पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जर्मनी समेत तीन देशों की विदेश यात्रा की। इस दौरान उन्होंने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्ज से बर्लिन में मुलाकात की थी। अब सोशल मीडिया पर इन दोनों राष्ट्राध्यक्षों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों नेताओं के पीछे मौजूद दीवार पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर भी नजर आ रही है। जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि जर्मनी के चांसलर के ऑफिस में नेहरू की तस्वीर लगी हुई है हालाँकि पड़ताल में यह तस्वीर फेक निकली, जिसे एडिट कर लगाया गया है।
बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस के अकाउंट से लिखा गया कि जर्मन चांसलर और हमारे प्रधानमंत्री के बीच नेहरु जी की फोटो, हे राम! अब क्या होगा? आपने नेहरु जी को मिटाने की कोशिश तो बहुत की पर भारत के चाचा नेहरु को मिटाना आसान कहाँ है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अकाउंट इस इस तस्वीर को साझा करते हुए
लिखा गया है कि यह होता है सम्मान पूरे विश्व में नेहरू और गांधी जी का
सम्मान है तभी तो साहब जहां भी जाते हैं नेहरू जी बीच में आ ही जाते है।
एक यूजर नागेश पाण्डेय ने लिखा है कि देख लो अंधभक्तों, जर्मनी में भी पंडित जवाहरलाल नेहरू जी छाए हुए हैं। एकता और अखंडता की बेमिसाल पहचान से आज भी देश को ताकत और समृद्धिशाली गौरव भारत बनाता है। मेरा भारत महान है।
एक दूसरे यूजर तन्मय ओझा ने लिखा है कि नेहरू को कहां कहां मिटाओगे, जर्मन
चांसलर और मोदी बर्लिन में जिस हॉल में मिले थे, उस हॉल में नेहरू पहले से
ही मौजूद हैं। जर्मनी ने मोदी को संदेश दे दिया।
क्या है हकीकत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मई को जर्मनी पहुंचे थे, जहां उनकी बातचीत जर्मनी के नए चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल से इस बातचीत की तस्वीरों को साझा किया गया है। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर वह भी है, जिसमें वह एक कमरे में चांसलर शोल्ज के साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं और पीछे मौजूद दीवार पर एक कलाकृति नजर आ रही है। यही वह तस्वीर है, जिसे एडिट कर इसमें नेहरू की तस्वीर को जोड़ दिया गया है।
I had wide-ranging discussions with Chancellor Scholz. Today’s talks covered trade, commerce, innovation, culture and people-to-people linkages. India and Germany are working together on several subjects. This partnership will benefit our entire planet. @Bundeskanzler pic.twitter.com/bNQWtESzmv
— Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2022
वियॉन के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर दो मई को अपलोड किए गए वीडियो बुलेटिन में भी इस मुलाकात के दृश्यों को देखा जा सकता है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता कि जर्मन चांसलर के पीछे मौजूद दीवार पर नेहरू की नहीं बल्कि एक कलाकृति लगी हुई है।
निष्कर्ष: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर के बीच मुलाकात की यह तस्वीर एडिटेड है। मूल तस्वीर में दीवार पर एक कलाकृति नजर आ रही है और एडिट कर इसमें नेहरू की तस्वीर को जोड़ दिया गया है।