Breaking
26 Dec 2024, Thu

ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट करने का दावा गलत है

सोशल मीडिया में वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।  

कांग्रेस नेता श्रीनिवासन बीबी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि 75 सालों में पहली बार…. New India में Train Start करने की Ninja Technique… Thank You Modi ji.

75 सालों में पहली बार….

New India में Train Start करने की Ninja Technique… Thank You Modi ji. pic.twitter.com/m7moTWdhpi

— Srinivas BV (@srinivasiyc) July 10, 2023

सपा नेता ब्रजेन्द्र सिंह ने लिखा कि देशवासियों को बुलेट ट्रेन का सपना दिखाने वाले सही तरीक़े से ट्रेन नहीं चला पा रहे हैं… हमने सरकारी बस, ट्रक और एम्बुलेंस को धक्का देते हुए देखा था लेकिन भाजपा ने रेलवे व्यवस्था को इतना चरमरा दिया है कि रेल को भी धक्का मारते हुए देखा जा रहा हैं.. कांग्रेस नेता फुजैल अहमद ने लिखा कि वाह रे अच्छे दिन, वाह रे अमृत काल….अब ट्रेन को धक्का लगाकर चलाने पे हुए मजबूर रात्री और जवान! ट्रेन नहीं चली तो जवानों ने लगा दिया धक्का और कर दिया स्टार्ट, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल!  

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने लिखा कि BJP ने 9 साल में जो किया , उसकी तारीफ नहीं करोगे ? कांग्रेस नेता शमीम खान ने लिखा कि ट्रेन नहीं चली तो जवानों ने लगा दिया धक्का और कर दिया स्टार्ट 70 साल में पहली बार आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद!!हमारा देश विश्व गुरु की ओर बढ़ता हुआ। कविश अजीज ने लिखा कि ट्रेन नही स्टार्ट हुई तो जवानों ने धक्का लगा कर ट्रेन स्टार्ट करा दिया 

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे दक्षिण मध्य रेलवे का ट्वीट मिला। रेलवे ने वायरल वीडियो कोके सम्बन्ध में कहा कि कहा है, ‘यह वीडियो 7 जुलाई, 2023 को ट्रेन नंबर 12703 में आग लगने की घटना से संबंधित है। वीडियो ट्रेन में लगी आग को और अधिक फैलने से रोकने के लिए रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस द्वारा पीछे के डिब्बों को अलग करने का है। इमरजेंसी को देखते हुए इंजन से मदद की प्रतीक्षा किए बिना ही डिब्बों को अलग करने के लिए यह प्रयास किया गया था।’

Clarification:

This relates to Tr No 12703 (HWH-SC) fire incident on 07.07.23

The video is about conscious decision by Rly Personnel & Local Police to detach the rear coaches to avoid further spread of fire.

It was an emergency action taken without waiting for help from engine https://t.co/vvH3FAWgDP

— South Central Railway (@SCRailwayIndia) July 10, 2023

इसके बाद हमे इस घटना से सम्बंधित दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दो दिन पहले पश्चिम बंगाल के हावड़ा से तेलंगाना के सिकंदराबाद के लिए रवाना हुई फलकनुमा एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लग गई है। जिसके कारण ट्रेन को हैदराबाद से लगभग 45 किलोमीटर दूर बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच रोक दिया गया।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में दक्षिण मध्य रेलवे के CPRO सीएच राकेश के हवाले से बताया गया है कि ट्रेन में 18 डिब्बे थे। आग तीन बोगियों S4, S5 और S6 में लगी थी। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से सम्बंधित तस्वीर भी मौजूद है जिसमे सुरक्षाकर्मी बोगियों को धक्का देकर अलग करते हुए नजर आ रहे हैं।  

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट न करने का दावा पूरी तरह गलत है। असल में फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गयी थी, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने आग को फैलने से रोकने के लिए अन्य बोगियों को धक्का देकर अलग किया था।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर
मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और
भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस
लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने
पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate:
FactMyths@unionbank 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *