Breaking
12 Jan 2025, Sun

योगी आदित्यनाथ के भाषण पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने फैलाई फेक न्यूज

 

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में राजनैतिक दल धुआंधार प्रचार कर रहे हैं इस बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण को लेकर फेक न्यूज साझा की है। पड़ताल में सामने आया है कि योगी आदित्यनाथ ने टीएमसी गुंडों को एक एक कर मारने की बात कही ही नहीं थी।


पश्चिम बंगाल चुनाव बीजेपी के लिए बहुत अहम माना जा रहा है। ममता बनर्जी को हराकर बंगाल का चुनाव जीतने में बीजेपी कोई कसर नहीं रखना चाहती है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। इसी क्रम में 16 मार्च को योगी आदित्यनाथ की 3 चुनावी रैलियां थी। योगी आदित्यनाथ की रैली के बाद महुआ मोइत्रा ने ट्विट का लिखा, ‘तो आज सीएम योगी पश्चिम बंगाल आते हैं और कहते हैं कि वे ‘टीएमसी गुंडों को एक एक कर मारेंगे। गुड्डूजी- सुनिए, आपका ठोक दो तहज़ीब/संस्कृति वानर सेना कम्यून पर काम करता होगा जिनपर आप राज करते हैं, यहां नहीं करेगा।’

So Yogi CM comes to WB today, says he will kill “TMC goondas” one by one
Gudduji – listen up – your thok do culture may work in the vanar sena commune you ruled, doesn’t work here.

— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March 16, 2021



क्या है हकीकत?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 मार्च 2021 को पश्चिम बंगाल के तीन इलाकों में तीन रैलियों में भाषण दिए थे। योगी आदित्यनाथ की पहली सभा बलरामपुर में हुई थी, यहाँ भाषण(नीचे वीडियो में 03:35 से 06:10 तक) में उन्होंने टीएमसी सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “यह टीएमसी के गुंडे, यह कानून को नहीं मानते, जब बीजेपी की सरकार आएगी तो इन गुंडों को चुन चुन के सज़ा दिलवाई जाएगी।”

16 मार्च को ही उनकी दूसरी रैली बांकुड़ा में थी। अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने टीएमसी सरकार की कानून व्यवस्था की आलोचना की और उन्हें टीएमसी गुंडे कहा, हालांकि, भाषण में कहीं भी ‘मार डालने’ शब्द का इस्तेमाल नहीं है।

इसके बाद उनकी तीसरी रैली पश्चिम मेदिनीपुर में हुई। इस भाषण में उन्होंने ममता बनर्जी कि सरकार की आलोचना तो की लेकिन यहाँ भी ‘एक एक कर मारने’ शब्द का कोई जिक्र नहीं है।

इन तीनों ही भाषणों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीएमसी सरकार की आलोचना तो की है, साथ ही टीएमसी के गुंडों को चुन चुनकर सजा दिलवाने की बात भी कही है लेकिन महुआ मोइत्रा के दावे ‘टीमसी के कार्यकर्ताओं को एक एक कर मारने’ नही बोली है। पड़ताल में महुआ मोइत्रा का दावा फर्जी साबित होता है।

इसके अलावा एक हिंदी अखबार अमर उजाला की न्यूज कटिंग वायरल है। इसे वायरल करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि यूपी के सीएम ने बंगाल में सरकार बनने के बाद हिंसा की बात कही है। खबर का शीर्षक है, ‘दो मई के बाद जान की भीख मांगेंगे टीएमसी के गुंडे : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ’। खबर में लिखा है कि ”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में दो मई के बाद टीएमसी के गुंडे अपनी जान की भीख मांगेंगे।” अमर उजाला ने यह खबर 2 मार्च को प्रकाशित की है, जब योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली थी। अखबार की बेबसाईट पर भी यह खबर मौजूद है।

This is what happens when you spread hatred and call for violence!

This is BJP Model of death.#BengalViolence pic.twitter.com/BXQvuCyQxc

— Sajid Khan (@SajidKhan_16) May 3, 2021


पड़ताल में सीएम योगी के फेसबुक पेज पर 2 मार्च की मालदा रैली का वीडियो मिलता है। इस वीडियो में 35:36 मिनट पर योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि आप देखते होंगे जो लोग उत्तर प्रदेश में पहले गुंडागर्दी करते थे। आज वो अपने गले में तख्तियां बांधकर चलते हैं कि रहम कर दो।

उन्होंने आगे कहा कि 2 मई को भाजपा सरकार बनने के बाद टीएमसी और
कम्युनिस्टों के नाम पर गुंडागर्दी और अराजकता फैलाने वाले गुंडे अपनी जान
की भीख मांगते हुए अपने गले में तख्तियां लेकर घूमते हुए फिरेंगे।
सीएम योगी ने आगे कहा कि जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा उसे अपनी जान की भीख मांगने के लिए इसी प्रकार मजबूर होना पड़ेगा। जाहिर है अमर उजाला ने सीएम योगी के बयान को भ्रामक तरीके से प्रकाशित किया है।

Sambhal: A criminal carrying Rs 15,000 reward on his arrest surrendered at Nakhasa police station while wearing placard that read ‘I’m afraid of Sambhal police. I’m a criminal & I’m surrendering. Don’t shoot me’.

Police say,”He’s in custody. Further action being taken.” (27.09) pic.twitter.com/GwgbOK7pDR

— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2020


Kairana: In the wake of recent encounters by Police, two wanted criminals walk around the city with a placard pledging to reform and not to indulge in crime again pic.twitter.com/38NZ4FAYgo

— ANI UP (@ANINewsUP) February 17, 2018

सीएम योगी ने वक्तव्य सुनकर पता चलता है उन्होंने हिंसा का समर्थन नहीं किया बल्कि यूपी के अलग अलग जनपदों में आए उन मामलों का जिक्र किया है जहाँ आरोपियों ने गले में तख्ती डालकर पुलिस थानों में सरेंडर किया है। यूपी के बुलंदशहर, सम्भल, मेरठ में गले में तख्तियां लटकाकर थानों में सरेंडर करने के मामले सामने आये थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *