Breaking
25 Dec 2024, Wed

फिलिस्तीनी बच्चों पर इजरायल ने गिराया बम? वायरल वीडियो सूडान का है

इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध का बुधवार को 19वां दिन है। बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने इजरायल पर हमला किया था। जिसके बाद से ही इजरायल की सेना हमास के हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि फिलिस्तीनी बच्चों के ऊपर इजरायल ने बम गिरा दिया है। इस वीडियो में आसमान से बम को एक टैंकर के पास इकट्ठा हुए लोगों के बीच गिरते देखा जा सकता है।

इमरान ने लिखा, ‘नेतन्याहू बिना मूंछ वाले हिटलर हैं, मैं इस वीडियो को देखकर निंदा व्यक्त करता हूं। जो इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों के नरसंहार को पसंद कर रहा है और इजरायल के बारे में आंसू बहाता है और फिलिस्तीन पर नरसंहार या फिलिस्तीनियों के नरसंहार का समर्थन करता है। उन्हें शर्म आनी चाहिए और मैं उस गठबंधन देश की भी निंदा करता हूं जो फ़िलिस्तीन को आज़ाद करने का समर्थन करते हैं और उनके नरसंहार को चुपचाप देख रहे हैं, खासकर @KSAmofaEN और @PMOIndia’

Netanyahu is a Hitler without moustache,
I express condemnation then by watching this video. Who is liking the massacre by Israel of PALESTINIANS and sheds tears about israel and supports the massacre on Palestine or genocide of PALESTINIANS. Shame on them and also I condemn the… pic.twitter.com/w5t87TziPM

— 🇮🇳 Eemran Jêë 🇮🇳 (@EEMRANASMI) October 21, 2023

नवाब ने लिखा, ‘भूख और प्यास से तड़प रहे पेलेस्टाइन, गाज़ा के बच्चे जब पानी पीने के लिए पानी की टंकी के पास पहुंचे तो, जालिम कातिल इजरायल आतंकवादी यो ने ऊपर से बम गिरा दिया और कइयों की जान चली गई कई जल गए!  क्या लाचारी है जो दुनिया यह सब देख रही है और देखकर आंख बंद कर लेती है??’

भूख और प्यास से तड़प रहे पेलेस्टाइन, गाज़ा के बच्चे जब पानी पीने के लिए पानी की टंकी के पास पहुंचे तो, जालिम कातिल इजरायल आतंकवादी यो ने ऊपर से बम गिरा दिया और कइयों की जान चली गई कई जल गए!

क्या लाचारी है जो दुनिया यह सब देख रही है और देखकर आंख बंद कर लेती है?? pic.twitter.com/cmADW9ofHt

— نواب رضا زیدی (@nawabraza03) October 23, 2023

काशिफ अर्श्लान ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जब मासूम फिलिस्तिनी बच्चे खेल रहे थे उनपर बम गिराया था आतंकी इजराइल ने, और इसका वीडियो बना कर ये बताया भी था के हम ज़ालिम हैँ आतंकी हैँ मगर सब इजराइल को ही विक्टिम मानते रहे।’

इसके अलावा इसी दावे के साथ वीडियो को सागर, UAE की प्रिंसेज हेंड बिंत-ए- फैसल अल कासिम, जुल्फीकार ने भी शेयर किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वीडियो के की-फ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें Al Jazeera – Sudan के फेसबुक पेज पर मिला। कैप्शन में बताया गया है कि सूडानी सेना ने रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के एक ईंधन टैंकर पर बमबारी की।

सूडान न्यूज नाम के एक एक्स हैंडल ने 12 अक्टूबर 2023 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि आरएसएफ के जवान अपनी मोटरसाइकिल के लिए ईंधन भर रहे थे जब उन पर सूडान आर्मी ने हमला किया।

مسيرة للجيش تستهدف مجموعة من مرتزقة مليشيا الدعم السريع، تجمعوا بغرض تزويد دراجاتهم النارية بالوقود.#السودان pic.twitter.com/KXOHm4GT0t

— Sudan News (@Sudan_tweet) October 12, 2023

दरअसल सूडान में पिछले काफी समय से आर्मी और अर्धसैनिक बल ‘आरएसएफ’ के बीच संघर्ष चल रहा है। विवाद सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल ‘आरएसएफ’ के विलय को लेकर है। ‘आरएसएफ’ और सेना के बीच इस पर सहमति नहीं बन पा रही है कि विलय के बाद नई सेना का नेतृत्व कौन करेगा। ये विवाद सूडान 2021 में हुए तख्तापलट के बाद शुरू हुआ था।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि फिलिस्तीनी बच्चों पर इजरायल द्वारा बम गिराने का दावा गलत है, वायरल वीडियो सूडान का है। 

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *