BJP ने SDPI को समर्थन दिया है।

PFI का पॉलिटिकल विंग है SDPI

अमित शाह जी PFI पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और अब उनकी पार्टी उसके पॉलिटिकल विंग को समर्थन दे रही है।

गजब है। pic.twitter.com/zWq2bY5DYg

— Congress (@INCIndia) August 11, 2023

इसके अलावा कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत  शादाब चौहान, रोहिणी सिंह, रणविजय सिंह, अशरफ हुसैन, जाकिर अली त्यागी, पुण्य प्रसून बाजपेयी ने भी इस खबर को शेयर किया है।

क्या है हकीकत? हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च कर कर्नाटक की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स को खंगाला। पड़ताल में हमे ‘Daiji world’ बेवसाईट पर 10 अगस्त को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि तलापडी ग्राम पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में एसडीपीआई से टी इस्माइल और बीजेपी से सत्यराज के बीच मुकाबला था। ग्राम प्रशासन निकाय में 24 वार्डों में 13 भाजपा समर्थित सदस्य, एक कांग्रेस सदस्य और 10 एसडीपीआई समर्थित सदस्य हैं। लेकिन चुनाव चुनाव के दौरान कांग्रेस समर्थित वैभव वाई शेट्टी और एसडीपीआई समर्थित हबीबा डीवी अनुपस्थित रहे।

Mangaluru: BJP dumps its own candidate for SDPI’s T Ismael in Talapady GP pollshttps://t.co/JRAVwcT9V9.#mangalore #sdpi #bjpleaders #candidates #sdpi #talapady #gppolls #mangalore #politics #daijiworld #daijiworld247 #daijiworldnews pic.twitter.com/nOOeXHEVAI

— Daijiworld.com (@daijiworldnews) August 11, 2023

इस चुनाव में भाजपा की जीत तय थी लेकिन भाजपा के दो सदस्यों ने क्रोस वोटिंग करते हुए एसडीपीआई उम्मीदवार के समर्थन में अपना वोट दिया। ऐसे में दोनों पक्षों में 11-11 बराबर वोट गए। इसके बाद चुनाव अधिकारी के आदेश के अनुसार चिट चुनते समय टी इस्माइल जीत गए।

इसके बाद हमे ‘Daiji world’ बेबसाईट पर इसी मामले से सम्बंधित एक और रिपोर्ट मिली। 11 अगस्त 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रहास पंडित ने ग्राम पंचायत चुनाव में एसडीपीआई को समर्थन देने वाले अपने दो पार्टी सदस्यों  मोहम्मद फैयाज और मोहम्मद को पार्टी से निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, इन व्यक्तियों को अगले छह वर्षों के लिए पार्टी गतिविधियों में भाग लेने से प्रतिबंधित किया जाएगा।

Daiji world की रिपोर्ट

ग्राम पंचायत चुनाव में भाजपा सदस्यों ने पार्टी के रुख का पालन करते हुए सामूहिक रूप से अपने चुने हुए उम्मीदवार के रूप में सत्यराज को अपना समर्थन देने पर सहमति व्यक्त की थी। लेकिन मोहम्मद फैयाज और मोहम्मद ने पार्टी लाइन से हटकर मतदान किया। चंद्रहास पंडित ने कहा कि भाजपा एसडीपीआई के सिद्धांतों का पुरजोर विरोध करती है और उनके उद्देश्य को कोई समर्थन नहीं देती है। हमारी प्रतिबद्धता सत्ता की प्यास से प्रेरित नहीं है, बल्कि, यह सिद्धांत का मामला है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना गलत संदेश भेजती है।

पड़ताल में हमे इन्डियन एक्सप्रेस पर प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली। 12 अगस्त 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कन्नड़ जिला भाजपा अध्यक्ष सुदर्शन मूडबिद्री ने एसडीपीआई को समर्थन देने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित 13 सदस्यों में से फैयाज और मोहम्मद अध्यक्ष पद के दावेदार थे लेकिन बीजेपी ने सत्यराज को अपना उम्मीदवार चुना। भाजपा के फैसले से नाराज दोनों ने इस्माइल को वोट दिया। एसडीपीआई और बीजेपी दोनों को 11-11 वोट मिले। एसडीपीआई समर्थित उम्मीदवार टॉस से जीता।

निष्कर्ष: कर्नाटक के ग्राम पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा और एसडीपीआई ने गठबंधन नहीं किया था, न ही बीजेपी ने एसडीपीआई को समर्थन दिया था। असल में बीजेपी के दो सदस्यों मोहम्मद फैयाज और मोहम्मद ने पार्टी लाइन हटकर क्रोस वोटिंग की थी। बीजेपी ने अपने दो सदस्यों को निष्काषित कर दिया है।

 Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर
मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और
भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस
लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने
पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate:
FactMyths@unionbank 

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है,
जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर
+917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *