Breaking
25 Dec 2024, Wed

गुरुग्राम में किन्नर की हत्या बांग्लादेशी मुसलमानों ने नहीं की

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल कर दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के गुरुग्राम में बांग्लादेशी मुसलमानों ने एक किन्नर की हत्या कर दी और उसके शव को बालकॉनी से लटका दिया। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह मामला हत्या का नहीं, बल्कि आत्महत्या का है। घटना में किसी तरह का सांप्रदायिक एंगल भी नहीं है। 

सुदर्शन न्यूज के पत्रकार अभय प्रताप सिंह ने लिखा कि बांग्लादेशी मुस्लिमों ने किन्नर की हत्या कर लटका दिया किराए के मकान में रह रहे थे बांग्लादेशी तुम उन्हें शरण दोगे वो तुम्हें खत्म करेंगे गुरुग्राम के धर्मपुर का है मामला, जहां के लोगों का कहना है कि वहां कई अवैध रूप से बांग्लादेशी रह रहे हैं

बांग्लादेशी मुस्लिमों ने किन्नर की हत्या कर लटका दिया

किराए के मकान में रह रहे थे बांग्लादेशी

तुम उन्हें शरण दोगे वो तुम्हें खत्म करेंगे

गुरुग्राम के धर्मपुर का है मामला, जहां के लोगों का कहना है कि वहां कई अवैध रूप से बांग्लादेशी रह रहे हैं#NRC_लाओ_भारत_बचाओ pic.twitter.com/N9ZSlPv5B2

— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) July 4, 2023

सुदर्शन न्यूज के पत्रकार सागर कुमार ने
वीडियो ट्वीट कर लिखा कि गुरुग्राम गांव धर्मपुर सेक्टर 108 में एक मकान
में बांग्लादेशी मुसलमानो ने एक किन्नर की निर्मम तरीकें से हत्या कर
लटकाया।किराए के मकान में रह रहे सारे जिहादी किरायेदार फ़रार। गुरुग्राम
के इस गाँव के लोगों का कहना है। धर्मपुर गांव में कई अवैध रूप से
बांग्लादेसी रह रहे है।

इसी तरह का दावा अभिषेक गुप्ता, अभिषेक कुशवाहा, कुलदीप शर्मा, जितेन्द्र प्रताप सिंह, गोपाल गोस्वामी समेत कई यूजर्स ने किया है।  

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे गुरुग्राम पुलिस का ट्वीट मिला। पुलिस ने बताया है कि   सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज जिसमें बताया गया है कि धर्मपुरी सेक्टर-108 में बांग्लादेशी मुसलमान ने एक किन्नर की तालिबानी अंदाज में निर्मम हत्या करके लटकाया है। यह असत्य है। यह घटना 3 जुलाई 2023 की है जब थाना राजेंद्रा पार्क एरिया में रहने वाली प्रिया नामक किन्नर की सहेली ने पुलिस को सूचित किया था कि प्रिया ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इस पर थाना राजेंद्र पार्क द्वारा 174 CrPC की कार्रवाई की गई है। हत्या करने की बात असत्य है।

यह घटना 3 जुलाई 2023 की है जब थाना राजेंद्रा पार्क एरिया में रहने वाली प्रिया नामक किन्नर की सहेली ने पुलिस को सूचित किया था कि प्रिया ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इस पर थाना राजेंद्र पार्क द्वारा 174 CrPC की कार्रवाई की गई है। हत्या करने की बात असत्य है।

— Gurugram Police (@gurgaonpolice) July 5, 2023

इसके बाद हमने राजेंद्र पार्क पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। इंस्पेक्टर पंकज ने हमे बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो प्रिया किन्नर का ही है। यह मामला आत्महत्या का है, प्रिया बीमारी से परेशान थी। इसीलिए उसने आत्महत्या की।  

निष्कर्ष: प्रिया किन्नर की बांग्लादेशी मुसलमानों ने हत्या नहीं की, वीडियो गलत दावे के साथ वायरल है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर
मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और
भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस
लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने
पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate:
FactMyths@unionbank 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *