उत्तराखंड के रुड़की में मंगलौर क्षेत्र में यूपी और हरियाणा के कांवड़ियों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान एक कांवड़िए कार्तिक की मौत हुई है। मृतक सेना का जवान था। इस बीच सोशल मीडिया में कांवड़ियों की मारपीट का एक वीडियो वायरल है, दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कार्तिक के साथ मारपीट का है।
फिल्मकार विनोद कापड़ी ने ट्वीट कर लिखा है कि TRIGGER WARNING Disturbing video ये कैसा धर्म है? ये कैसी भक्ति है? छोटे से विवाद में रुड़की में कांवड़ियों ने छुट्टी पर आए कांवड़ लेकर ही जा रहे जाट रेजिमेंट के जवान कार्तिक की पीट पीट कर हत्या कर दी। शर्मनाक। इस वीडियो को पत्रकार रोहिणी सिंह, स्वाति चतुर्वेदी ने भी साझा किया।
क्या है हकीकत: पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवड़ियों के बीच मारपीट का है। पंजाब केसरी ने इस सम्बन्ध में प्रकाशित खबर में बताया है कि खरखौदा थाना क्षेत्र में दो गुटों में डीजे बजाने को लेकर जमकर कंपटीशन हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। बाद में पुलिस व स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप करने के बाद मामले को संभाला तथा कावड़ियों को गंतव्य की ओर भेजा।
इस मामले में अमर उजाला ने भी खबर प्रकाशित की है। एक पत्रकार निशांत शर्मा ने इस वीडियो को 26 जुलाई को ट्वीट किया था। जिसके जवाब में में मेरठ पुलिस ने लिखा कि आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी खरखौदा को अवगत करा दिया गया है।
उत्तर प्रदेश की इस तस्वीर को देखिए!
ये तस्वीर शिव भक्तों की है , कावड़ यात्रा के दौरान की ये #VideoViral हो रहा है घटना मेरठ की बताई जा रही है। @Uppolice @igrangemeerut @meerutpolice pic.twitter.com/H3MhXJN7Y7— निशान्त शर्मा (@Nishantjournali) July 26, 2022
वहीं कार्तिक की हत्या का मामला उत्तराखंड के रूडकी का है,
कार्तिक की मौत के बाद चाचा ने हत्या का मुकदमा दर्ज
कराया था। इस मामले में उत्तराखंड़ पुलिस ने
बुधवार को छह आरोपियों को दबोच लिया है। चार साल पहले ही कार्तिक की सेना में नौकरी लगी थी।
निष्कर्ष:सोशल मीडिया में वायरल वीडियो सेना के जवान कार्तिक की हत्या का नही है।