Breaking
25 Dec 2024, Wed

बीजेपी ने गाय का मांस बेचने वाली कंपनी से चंदा लिया? सोशल मीडिया में भ्रामक दावा वायरल

चुनाव आयोग ने 14 मार्च को चुनावी बॉन्ड की पूरी डिटेल अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। चुनाव आयोग ने 763 पन्नों में दो लिस्ट अपलोड की है। पहली लिस्ट में डोनर और उनके द्वारा खरीदे गए चुनावी बॉन्ड और रकम का उल्लेख है। जबकि दूसरी लिस्ट में पार्टियों द्वारा लिए गए चुनावी बॉन्ड और उनकी कुल रकम की जानकारी है। इस बीच सोशल मीडिया में एक अखबार की कटिंग वायरल है, दावा है कि गाय का मांस बेचने वाली कंपनियों से बीजेपी ने चंदा लिया है।

सपा समर्थक शिवराज यादव ने अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा, ‘आइए भारतीय जनता पार्टी के फर्जी गौरक्षक से पर्दा हटाते हैं!! पहली तस्वीर देखिए मोदी जी गाय के बछड़े से कितना प्यार कर रहे हैं? अच्छी बात है? अब दूसरी तस्वीर देखिए जिसमे मोदी सरकार ने बीफ कंपनियों से 250 करोड का चंदा लिया है! ये बीफ कंपनियां गाय का मांस विदेशों में निर्यात करती हैं!! क्या अभी भी कोई शक है?? अगर नहीं तो रिट्वीट करके आगे भेजिए!’

आइए भारतीय जनता पार्टी के फर्जी गौरक्षक से पर्दा हटाते हैं!!

पहली तस्वीर देखिए मोदी जी गाय के बछड़े से कितना प्यार कर रहे हैं? अच्छी बात है?

अब दूसरी तस्वीर देखिए जिसमे मोदी सरकार ने बीफ कंपनियों से 250 करोड का चंदा लिया है!

ये बीफ कंपनियां गाय का मांस विदेशों में निर्यात करती… pic.twitter.com/yeswT40T2b

— ShivRaj Yadav (@shivayadav87_) March 16, 2024

राजीव निगम ने लिखा, ‘धंधे वाले नकली हिंदू… भाइयों बहनों ये लुटेरे है जो हिन्दुओं के भेष में हिन्दुओं को ठगने का काम कर रहे है, अभी भी मौका है हिन्दुओं… इन लुटेरों से देश और धर्म को बचा लो वर्ना बहुत पछताओगे.. जय हिंद’

धंधे वाले नकली हिंदू… भाइयों बहनों ये लुटेरे है जो हिन्दुओं के भेष में हिन्दुओं को ठगने का काम कर रहे है, अभी भी मौका है हिन्दुओं… इन लुटेरों से देश और धर्म को बचा लो वर्ना बहुत पछताओगे.. जय हिंद pic.twitter.com/S3S56rm61w

— Rajeev Nigam (@apnarajeevnigam) March 16, 2024

सदफ आफरीन ने लिखा, ‘गाय माता को भी बक्शा!  कम से कम बीफ कंपनियों से तो चंदा नही लेते मोदी जी!’

गाय माता को भी बक्शा!

कम से कम बीफ कंपनियों से तो चंदा नही लेते मोदी जी! pic.twitter.com/oE7FfsXCqn

— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) March 16, 2024

गोविंद कुशवाहा ने लिखा, ‘गाय को मां मानने वाले गाय काट कर उनका मांस बेचने वाले को कंपनियों से चंदा ले रही है’

गाय को मां मानने वाले गाय काट कर उनका मांस बेचने वाले को कंपनियों से चंदा ले रही है 🥺#ElectoralBondScam #ModiKaBondScam #ElectoralBondsCase pic.twitter.com/R92Riskf5P

— Govind kushwahaSP (@JAIGOVINDRG) March 16, 2024

नेहा सिंह राठौर ने लिखा, ‘गाय को माता भी कहना है, बीफ कंपनियों से चंदा भी लेना है! ऐसे कैसे चलेगा साहेब?  देश की एक बड़ी आबादी रोज़गार, स्वास्थ्य और शिक्षा को छोड़कर महँगाई से जूझकर भाजपा को जिताती रही क्योंकि उसे लगता था कि भाजपा एक हिन्दूवादी पार्टी है.  अगर ये खबर सच है तो ये खबर उन सभी लिए एक सबक़ है.’

गाय को माता भी कहना है, बीफ कंपनियों से चंदा भी लेना है! ऐसे कैसे चलेगा साहेब?

देश की एक बड़ी आबादी रोज़गार, स्वास्थ्य और शिक्षा को छोड़कर महँगाई से जूझकर भाजपा को जिताती रही क्योंकि उसे लगता था कि भाजपा एक हिन्दूवादी पार्टी है.

अगर ये खबर सच है तो ये खबर उन सभी लिए एक सबक़ है.… pic.twitter.com/fsDiYhJBpW

— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 16, 2024

अब्दुल रहमान ने लिखा, ‘बीफ ले जाने के इल्ज़ाम में कई लोगों की भीड़ द्वारा हत्या हुई है. गऊ कशी के झूठे आरोप में उग्र भीड़ ने कई लोगों की #MobLynching भी की है. 250 करोड़ का चंदा #ElectoralBonds के जरिए बीजेपी ने beef कंपनियों से लिया है. इस बारे में हिंदू भाईयों का क्या कहना है? क्या वे इस बात का हिसाब बीजेपी से लेंगे?’

बीफ ले जाने के इल्ज़ाम में कई लोगों की भीड़ द्वारा हत्या हुई है. गऊ कशी के झूठे आरोप में उग्र भीड़ ने कई लोगों की #MobLynching भी की है. 250 करोड़ का चंदा #ElectoralBonds के जरिए बीजेपी ने beef कंपनियों से लिया है. इस बारे में हिंदू भाईयों का क्या कहना है? क्या वे इस बात का हिसाब… pic.twitter.com/wu9rLzzQfT

— Abdur Rahman (@AbdurRahman_IPS) March 16, 2024

इसके अलावा विपिन पटेल, कांग्रेस नेता अवनीश, वंदना सोनकर, न्यूटन भी इस दावे को शेयर किया है।

क्या है हकीकत? हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो 16 दिसम्बर 2015 को टाइम्स ऑफ इंडिया पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2013-2014 में बीजेपी को भैंस का मांस बेचने और निर्यात करने वाली फ्रिगोरिफिको अल्लाना लिमिटेड, फ्रिगेरियो कन्वेरवा अल्लाना लिमिटेड और इंडेग्रो फूड्स लिमिटेड तीन कंपनियों से 250 करोड़ रुपये मिले थे।

चुनाव आयोग की बेवसाईट पर भी इस सम्बन्ध में पीडीएफ अपलोड है। इसमें क्रम संख्या 146, 147, 148 पर तीनों कंपनियों का डोनेशन देखा जा सकता है। असल में रिप्रेज़ेंटेशन ऑफ़ पीपुल्स एक्ट (1951) में वर्ष 2003 में एक संशोधन के तहत यह नियम बनाया गया है कि सभी राजनीतिक दलों को धारा 29(सी) की उपधारा-(1) के तहत फ़ॉर्म 24(ए) के माध्यम से चुनाव आयोग को यह जानकारी देनी होगी कि उन्हें हर वित्तीय साल के दौरान किन-किन व्यक्तियों और संस्थानों से कुल कितना चंदा मिला। राजनीतिक दलों को इस नियम के तहत 20 हज़ार से ऊपर के चंदों की ही जानकारी देनी होती है।

पड़ताल में हमने यह भी देखा कि वायरल कटिंग 4 PM अखबार की है, संजय शर्मा इस अखबार के एडिटर-इन-चीफ है। यह कटिंग 16 दिसम्बर 2015 की है। उस दैरान संजय शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर इसे शेयर भी किया था। इस अखबार के टाईटल में ‘गाय माता’ का जिक्र है लेकिन खबर में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि बीजेपी को चंदा देने वाली कम्पनियाँ भैंस का मांस निर्यात करती हैं।

साथ ही पड़ताल में यह भी पता चलता है कि भारत में मौजूदा मांस निर्यात नीति के अनुसार गोमांस (गाय, बैल और बछड़े का मांस) का निर्यात प्रतिबंधित है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल अखबार की भ्रामक कटिंग 2015 की है, इसका इलेक्टोरल बॉन्ड से लेना देना नहीं है। साथ ही बीजेपी को डोनेशन देने वाली तीनों कम्पनियाँ गाय का मांस नहीं, बल्कि भैंस का मांस निर्यात करती हैं।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *