Breaking
25 Dec 2024, Wed

फैक्ट चेक: स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट में ‘पोर्क और बीफ’ परोसे जाने का दावा भ्रामक है

 

कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी पर गोवा में ‘Silly Souls Goa Cafe & Bar’ नाम का अवैध बार चलाने का आरोप लगाया है। स्मृति ईरानी की बेटी पर फर्जी लाइसेंस रखने का है। आरोप पर स्मृति ईरानी का कहना है कि उनकी बेटी एक कॉलेज स्टूडेंट है और उसका बार से कोई लेना-देना नहीं है। इस बीच सोशल मीडिया में किसी होटल का मेन्यू जैसी दिखने वाली तस्वीर के हवाले से दावा किया जा रहा है कि स्मृति ईरानी के बेटी के रेस्टोरेंट में सूअर का मांस और बीफ परोसा जाता है।

अभिनेता कमाल आर खान (KRK) ने मेन्यू कार्ड की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि ये क्या है? ईरानी के कैफे मैं तो पोर्क और बीफ भी मिलता है। छी, छी, छी भक्तों के लिए डूब मरने के दिन आ गये। हालाँकि बाद में केआरके ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। 

बिहार यूथ कांग्रेस ने स्मृति ईरानी, उनकी बेटी जोइश ईरानी और वायरल मेन्यू की तस्वीर को ट्वीट कर लिखा कि गोवा में Rashtriya Silly Souls के भक्तों के लिए सुअर के मांस के साथ बीफ भी उपलब्ध है। इस ट्वीट को भी अब डिलीट कर दिया गया है।

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और वकील प्रशांत भूषण ने एक ट्वीट में लिखा है कि दारू बेचना और लोगों को गाय का मांस, और सूअर का मांस खिलाना आपकी बेटी का हक है, मैडम ईरानी, लेकिन बीफ के नाम पर आप के लोगों ने जिनकी हत्या करी उनका क्या होगा?।

“दारू बेचना और लोगों को गाय का मांस, और सूअर का मांस खिलाना आपकी बेटी का हक है, मैडम ईरानी, लेकिन बीफ के नाम पर आप के लोगों ने जिनकी हत्या करी उनका क्या होगा?”
स्मृति ईरानी के झूठ और पाखंड की पोल खोलते हुए आर्टिकल 19 के नवीन कुमार की शानदार प्रस्तुतिhttps://t.co/sYkT8gmwwg

— Prashant Bhushan (@pbhushan1) July 26, 2022

इस ट्वीट में उन्होंने एक पत्रकार नवीन कुमार का वीडियो भी साझा किया है, इस वीडियो में नवीन कुमार ने केआरके के ट्वीट के हवाले से जोइश ईरानी के बार में सूअर का मांस और बीफ खिलाने का दावा किया है।  

क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने सबसे पहले Silly Souls Goa Cafe & Bar के मेन्यू को  फूड डिलीवरी एप Zomato की बेबसाईट पर सर्च किया। इस दौरान हमें जो मेन्यू की तस्वीरें मिली, वो वायरल तस्वीर से काफी अलग है। 

इसके बाद वायरल तस्वीर की तलाश में हमने eazydiner.com बेबसाईट का सहारा लिया, इस वेबसाइट पर होटल और रेस्टोरेंट से संबंधित जानकारी दी जाती है। Eazydiner ने इस वायरल तस्वीर को गोवा के Radisson Blu Resort में मौजूद Upper Deck रेस्टोरेंट का मेन्यू बताया है। कुल 12 पन्नों के मेन्यू में पहले पेज पर वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। वायरल मेन्यू तस्वीर को क्रॉप कर शेयर किया गया है जबकि असल तस्वीर में हर डिश के सामने प्राइज देखे जा सकते हैं।

Silly Souls Goa Cafe & Bar, Viral Image, Upper Deck

 

हमने जब Upper Deck रेस्टोरेंट को फूड डिलीवरी एप Zomato पर सर्च किया तो यहाँ भी वायरल मेन्यू तस्वीर ही मिली।  

निष्कर्ष: पड़ताल में वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला। बीफ के जिस मेन्यू को स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट से जोड़ा जा रहा है, असल में उसका संबंध गोवा के Radisson Blu Resort में मौजूद Upper Deck रेस्टोरेंट से है। हालांकि, हम अपनी तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि Silly Souls Goa Cafe & Bar में बीफ मिलता है या नहीं लेकिन यह बात बिल्कुल स्पष्ट है कि वायरल मेन्यू का स्मृति ईरानी की बेटी के बताए जा रहे रेस्टोरेंट से कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *