Breaking
26 Dec 2024, Thu

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर बायो से ‘बीजेपी’ हटाने के दावे का सच जानिए

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में चुनाव है। इस बीच दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा छोड़ सकते हैं। सोशल में लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि उन्होंने बायो से ‘बीजेपी’ हटा दिया है।  

एमपी यूथ कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उसूलों पर आंच फिर आ रही है: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया ट्विटर से भाजपा का नाम…!

उसूलों पर आंच फिर आ रही है :

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया ट्विटर से भाजपा का नाम …! pic.twitter.com/anJxulQ5GY

— MP Youth Congress (@IYCMadhya) May 20, 2023

कांग्रेस नेता अमन शुक्ला ने ट्वीट कर लिखा कि उसूलों पर आंच फिर आ रही है :आंच कहे या आग लगी हुई है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया ट्विटर से भाजपा का नाम …! टाइगर जिंदा है या नहीं, मध्य प्रदेश में टाइगर की स्थिति बहुत खराब है। इसी तरह का दावा कांग्रेस नेता वसीम खान, अर्चना चौबे ने किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने ज्योतिरादित्य सिंधिया की ट्विटर प्रोफाइल के बायो को देखा। सिंधिया ने अपने बायो में लिखा है, “Union Minister for Civil Aviation & Steel, Govt. of India. Public servant & cricket enthusiast”. (अनुवाद: केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री, भारत सरकार. लोक सेवक और क्रिकेट प्रेमी) ज्योतिरादित्य सिंधिया की बायो से यह स्पष्ट है कि फिलहाल यहाँ ‘बीजेपी’ नहीं लिखा है।

इसके बाद हमने Wayback Machine का इस्तेमाल किया। यहां यूज़र्स किसी लिंक को सेव करने की रिक्वेस्ट कर ही सकते हैं, इसके अलावा Wayback Machine अलग-अलग समय पर ऑटोमेटिकली स्क्रीनशॉट लेती रहती है।

13 जुलाई 2021

 पड़ताल में हमने पाया कि सिंधिया का ट्विटर बायो जुलाई 2021 में वैसा ही था, जैसा अभी है। तब भी उनके बायो में ‘बीजेपी’ नहीं लिखा था। 21 मई 2022 को भी यही बायो था।

21 मई 2022

हमने फरवरी 2023 का आर्काइव भी चेक किया तो पता चला कि तब भी सिंधिया ‘बीजेपी’ नहीं लिखा था।

13 फरवरी 2023

निष्कर्ष: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो में कभी बीजेपी लिखा ही नहीं है। उनकी ट्विटर प्रोफाइल की बायो के आधार पर बीजेपी छोड़ने की आशंका वाली खबर भ्रामक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *