ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल पार्टी यानी AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी बुधवार 13 अप्रैल को राजस्थान के जयपुर पहुँचे थे। यहाँ उन्होंने रामनवमी पर करौली में हुई हिंसा पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, साथ ही ऐलान किया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। अब ओवैसी की जयपुर यात्रा का एक सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है ओवैसी की मौजूदगी में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया।
एक यूजर अशोक मीणा ने ट्वीटर पर लिखा है कि गहलोत जी को करौली में तेजस्वी सुर्या दंगाई नजर आता हैं, जयपुर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले शातीदूत नजर आते हैं।
गहलोत जी को #करोली में तेजस्वी सुर्या दंगाई नजर आता हैं!#जयपुर में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने वाले शातीदूत नजर आते हैं!#ओवेशी pic.twitter.com/AcN5SwJgJg
— अशोक मीणा 🇮🇳 (@AshokMeenallg) April 14, 2022
एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि जयपुर की मस्जिद में ओवैसी की उपस्थिति में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं लेकिन आपको आपत्ति नववर्ष की शोभायात्रा में ‘जय श्री राम’ और ‘भारतमाता की जय’ के नारे से है। अगर जरा भी शर्म है तो अपना त्यागपत्र दे।
राजस्थान के जनपद कोटा के रामगंज मंडी विधानसभा से भाजपा विधायक मदन दिलावर ने ट्वीटर पर लिखा है कि राजस्थान जयपुर की मस्जिद में लगे ओवैसी की उपस्तिथि में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे मुख्यमंत्री गहलोतजी को आपत्ति जनक नही लगते परंतु नववर्ष की शोभा यात्रा में लगे भारतमाता की जय के नारे आपत्ति जनक लगते है। उन्होंने राज्य के सीएम को टैग करते हुए लिखा है कि गहलोत अपना डीएनए टेस्ट करवाएं।
पड़ताल: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी के साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटी है। हमने ट्विटर पर ‘जयपुर पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखकर सर्च किया तो एक पत्रकार आशुतोष शर्मा का ट्वीट मिला। उन्होंने लिखा है कि जयपुर में नहीं बोला गया पाकिस्तान जिंदाबाद। असल में ओवैसी साहब जिंदाबाद के लगे थे नारे। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने किया स्पष्ट।
साथ ही इस ट्वीट में घटना का दूसरे एंगल से लिया गया वीडियो भी मौजूद है। 30 सेकेंड के इस वीडियो में 27वे सेकेंड पर स्पष्ट तौर पर ‘ओवैसी साहब जिंदाबाद’ का नारा सुना जा सकता है। इस ट्वीट के जवाब में जयपुर पुलिस ने भी लिखा है कि उक्त वीडियो के तथ्यों को Verify किया तो उक्त घटनाक्रम में देश विरोधी नारे लगाने की बात के तथ्य नहीं पाए गए। इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें।
@jaipur_police ने उक्त वीडियो के तथ्यों को Verify किया तो उक्त घटनाक्रम मैं देश विरोधी नारे लगाने की बात के तथ्य नहीं पाए गए | इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें |
— Jaipur Police (@jaipur_police) April 14, 2022
हिंदी अख़बार अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो जयपुर के 22 गोदाम के पास नंदपुरी इलाके का है। डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने इस वीडियो को भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए गए थे। कुछ लोगों की ओर से भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। भ्रामक वीडियो को वायरल करने वालों को सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने कहा कि वीडियो की जांच की गई है। वीडियो में किसी भी तरह का आपत्तिजनक कंटेट नहीं है।
पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया कि ओवैसी के नंदपुरी में जाने के दौरान वहां पुलिस भी थी। वहां पर इस्लाम और ओवैसी जिंदाबाद के नारे ही लगाए गए थे।
निष्कर्ष: असदुद्दीन ओवैसी की जयपुर यात्रा के दौरान उनके समर्थकों के ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाए जाने का दावा गलत है। ओवैसी के समर्थकों ने ‘ओवैसी साहब जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे, जिसे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।