हरियाणा के मेवात-नूंह में सांप्रदायिक तनाव में अब तक छह लोगों की जान चली जाने के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं। हिंसा में बिट्टू गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन के अध्यक्ष बिट्टू बजरंग का नाम चर्चा में हैं वहीं सोशल मीडिया में भी बिट्टू का एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में बिट्टू रोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बिट्टू कहते हैं कि मुझे जेल कर दो, गोली मार दो, परेशान मत करो… यह पाकिस्तान, बांग्लादेश नहीं है। वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि नूंह हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तारी के डर से उनके हाथ-पांव फूल गए और वो रोने लगे। हालंकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो पुराना है।
पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि ये है,बिट्टू बजरंगी,दंगाई। पहला वीडियो: मेवात का जीजा बनकर जा रहा था,हिंदू राष्ट्र बनाने चला था। दूसरा वीडियो: अब FIR दर्ज हो गई तो फूट फूट कर बच्चे की तरह रो रहा है,सारी हवा निकल गई। ये उपद्रवी लोग,पुलिस के बल पर ही शेर हैं; पुलिस हटते ही,चूहे बन जाते हैं।
ये है,बिट्टू बजरंगी,दंगाई।
पहला वीडियो:
मेवात का जीजा बनकर जा रहा था,हिंदू राष्ट्र बनाने चला था।दूसरा वीडियो:
पुलिस का एक फोन आने पर फूट फूट कर बच्चे की तरह रोया,सारी हवा निकल गई।ये उपद्रवी लोग,पुलिस के बल पर ही शेर हैं; पुलिस हटते ही,चूहे बन जाते हैं। pic.twitter.com/UnQX6NOSbn
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) August 3, 2023
अक्सर फेक न्यूज फैलाने वाली सदफ आफरीन ने लिखा कि बिटटू बजरंगी रैली मे जाने से पहले लोगों को खूब उकसा रहा था, अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था! जब कार्रवाई होने की बात चली तो बिलबिला रहा है!
बिटटू बजरंगी रैली मे जाने से पहले लोगों को खूब उकसा रहा था, अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था!
जब कार्रवाई होने की बात चली तो बिलबिला रहा है! pic.twitter.com/beppVgt1R4
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) August 3, 2023
वसीउद्दीन सिद्दकी ने लिखा कि ये बिट्टू बजरंगी भाईजान है मोनू मानेसर के साथी हैं मगर पुलिस की गिरफ्तारी से पहले रो रो कर अपील कर रहें हैं !!
ये बिट्टू बजरंगी भाईजान है मोनू मानेसर के साथी हैं मगर पुलिस की गिरफ्तारी से पहले रो रो कर अपील कर रहें हैं !! pic.twitter.com/6fPVYw6qVl
— Wasiuddin Siddiqui (@WasiuddinSiddi1) August 2, 2023
इसके अलावा आबिद शेख ने लिखा कि ये #बिट्टू_बजरंगी है! जो यात्रा से पहले वीडियो बनाकर मेवात के लोगों को उकसाने का काम कर रहा था। खुद को मेवातियों का दामाद बोल रहा था, फूल माला लेकर तैयार रहने के लिए बोल रहा था। बिट्टू बजरंगी शेर है के नारे लगवा रहा था। अब जब गिरफ्तारी की बारी है तो कुत्ते की तरह रो रहा है। एक इस्लामिस्ट हैंडल तरुन्नुम बानों
ने लिखा कि _हरियाणा मे दं’गे करवाने से पहले बिट्टू बजरंगी _हरियाणा मे
दं’गे करवाने के बाद बिट्टू बजरंगी अले अले, ये तो मेवात के जीजा बन के गये
थे I कह रहे थे मालाएँ तैयार रखना, बिट्टू बजरंगी आ रहा है देखना ये है
@police_haryana दं’गे के मुख्य आरोपी इस आ’तंकी को कब गिरफ्तार करेगी ?
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे यह वीडियो गुरुचरण सिंह के फेसबुक पेज पर मिला, इस वीडियो को 16 अप्रैल, 2022 को पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ लिखा है कि दहाड़ें मार रोये फरीदाबाद के हिन्दू नेता बिट्टू बजरंगी, बोले जबसे रैली की है तबसे बहुत परेशान किया जा रहा है, ये बांग्लादेश, पाकिस्तान नहीं भारत है
इसके बाद हमे वायरल वीडियो से सम्बंधित एक दूसरा वीडियो फरीदाबाद न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वीडियो 13 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया है। इस वीडियो में एक पत्रकार सवाल पूछते हुए कहता है कि बिट्टू का एक वीडियो रोते हुए वायरल है, इसमें वो कहते हैं कि भले ही मुझ फांसी पर चढ़ा दो, धर्म के लिए काम करता रहूँगा.. यह भारत है, पाकिस्तान-बांग्लादेश नहीं है।
जवाब में बिट्टू बजरंगी कहते हैं कि 10 अप्रैल को मैंने हिंदू भगवा रैली निकाली थी। रैली निकालने के बाद से मुझे मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है, पुलिस वाले मेरे घर आ रहे हैं। मुझे बैठा कर डीसीपी के यहां ले जा रहे हैं और मेरे से उलटे-सीधे सवाल करते हैं कि आपने रैली क्यों निकाली। उन्होंने आगे जानकारी दी कि उनके संगठन ने बिना पुलिस की इजाजत के ये रैली निकाली थी, जिसमें कुछ लोगों ने तलवारें निकाल ली थीं।
इसके बाद हमने फरीदाबाद न्यूज के पत्रकार धर्मेन्द्र प्रताप सिंह से सम्पर्क किया। धर्मेन्द्र ने बताया कि बिट्टू बजरंगी का रोते हुए वीडियो एक साल पुराना है, उन्होंने रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली थी। इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद ही उन्होंने अपना रोते हुए वीडियो जारी किया था।
निष्कर्ष: बिट्टू बजरंगी का रोते हुए वायरल वीडियो से नूंह हिंसा कोई सम्बन्ध नहीं है, यह वीडियो एक साल पुराना है।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर
मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और
भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस
लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने
पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate:
FactMyths@unionbank