Breaking
25 Dec 2024, Wed

राहुल गांधी की प्रशंसा में विराट कोहली की फर्जी इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है। इस बड़ी जीत के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने इन्स्टाग्राम स्टेट्स में राहुल गांधी की प्रशंसा की है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि विराट कोहली का यह स्क्रीनशॉट फर्जी है।

एक यूजर डॉ. नीमो यादव ने एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है। इसमें 17 मिनट पहले पोस्ट दिखा रही है जिसके आगे वेरिफाइड मार्क के साथ विराट कोहली लिखा हुआ है। स्क्रीनशॉट में राहुल गाँधी की माइक लिए तस्वीर देखी जा सकती है। कैप्शन के तौर पर ‘द मैन, द मिथ, द लीडर राहुल गाँधी’ लिखा हुआ है। इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए नीमो यादव ने लिखा, “Virat Kohli is on Fire, hope he doesn’t delete it।”

Virat Kohli is on 🔥, hope he doesn’t delete it

#KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/qf6C3w36GH

— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) May 13, 2023

इसी स्क्रीनशॉट को शेयर कर पत्रकार कमर, यूजर फिजा रिजवी, सदफ आफरीन  ने भी यही दावा किया है। 

क्या है हकीकत?: पड़ताल में हमने सबसे पर इससे सम्बन्धित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो कोई विराट द्वारा राहुल की प्रशंसा में कोई न्यूज नहीं मिली। चूँकि विराट कोहली एक बड़ी हस्ती हैं, अगर उन्होंने सचमुच ऐसी कोई स्टोरी अपलोड की होती तो कई विश्वसनीय मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इससे जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स होतीं।

वायरल स्क्रीनशॉट को विराट कोहली की असली इंस्टाग्राम स्टोरी से तुलना करके देखा तो हमने पाया कि लेटर ‘L‘ दोनों स्टोरी में अलग-अलग तरह से लिखा हुआ है। वायरल स्क्रीनशॉट में ‘1’ नंबर भी अलग फॉन्ट में लिखा दिख रहा है। इसके अलावा यूजरनेम और ब्लूटिक के बीच स्पेस असली स्टोरी और वायरल स्क्रीनशॉट में अलग है। ब्लू टिक और समय के बीच स्पेस भी स्पष्ट नजर आ है।

निष्कर्ष: राहुल गांधी की प्रशंसा में विराट कोहली ने इन्स्टाग्राम पर स्टेट्स नहीं लगाया है, वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है

Fact Myths is an Independent information fact-check and verification
portal that is committed to debunking fake news, misinformation and
propaganda against India. Please do donate generously and contribute to
this fight against fake news. UPI ID: FactMyths@unionbank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *