Breaking
25 Dec 2024, Wed

यह वीडियो गाजा पर हमले का नहीं, फुटबॉल क्लब के जश्न का है

इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास में संघर्ष के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो आसमान लाल नजर आ रहा है, चारों तरफ धुआं और शौर सुनाई देता है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि इसराइल ने गाजा पर हमला किया है। हालंकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो काफी पुराना है और फुटबॉल क्लब के जश्न का है।

सदफ आफरीन के एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह गाजा है। इजराइल ने गाजा पर हमला कर दिया है। क्या यह आतंकवादी हमला नहीं है?’

हरीम शाह ने लिखा, ‘डरावना! इजराइली जेट उत्तरी गाजा पट्टी में बमबारी कर रहे हैं’

LATEST: Scary! Israel jets bombing targets in the Northern Gaza Strip#Israel #Palestine #Hamas #طوفان_الأقصى #Hezbollah #حماس pic.twitter.com/cFWAjAlzMQ

— Hareem Shah (@_Hareem_Shah) October 8, 2023

जैद खान ने लिखा, ‘यदि रूस ने कीव में ऐसा किया होता तो यह पूरी खबर में होता और हर कोई “नरसंहार” चिल्ला रहा होता, लेकिन यह गाजा में हो रहा है और किसी को भी नागरिक हताहतों की परवाह नहीं है…इजराइल एक आतंकवादी राज्य है’

If Russia did this in Kiev it would be all over the news and everyone would be screaming “genocide”, but it’s happening in Gaza and no one cares about the civilian casualties….

Israel is a TERRORIST state #FreePalastine #GazaUnderAttack #Israel #طوفان_الأقصى #طوفان_القدسpic.twitter.com/s534RSAl04

— Dr Zaid Khan (@zaidlala786) October 8, 2023

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे सबसे पहले एक्स पर सजेशन में Ultras World+ नाम के फेसबुक पेज का एक वीडियो मिला। यह वीडियो वायरल वीडियो से काफी मिलताजुलता है। इस वीडियो को 7 अगस्त 2020 कैप्शन ‘CR Belouizdad के प्रशंसक 06.08.2020 को चैंपियनशिप खिताब जीतने का जश्न मना रहे हैं’ के साथ शेयर किया गया है। (CR Belouizdad एक अल्जीरियाई फुटबॉल क्लब है।)

इसके बाद हमे फुटबॉल क्लब सीआर बेलौइज़दाद के यूट्यूब पेज पर एक और वीडियो मिला। इस वीडियो का 19 जुलाई को कैप्शन ‘अल्ट्रा फैनेटिक रेड्स: द सेलिब्रेशन ऑफ चैंपियंस’ (फ्रेंच से अंग्रेजी में अनुवादित) के साथ अपलोड किया गया है।

इसके अलावा हमे एक्स पर एक यूजर ने वायरल वीडियो के सम्बन्ध में जानकारी दी कि यह वीडियो Tiktok पर 28 सितंबर, 2023 को अपलोड की गई थी और यह वीडियो गाजा की नहीं है। (इजरायल और हमास का संघर्ष 6-7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ है)

This video, published on September 28, 2023 here https://t.co/nOpVcWGM8S, does not show Gaza. pic.twitter.com/szrFir6C2c

— 49742773204f6b20746f20234c6561726e🫐 (@546f436f6465) October 8, 2023

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो इजराइल-गाजा विवाद का नहीं है। बल्कि फुटबॉल क्लब के जश्न का है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *