Breaking
25 Dec 2024, Wed

वायरल तस्वीरें तमिलनाडु में राहुल गाँधी के रोड शो की नहीं हैं

 

देश के चार राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और  केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव के लिए राजनेताओं के चुनाव प्रचार का सिलसिला चल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल है, इस तस्वीर में भीड़ के बीच में एक गाड़ी खड़ी है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर राहुल गाँधी के रोड शो की है। उनका तमिलनाडु में स्वागत किया गया है।


फेसबुक पर AP Congress नाम के एक फेसबुक पेज ने इस तस्वीर को साझा किया है। इस तस्वीर को जमकर साझा भी किया जा रहा है, लेख लिखे जाने तक इस AP Congress की पोस्ट को एक हजार लाइक्स, 295 शेयर मिले चुके हैं। ट्विटर पर इस तस्वीर को फईम मिर्जा नाम के एक यूजर ने साझा किया है।

तमिलनाडु राहुल गांधी का स्वागत करता है
· · pic.twitter.com/lCq2iMKbSP

— faheem mirza (@MirzFaheem) March 24, 2021



क्या है हकीकत?

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर यह तस्वीर आजतक
की वेबसाइट पर 20 मार्च 2021 की एक रिपोर्ट में मिली। इस रिपोर्ट के
मुताबिक ये तस्वीरें तमिलनाडु में डीएमके के नेता एमके स्टालिन की एक रैली
के दौरान की हैं। खबर के मुताबिक द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के अध्यक्ष
एमके स्टालिन ने तिरुपुर में चुनाव प्रचार किया। यहां उन्होंने अपनी पार्टी
के लिए लोगों से समर्थन मांगा। यही तस्वीर डीएमके का फेसबुक पेज पर मौजूद है। इसे 19 मार्च 2021 को अपलोड किया गया था।

निष्कर्ष: पड़ताल में पता चला वायरल तस्वीरें तमिलनाडु चुनाव के दौरान
एमके स्टालिन की रैली की हैं हैं। जिन्हें राहुल गांधी से जोडकर गलत दावे
के साथ शेयर किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *