Breaking
25 Dec 2024, Wed

पीएम मोदी के भाषण के दौरान नितिन गडकरी द्वारा ताली न बजाने का दावा गलत है

संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उनके भाषण पर तालियां नहीं बजाई। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि वीडियो को एडिट कर शेयर किया गया है।  

एक पत्रकार अहमद खबीर ने ट्वीट कर लिखा है कि नितिन गडकरी ने मोदी के घटिया नाटक पर ताली नहीं बजाई। 38 सेकेंड्स की इस वीडियो में पीएम कहते हैं कि मोदी पर भरोसा अखबार की सुर्ख़ियों से पैदा नही हुआ है, मोदी पर भरोसा टीवी पर चमकते चेहरों से नहीं हुआ है। जीवन खपा दिया है। पल पल खपा दिया है। देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए खपा दिया है।

Nitin Gadkari didn’t Clap at Modi’s cheap theatrics..
pic.twitter.com/PtxPlqnH5l

— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) February 9, 2023

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि चाटुकार बजाते रहे ताली,श्री नितिन गड़करी बैठे रहे ख़ाली।

चाटुकार बजाते रहे ताली,श्री नितिन गड़करी बैठे रहे ख़ाली। pic.twitter.com/EriISYJyl3

— I.P. Singh (@IPSinghSp) February 10, 2023

क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने पीएम मोदी के संबोधन के कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमें पूरा वीडियो संसद टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला। वीडियो को 8 फरवरी 2023 को शेयर किया गया है।

इस वीडियो में 53 मिनट 54 सेकेंड से वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है। पीएम मोदी कहते हैं, “मोदी पर भरोसा अखबार की सुर्खियों से पैदा नहीं हुआ है………….।” पीएम मोदी के इतना बोलते ही सभी लोग संसद में मोदी-मोदी के नारे लगाने लगते हैं और तालियां बजाने लगते हैं। इस वीडियो में नितिन गडकरी भी तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं, फिर वो थोड़ी देर बाद वो रुक जाते हैं। तभी कैमरा उनकी तरफ से हटने लगता है, इसी बीच वो फिर से तालियां बजाना शुरू कर देते हैं।

140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। pic.twitter.com/w06tMogWuf

— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2023

पड़ताल के दौरान वायरल स्पीच का एक वीडियो पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी अपलोड हुआ मिला। वीडियो को 8 फरवरी 2023 को शेयर किया गया है। वीडियो में 3 मिनट से देखा जा सकता है कि पीएम मोदी भाषण देते हैं इसके बाद नितिन गडकरी सहित सभी लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने के बाद तालियां बजाते हैं।

निष्कर्ष: नितिन गडकरी के वीडियो को एडिट कर शेयर किया गया है। नितिन गडकरी ने पीएम मोदी के भाषण के दौरान तालियां बजाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *