राजस्थान के जालौर में एक स्कूल एक टीचर की पिटाई से 9 साल के बच्चे इंद्र मेघवाल की मौत हो गई। वहीं अब सोशल वीडियो में डांस करते हुए एक बच्चे का वीडियो वायरल है, दावा किया जा रहा है कि यह बच्चा इंद्र मेघवाल है। पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।
एक यूजर महेंद्र कसवां ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि इंद्र कुमार मेघवाल की इस प्रतिभा को अब दुनिया दोबारा नहीं देख पाएगी। इस मासूम की प्रतिभा अब कभी नजर नहीं आएगी, वीडियो पिटाई से कुछ दिन पहले का ही है जब इंद्र कुमार मेघवाल ने स्कूल में प्रस्तुति दी थी। #indrjit हाय रे जातिवाद।
इस मासूम की प्रतिभा अब कभी नजर नहीं आएगी, वीडियो पिटाई से कुछ दिन पहले का ही है जब इंद्र कुमार मेघवाल ने स्कूल में प्रस्तुति दी थी । #indrjit
हाय रे जातिवाद pic.twitter.com/DLTG6OYtI8— महेन्द्र कसवां official (@MAHENDR86119789) August 15, 2022
इस वीडियो में स्कूल की क्लास जैसा दिखने वाला एक रूम में एक बच्चा डांस कर रहा है और पास में बैठे हुए अन्य बच्चे भी नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में संभवत राजस्थानी लोकगीत बज रहा है। ट्वीटर और फेसबुक दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह वीडियो वायरल है।
क्या है हकीकत: हमने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें ब्रिलिएंट इंडिया नामक एक ट्विटर अकाउंट पर वायरल दावे से जुड़ा एक ट्वीट प्राप्त हुआ। इस ट्वीट में बताया गया कि यह छात्र बाड़मेर में तारातरा मठ के गोमरखधाम स्कूल का हरीश है।
तुम पत्रकार रंगतों मुझे तो नहीं लगता आप की पत्रकारिता पर कलंक है आधी अधुरी न्यूज
ये बालक इन्द्र मेघवाल नहीं है…
ये बालक बाड़मेर में तारातरा मठ के गोमरखधाम स्कुल का विद्यार्थी है…प्लीज विडीयो को इन्द्र के नाम से शेयर ना करें..
ये बालक तारातरा, बाड़मेर से है https://t.co/xrFrmb64MA— Brilliant India (@BrilliantIndia1) August 16, 2022
इसके बाद हमने तारातरा मठ के गोमरखधाम स्कूल के बारे सोशल मीडिया पर सर्च किया। हमें स्कूल के फेसबुक अकाउंट पर यही वीडियो मिला। इस वीडियो को 30 जुलाई को अपलोड किया गया था, साथ में लिखा है कि “No bag day के दिन कक्षा 2 के विद्यार्थी हरीश द्वारा आत्मविश्वास से भरपूर शानदार प्रस्तुति”।
हमने गोमरखधाम स्कूलके फेसबुक पेज पर दिए गए नंबर पर कॉल किया और एक शिक्षक से बात की। उन्होंने हमें बताया कि वीडियो उनके स्कूल का और डांस कर रहे छात्र का नाम हरीश भील है। वह ‘नो बैग डे’ के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहा था।”
निष्कर्ष: वायरल डांस का वीडियो इंद्र कुमार मेघवाल का नहीं बल्कि गोमरखधाम स्कूल के छात्र हरीश का है।