सोशल मीडिया में एक वायरल वीडियो में ट्रेन की दो बोगियों को जोड़ने वाली कपलिंग पर बैठकर एक महिला यात्रा कर रही है। इस वीडियो को भारत बताया जा रहा है, वीडियो को शेयर करते हुए लोग रेल मंत्रालय, रेल मंत्री को टैग करते हुए सवाल पूछ रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो भारत का नहीं है।
डॉ. राजेश ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि इस महीला के पास पैसा नही था ट्रेन का टिकट लेने के लिए और गोदी मीडिया अनपढ़ इंसान का डंका बजा रही है लानत है
इस महीला के पास पैसा नही था ट्रेन का टिकट लेने के लिए और गोदी मीडिया
👉🎅 अनपढ़ इंसान का डंका बजा रही है
लानत है#DARYS pic.twitter.com/M6ugbBD4bC— Dr.Rajesh Songara National President&Founder DARYS (@RajeshSongara5) June 25, 2023
राबिया ने लिखा कि नरेंद्र मोदी’ ने अपने भाषण में कहा था कि 👇 “आज हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में सफ़र कर सकता है।” मगर इस महिला के पास टिकट के पैसे न होने की वजह से ये महिला अपने मासूम बच्चे के साथ ट्रेन डिब्बे के कपलिंग पर यात्रा करने को मजबूर है ! #विश्व_गुरु भारत का दृश्य
नरेंद्र मोदी’ ने अपने भाषण में कहा था कि
👇
“आज हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में सफ़र कर सकता है।”मगर इस महिला के पास टिकट के पैसे न होने की वजह से ये महिला अपने मासूम बच्चे के साथ ट्रेन डिब्बे के कपलिंग पर यात्रा करने को मजबूर है !#विश्व_गुरु भारत का दृश्य 👇 pic.twitter.com/xhGE0Q0xJS
— Rabia Bala Hatun (@Ozge_Torer___) June 26, 2023
निरंकार सिंह ने लिखा कि देख कर ही कलेजा कांप उठता है। जब एक महिला नन्हे से बच्चे को लेकर ट्रेन में इस तरह खतरनाक तरीके से यात्रा करती है। वायरल वीडियो में बताया गया है। कि इस महिला के पास टिकट के पैसे नहीं थे।
इसके अलावा इस वीडियो को एक हैंडल ‘मुंबई मेरी जान‘, शाहिबे आलम, रतन लाल यादव, बाबू पंजाब, पवन भारद्वाज, जेबा खान ने शेयर किया है।
क्या है हकीकत? हमने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में अलग-अलग कर यांडेक्स नामक सर्च इंजन पर रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च रिजल्ट्स में हमे यही वीडियो बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम अलो के यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वीडियो सितम्बर, 2016 को अपलोड किया गया था।
पड़ताल में हमने देखा कि बांग्लादेशी ट्रेनों पर पीले रंग की लाइनें वीडियो में दिख रही बोगियों पर बनी लाइनों से मेल खाती हैं। वायरल वीडियो के एक फ्रेम और बांग्लादेश की ट्रेन की तस्वीर से तुलना से आप नीचे देख सकते हैं।
निष्कर्ष: यह वीडियो भारत का नहीं, पाकिस्तान का है।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर
मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और
भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस
लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने
पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate:
FactMyths@unionbank