हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद सांप्रदायिक तनाव के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो चर्चा में है। इस वीडियो में एक शख्स नूंह हिंसा के लिए गौरक्षक बिट्टू बजरंगी को दोषी बता रहा है। वीडियो में यह शख्स दावा कर रहा है कि वो पिछले 10 वर्षो से बीजेपी में है, सोशल मीडिया में भी लोग इस शख्स को बीजेपी से जोड़ रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा भ्रामक है।
वसीम अकरम त्यागी ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि नूह हिंसा पर भाजपा के कार्यकर्ता खुद बता रहे हैं कि इस हिंसा में कौन शामिल है। लेकिन सीएम खट्टर सरकार का बुलडोज़र उन दंगाईयों पर नहीं चलेगा जिनके नाम खुद भाजपा कार्यकर्ता ने बताए हैं।
नूह हिंसा पर भाजपा के कार्यकर्ता खुद बता रहे हैं कि इस हिंसा में कौन शामिल है। लेकिन @mlkhattar सरकार का बुलडोज़र उन दंगाईयों पर नहीं चलेगा जिनके नाम खुद भाजपा कार्यकर्ता ने बताए हैं। pic.twitter.com/vgx85eJJ1Q
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) August 9, 2023
मीर फैजल ने लिखा कि एक भाजपा कार्यकर्ता ने खुलासा किया कि कैसे दो हिंदुत्व चरमपंथियों अशोक बाबा और बिट्टू बजरंगी ने हरियाणा हिंसा की योजना बनाई थी।
A BJP worker revealed how Ashok Baba and Bittu Bajrangi, two Hindutva extremists, planned the Haryana violence. pic.twitter.com/IgPNX8fs8W
— Meer Faisal (@meerfaisal01) August 9, 2023
सदफ आफरीन ने लिखा कि नूह हिंसा पर बीजेपी कार्यकर्ता कर बड़ा खुलासा– “नूह मे जो हिंसा हुई उसका मुख्य साजिश कर्ता बिट्टू बजरंगी है! उसने फरीदाबाद मे भी दंगा कराने का प्रयास किया था! वहां उसको हमने सफल नही होने दिया! दंगे कराने के लिए बिट्टू बजरंगी ने 3 महीने पहले से तलवार बांटे थे, मेरे पास सारे सबूत मौजूद है! मेवात के मुस्लिम व हिंदु समुदाय के लोग हमेशा से मिलझुल कर रहते थे! और जो 6 लोगों की हत्या हुई है हिंसा के दौरान, उसमे सीधे सीधे दोषी बिट्टू बजरंगी है!” मतलब ये दंगे हुए नही थे, करवाए गए थे! अब इतने बड़े खुलासे के बाद भी बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार होगा या नही??
नूह हिंसा पर बीजेपी कार्यकर्ता कर बड़ा खुलासा–
“नूह मे जो हिंसा हुई उसका मुख्य साजिश कर्ता बिट्टू बजरंगी है!
उसने फरीदाबाद मे भी दंगा कराने का प्रयास किया था!
वहां उसको हमने सफल नही होने दिया!दंगे कराने के लिए बिट्टू बजरंगी ने 3 महीने पहले से तलवार बांटे थे, मेरे पास सारे… pic.twitter.com/iNaJxiy1DZ
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) August 9, 2023
भारत और हिंदू समुदाय के प्रति दुष्प्रचार में शामिल हैंडल @HateDetectors ने लिखा कि एक सक्रिय भाजपा सदस्य ने मेवात-नूंह में हुई हिंसा का खुलासा करते हुए बताया कि दंगों की साजिश तीन महीने पहले ही रची गई थी। उन्होंने इस घटना में हिंदुत्व समूह बजरंगदल के नेता बिट्टू बजरंगी को भी शामिल बताया।
इसके अलावा इस वीडियो को इस्लामिष्ट हैंडल नरगिस बानो, अशरफ हुसैन, IND Story’s, मोहम्मद हुसैन वामपंथी अमरीश मिसरा ने भी शेयर किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में वायरल वीडियो का पूरा हिस्सा SHAMS 7 NEWS नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो में इस शख्स ने अपना नाम पप्पू कुरैशी बताया है। इसी वीडियो में 14:25 मिनट पर पप्पू कुरैशी ने अपने गले में बीजेपी का झंडा थामे एक तस्वीर भी दिखाई, उन्होंने कहा कि मै बीते 10 वर्षो से बीजेपी का कार्यकर्त्ता हूँ।
इसके बाद हमे उनका नाम गूगल पर सर्च किया तो ‘फरीदाबाद न्यूज’ के फेसबुक पेज पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो में पप्पू कुरैशी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को 1 मई 2019 को अपलोड किया गया है। वीडियो के साथ लिखा, ‘कांग्रेसी नेता पप्पू इकराम कुरैशी ने फरीदाबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के स्वागत का किया पूरा इंतजाम लेकिन कार्यक्रम में नहीं आए अवतार भड़ाना… खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं पप्पू कुरैशी…. अब कर रहे मोदी को समर्थन देने का विचार… कांग्रेस पार्टी को को लग सकता है करारा झटका.।।’फरीदाबाद न्यूज के इस वीडियो में बताया गया है कि कांग्रेस नेता पप्पू कुरैशी ने अपनी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के लिए स्वागत कार्यक्रम रखा था लेकिन वो इस कार्यक्रम में नहीं आए।
पप्पू कुरैशी ने कहा, ‘अवतार सिंह भड़ाना के लिए हमने एक कार्यक्रम रखा था, उन्होंने हमे 30 अप्रैल 2019 की शाम के लिए समय दिया था। हम अपने प्रत्याशी के स्वागत के लिए तैयार थे, हमारा 4 से 5 हजार लोगों का प्रोग्राम था। लेकिन अवतार सिंह भड़ाना नहीं आए। हमारी कम्युनिटी, समाज के साथ मजाक कर रहे हैं। हम तो तहे दिल से लगे हुए हैं, राहुल-सोनिया गाँधी को देख रहे हैं। हमारे बाप-दादा कांग्रेसी रहे हैं।…… हमे सम्मान चाहिए, इज्जत चाहिए। हमे अपनी कौम-बिरादरी को इज्जत नहीं मिलती तो हम अगला कदम उठा सकते हैं।…. अगर हमे सम्मान नहीं मिलता है तो हम मोदी जी का दामन थाम लेंगे।’ इसी वीडियो में कांग्रेस पार्टी का लेटरपैड भी नजर आ रहा है, जिसमे पप्पू कुरैशी को अल्पसंख्यक विभाग फरीदाबाद का चेयरमैन बताया गया है।
हमे फरीदाबाद न्यूज के ही यूट्यूब चैनल पर एक और वीडियो मिला। यह वीडियो 2 मई 2019 को अपलोड किया गया है। इस वीडियो में बीजेपी सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने पप्पू कुरैशी और उनके साथियों को अपनी पार्टी में शामिल कराया।
फरीदाबाद न्यूज के फेसबुक पेज पर हमे एक और वीडियो मिला, इस वीडियो को 10 मई 2019 को अपलोड किया गया है। बीजेपी से जुड़ने के बाद पप्पू बता रहे हैं कि वो बीजेपी से दिल से जुड़े हैं, मुसलमान बिका हुआ नहीं है।
पड़ताल में आगे हमने पप्पू कुरैशी की फेसबुक प्रोफाइल को खंगाला तो 29 जुलाई 2023 का एक लाइव प्रसारित किया गया वीडियो मिला। इस वीडियो में पप्पू कुरैशी ने कहा, ‘मै फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा का कांग्रेस का वोटर और समर्थक हूँ लेकिन हमने कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को विधानसभा में नहीं देखा। सड़क टूटी हो, हादसे हों, कहीं भी कुछ होता हो इन्हें कोई टेंशन नहीं है…….।’
BJP worker?
अभी 10 दिन पहले ही तो खुद को कांग्रेस समर्थक-वोटर बताया है पप्पू इकराम कुरैशी ने। https://t.co/qlX7XMvTEc pic.twitter.com/VIhY0QP2gn
— Vishal Maheshwari (@VMaheshwari40) August 9, 2023
पड़ताल में हमने फरीदाबाद न्यूज के पत्रकार धर्मेन्द्र प्रताप सिंह से सम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना से नाराज होकर पप्पू ने बीजेपी ज्वाइन की थी। लेकिन वो बीजेपी में सक्रीय नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि पप्पू कुरैशी और बिट्टू बजरंगी में पुरानी रंजिश चल रही है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ बयान देते हैं, केस भी दर्ज करवाए गए हैं।
इसके बाद हमे फरीदाबाद न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 12 मई 2023 का एक वीडियो मिला। इस वीडियो से दोनों पक्षों के बीच पुराने विवाद होने की पुष्टि होती है। वीडियो ‘पप्पू कुरैशी के खिलाफ सारन थाने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता’ में बताया गया है कि पप्पू कुरैशी ने बजरंग दलों के खिलाफ एक शिकायत दी जिसमे कहा गया कि हमने रेहड़ी पलट दी, गरीबों को परेशान किया है।
बजरंग दल के सदस्य वीडियो में पप्पू कुरैशी और उसके भाई भूरा कुरैशी को दलाल और हफ्ता वसूली करने वाला बता रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि पप्पू कुरैशी ने हमारे बिट्टू बजरंगी को भगवा चोला पहनकर मांस खाने वाला बताया है।
हमे फरीदाबाद न्यूज पर 3 मई 2023 का एक और वीडियो मिला। इस वीडियो के मुताबिक पप्पू कुरैशी के भाई भूरा कुरैशी और उसके साथियों ने डबुआ कॉलोनी में एक परिवार पर हमला किया था।
पड़ताल में हमने गौरक्षक बिट्टू बजरंगी से सम्पर्क किया। बिट्टू ने हमे बताया कि उसका पप्पू कुरैशी और उसके भाई भूरा कुरैशी से विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी ओर से 2-3 मुकदमे भी दर्ज करवाए गए हैं। बिट्टू ने बताया कि हाल ही में भूरा कुरैशी ने डबुआ कॉलोनी में एक परिवार से मारपीट भी की थी जिसमे मैंने उस परिवार की मदद की थी। इसीलिए वो हमसे रंजिश रखता है। हमने जब उनसे पप्पू से दोस्ती के सम्बन्ध में पूछा तो बिट्टू ने जवाब दिया कि पप्पू न कभी मेरा दोस्त था, न कभी हो सकता है।
आखिर में हमने फरीदाबाद बीजेपी जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा से सम्पर्क किया। हमने उनसे पप्पू कुरैशी के सम्बन्ध में पूछा तो उन्होंने बताया कि पप्पू पार्टी में न सक्रिय कार्यकर्त्ता है, न ही किसी पद पर है। किसी संगठन के किसी कार्यक्रम में नहीं देखा गया है। चुनाव के समय लोग राजनैतिक दलों में इधर-उधर होते हैं लेकिन सिर्फ पटका पहना देने से कोई बीजेपी का सदस्य नहीं बनता है। अगर पप्पू कुरैशी बीजेपी के नाम का इस्तेमाल कर रहा है तो हम एक्शन लेंगे।
पड़ताल में यह भी सामने आया कि ऑल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर ने पप्पू कुरैशी का एक वीडियो शेयर करते हुए उसे बीजेपी का नेता साबित करने की कोशिश की है हालाँकि यह वीडियो 2019 का है।
Fact Check? pic.twitter.com/ZYuBCYmiDd
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) August 9, 2023
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि पप्पू कुरैशी 10 वर्षों से बीजेपी के सदस्य नहीं हैं, उन्होंने मई 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी थी। इसके बाद वो बीजेपी में शामिल जरुर हुए लेकिन यहाँ उनकी कोई गतिविधि नहीं हैं। 10 दिन पहले यानि 29 जुलाई को उन्होंने फेसबुक लाइव में खुद को कांग्रेस का समर्थक-वोटर बताया था वहीं अब वो खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बता रहे हैं। साथ ही उनकी बिट्टू बजरंगी से पुरानी रंजिश भी है।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)