Breaking
25 Dec 2024, Wed

हमास ने इजरायली सैनिकों को जिंदा जलाया? वायरल वीडियो ISIS द्वारा तुर्की सैनिकों को जलाने का है

इजरायल और फिलिस्तीन के इस्लामिक आतंकी संगठन के बीच चल रहे युद्ध का आज बारहवां दिन है। हर बीतते दिन के साथ यह जंग और भी ज्यादा गहराता जा रहा है। दोनों तरफ से हजारों आम नागरिकों की मौत हो चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि हमास ने इजरायली सैनिकों को जिंदा जला दिया है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो करीबन 7 साल पुराना और सीरिया का है, जहाँ ISIS ने तुर्की के सैनिकों को जलाया था।

पीएन राय ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यहुदी बच्चे को गोद में उठाए हुए आतंकी का वीडियो, बीमार या घायल का इलाज करने का वीडियो टेलीग्राम पर दिखाकर हमास के आतंकी खुद को मानवीय दिखाने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि उनके निर्मम तरीके से की गई बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गो की हत्या, बलात्कार और अपहरण के लिए उन्हे माफ नहीं किया जा सकता। उनके अमानवीय और पैशाचिक कार्यों का हमास के आतंकियों द्वारा ही बनाया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो इजरायली सैनिकों को चेन से बांध उनके शरीर पर बारूद लपेट कर आग लगा दी गई और वे तड़प तड़प का मर रहे हैं।’

यहुदी बच्चे को गोद में उठाए हुए आतंकी का वीडियो, बीमार या घायल का इलाज करने का वीडियो टेलीग्राम पर दिखाकर हमास के आतंकी खुद को मानवीय दिखाने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि उनके निर्मम तरीके से की गई बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गो की हत्या, बलात्कार और अपहरण के लिए उन्हे माफ नहीं किया जा… pic.twitter.com/wZx4bsopKC

— P.N.Rai (@PNRai1) October 18, 2023

नवीन जिंदल ने लिखा, ‘हमास के आतंकियों का क्रूर चेहरा देखिये   ये अमानवीय और पैशाचिक कार्यों का वीडियो हमास के आतंकियों द्वारा ही बनाया गया है जिसमें दो इजरायली सैनिकों को चेन से बांध उनके शरीर पर बारूद लपेट कर आग लगा दी गई और वे तड़प तड़प का मर रहे हैं।  लेकिन फिर भी कुछ गद्दार हमास का समर्थन कर रहे है।   हमास आतंकियों का सफाया बहुत जरूरी है, हम सबको @Israel  का साथ देना चाहिये।’

हमास के आतंकियों का क्रूर चेहरा देखिये

ये अमानवीय और पैशाचिक कार्यों का वीडियो हमास के आतंकियों द्वारा ही बनाया गया है जिसमें दो इजरायली सैनिकों को चेन से बांध उनके शरीर पर बारूद लपेट कर आग लगा दी गई और वे तड़प तड़प का मर रहे हैं।

लेकिन फिर भी कुछ गद्दार हमास का समर्थन कर रहे… pic.twitter.com/FvWubsI8gS

— Naveen Kr Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) October 18, 2023

सुधीर मिश्रा ने लिखा, ‘हमास के क्रूर आतंकी इजरायल के “सैनिकों को चैन में बाँधकर जिंदा जलाकर मार” रहे हैं?   हमास आतंकियों का सफाया बहुत जरूरी है, हम सबको इजरायल का साथ देना चाहिये।’

हमास के क्रूर आतंकी इजरायल के “सैनिकों को चैन में बाँधकर जिंदा जलाकर मार” रहे हैं?

हमास आतंकियों का सफाया बहुत जरूरी है, हम सबको इजरायल का साथ देना चाहिये।pic.twitter.com/dBGqn321ZJ

— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) October 18, 2023

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने इस वीडियो के स्क्रीनशॉट को रिवर्स सच किया तो हमे तुर्की की समाचार बेबसाईट पर 20 सितम्बर 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट प्रकाशित है। रिपोर्ट के मुताबिक 22 दिसंबर, 2016 को तुर्की के दो सैनिकों सेफ्टर तास और फेथी साहिन को जलाने का आदेश देने वाले जमाल अब्दुलरहमान अलवी को गिरफ्तार किया गया है।

तुर्की बेबसाईट पर प्रकाशित रिपोर्ट

हमे इस सम्बन्ध में अमर उजाला की बेबसाईट पर 23 दिसंबर 2016 को प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली। इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने तुर्की के दौ सैनिकों को जिंदा जलाते हुए वीडियो जारी की। आईएसआईएस ने तुर्की सेना के हाथों मारे गए मुस्लमानों की मौत का बदला लेने के लिए ऐसा वीडियो जारी किया।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायली सैनिकों को जिन्दा जलाने का नहीं बल्कि ISIS द्वारा तुर्की सैनिकों को जलाने का है। यह वीडियो करीबन 7 साल पुराना है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *