सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि मुज्जफरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र में माँ सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हिंदू शिक्षक ने मुस्लिम छात्र को पीटा है। यूजर्स इसे इस्लामोफोबिया और मुसलमानों के खिलाफ नफरत से जोड़ रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
एक कट्टरपंथी हैंडल ‘द मुस्लिम‘ ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि लोकेशन–मुजफ्फरनगर,यूपी मुस्लिम बच्चे की हिंदू टीचर ने की बेरहमी से पिटाई बच्चे की हालत गंभीर।मुजफ्फरनगर ककरौली क्षेत्र के गाव बेहड़ा सादात के स्कूल का हैं जहा एक हिंदू टीचर ने मुस्लिम बच्चे के साथ मारपीट की नफरती टीचर द्वारा बच्चे के सर ही सर पर मारने की वजह से बच्चे की हालत बिगड़ी मुस्लिम छात्र को बेहड़ा सादात के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मुजफ्फरनगर ले जाया गया बच्चे की हालत गंभीर है हिंदू टीचर द्वारा आए दिन ऐसे मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे है ये टीचर इस्लामोफोबिया से ग्रसित है जिसका इलाज संभव नहीं।
लोकेशन–मुजफ्फरनगर,यूपी
मुस्लिम बच्चे की हिंदू टीचर ने की बेरहमी से पिटाई बच्चे की हालत गंभीर।
मुजफ्फरनगर ककरौली क्षेत्र के गाव बेहड़ा सादात के स्कूल का हैं जहा एक हिंदू टीचर ने मुस्लिम बच्चे के साथ मारपीट की नफरती टीचर द्वारा बच्चे के सर ही सर पर मारने की वजह से बच्चे की हालत… pic.twitter.com/zZLedrYnp9
— The Muslim (@TheMuslim786) September 2, 2023
मीर फैजल ने लिखा कि मुजफ्फरनगर के मां सरस्वती पब्लिक स्कूल में शादाब (बदला हुआ नाम) नाम के एक नाबालिग बच्चे को टीचर सतीश ने बेरहमी से पीटा. हालत गंभीर होने पर बच्चे को अस्पताल ले जाया गया.
In Muzaffarnagar’s Maa Saraswati Public School, a minor child named Shadab (name changed) was brutally beaten by teacher Satish. When his condition became critical, the child was taken to the hospital. pic.twitter.com/2FIwBaKqgI
— Meer Faisal (@meerfaisal01) September 2, 2023
हारुन खान ने लिखा कि यूपी में मुजफ्फरनगर के ककरौली क्षेत्र के गांव बहेरा सादात में एकस्कूल है. जहां एक हिंदू शिक्षक ने एक मुस्लिम बच्चे “शाबान” की पिटाई की, नफरत करनेवाले शिक्षक द्वारा उसके सिर पर वार करने से बच्चे की हालत खराब हो गई, शाबानको बेहरा सादात अस्पताल ले जाया गया, बच्चे की हालत गंभीर है।
नफीस अहमद ने लिखा कि लोकेशन–मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर ककरौली क्षेत्र के गाव बेहड़ा सादात के स्कूल का हैं जहा एक हिंदू टीचर ने मुस्लिम बच्चे के साथ मारपीट की नफरती टीचर द्वारा बच्चे के सर ही सर पर मारने की वजह से बच्चे की हालत बिगड़ी मुस्लिम छात्र को बेहड़ा सादात के अस्पताल ले जाया गया
लोकेशन–मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर ककरौली क्षेत्र के गाव बेहड़ा सादात के स्कूल का हैं जहा एक हिंदू टीचर ने मुस्लिम बच्चे के साथ मारपीट की नफरती टीचर द्वारा बच्चे के सर ही सर पर मारने की वजह से बच्चे की हालत बिगड़ी मुस्लिम छात्र को बेहड़ा सादात के अस्पताल ले जाया गया— NAFISH AHMAD (@INDnafeesahmad) September 2, 2023
एक हैंडल @0002hawaii ने लिखा कि मामला (India) यूपी के जिला मुजफ्फरनगर ककरौली क्षेत्र के गाव बेहड़ा सादात के स्कूल का हैं जहा एक हिंदू टीचर ने मुस्लिम बच्चे के साथ की मारपीट नफरती टीचर द्वारा बच्चे के सर ही सर पर बजाने से बच्चे की हालत बिगड़ी शाबान को बेहड़ा सादात के अस्पताल ले जाया गया
मामला (India) यूपी के जिला मुजफ्फरनगर ककरौली क्षेत्र के गाव बेहड़ा सादात के स्कूल का हैं जहा एक हिंदू टीचर ने मुस्लिम बच्चे के साथ की मारपीट
नफरती टीचर द्वारा बच्चे के सर ही सर पर बजाने से बच्चे की हालत बिगड़ी
शाबान को बेहड़ा सादात के अस्पताल ले जाया गया
जहा बच्चे की हालत
1/2 pic.twitter.com/5lc972OYi5— Sakht Alfaz (@0002hawaii) September 2, 2023
इसके अलावा शमीला शैख ने भी इसी तरह का दावा किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे सबसे पहले मुज्जफरनगर पुलिस का पोस्ट मिला। पुलिस के मुताबिक परिजनों द्वारा छात्र का उपचार कराया गया है। वर्तमान में छात्र की हालत ठीक है तथा अपने घर में मौजूद है। छात्र के परिजनों द्वारा बताया गया कि छात्र की तबियत पूर्व से ही खराब चल रही थी। प्रकरण के सम्बन्ध में कुछ शरारती तत्वों द्वारा मिथ्या तथ्य प्रस्तुत करके समाज में भ्रामक स्थित उत्पन्न करने का प्रयास किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा इस प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है, साथ ही ऐसे शरारती तत्वों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) September 2, 2023
इसके बाद हमने एक स्थानीय पत्रकार की मदद से बेहड़ा सादात की गांव प्रधान मंजू चौधरी के पति उपदेश कुमार उर्फ बब्लू से बात की। उपदेश कुमार ने हमे बताया कि कल छात्र का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम समेत पुलिस प्रशासन स्कूल आया था। इस दौरान छात्र के परिजन भी मौजूद थे। उन्होंने धर्म के नाम छात्र से भेदभाव का कोई आरोप नहीं लगाया।
हमने प्रधान पति के जरिए छात्र के पिता ‘वाहर आलम’ से बात की। उन्होंने बताया कि उनका बेटा आठवीं कक्षा का छात्र है, गणित के टीचर सतीश ने कुछ सवालों का जवाब न देने पर छात्र को पीटा था। हमने उनसे पूछा कि क्या छात्र की तबियत पहले से खराब थी तो उन्होंने बताया कि उसे कई दिनों बुखार आ रहा था। टीचर की पिटाई से वो घबरा गया और उसकी तबियत खराब हो गयी।
इसके बाद हमने छात्र के पिता से पूछा कि क्या छात्र को मुसलमान होने की वजह से पीटा? जवाब में उन्होंने बताया कि यह गलत बात है। मेरे दो बच्चे आठवीं कक्षा में हैं, दोनों ही नर्सरी से ‘माँ सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय’ स्कूल में पढ़ रहे हैं। साथ ही इससे पहले भी तीन बच्चे यहाँ पढ़ चुके हैं। हिंदू-मुस्लिम जैसी कोई बात नहीं है।
पड़ताल में हमने प्रधान पति उपदेश कुमार के जरिए स्कूल के प्रबंधक/प्रधानाचार्य दीपक कुमार से बात की। दीपक कुमार ने बताया कि छात्र को सवालों के जवाब न देने पर 50 वर्षीय शिक्षक सतीश कुमार ने पीट दिया था। क्या अब टीचर को अपने स्टूडेंट्स की गलती पर उसे डांटना-मारना बंद कर देना चाहिए? ये जुल्म हो गया है?
उन्होंने बताया कि छात्र की तबियत पहले से खराब थी, उसे सिरदर्द था और चक्कर भी आ रहे थे। हमने उसे दवाई भी दिलाई। लेकिन जब सुधार नहीं हुआ हमने उसके पिता को फोन किया जिसके बाद वो उसे स्कूल से ले गए। बाद में उसका कार में वीडियो बनाया गया। छात्र स्कूल से सही सलामत गया था। वीडियो वायरल होने के बाद छात्र के परिजनों से बात की गयी है, उन्होंने धर्म के आधार पर भेदभाव का आरोप नहीं लगाया है।
दीपक ने बताया कि वो बीते 20 साल से स्कूल चला रहे हैं। लोग हर बात में हिंदू मुस्लिम करने लगते हैं जबकि स्कूल में आधे से ज्यादा बच्चे मुस्लिम समुदाय से हैं। हम किसी के साथ जाति-धर्म के साथ भेदभाव नहीं करते हैं।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि गणित के शिक्षक ने कुछ सवालों के जवाब ने देने पर छात्र को पीटा था, छात्र को मुसलमान होने की वजह से पीटने का दावा गलत है।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)