लोकसभा चुनाव 2024 के सात चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आए हैं। अधिकांश पोल्स में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है। इस बीच सोशल मीडिया में ‘आजतक’ चैनल का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में सुधीर चौधरी ने कहा कि देश में ऐसी लहर चलाने कि कोशिश की गई जैसे कि देश में पीएम मोदी को लेकर नेगेटिव माहौल है। संविधान खतरे में आ गया है…बड़े-बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया, जिससे लोग नाराज हैं। महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाने वाले लोग अब क्या करेंगे? जवाब में अंजना ओम कश्यप ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसे लोगों को इतना स्पेस देना चाहिए कि हम आज तक जैसे चैनल पर उनकी बाते करें। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा ही कि अंजना विपक्ष के मुद्दों को मजाक बनाया और वो विपक्ष को अपने चैनल पर जगह नहीं देना चाहती हैं।
सदफ आफरीन ने लिखा, ‘अंजना विपक्ष के बारे में कहा रही है कि– “उनकी चिंता वो खुद करे, उनकी चिंता हमे करने की ज़रूरत नहीं है! और न मैं मानती हूं कि आज तक जैसे चैनल पर उन्हें कोई स्पेस देने की ज़रूरत है, न चर्चा करने की ज़रूरत है” इसलिए इन्हे गोदी मीडिया कहते है!’
अंजना विपक्ष के बारे में कहा रही है कि–
“उनकी चिंता वो खुद करे, उनकी चिंता हमे करने की ज़रूरत नहीं है!
और न मैं मानती हूं कि आज तक जैसे चैनल पर उन्हें कोई स्पेस देने की ज़रूरत है, न चर्चा करने की ज़रूरत है”इसलिए इन्हे गोदी मीडिया कहते है! pic.twitter.com/FoMvYR3iIe
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) June 2, 2024
रणविजय सिंह ने लिखा, ‘वरिष्ठ से भी वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी उन मुद्दों का मजाक उड़ा रहे हैं जो विपक्ष ने उठाए. जवाब में अंजना कह रही हैं- आज तक जैसे चैनल पर इसे स्पेस देने की जरुरत नहीं.’
वरिष्ठ से भी वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी उन मुद्दों का मजाक उड़ा रहे हैं जो विपक्ष ने उठाए.
जवाब में अंजना कह रही हैं- आज तक जैसे चैनल पर इसे स्पेस देने की जरुरत नहीं. pic.twitter.com/KKs7oXZVtU
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) June 1, 2024
गोविंद प्रताप सिंह ने लिखा, ”आज तक पर विपक्ष को स्पेस देने, उन पर चर्चा करने और उन्हें वेटेज देने की जरुरत नहीं है।’ – अंजना ओम कश्यप फिर इन्हें कोई पॉपॉ की गोद में बैठा बता देगा, तो चिलक जाएगा।’
‘आज तक पर विपक्ष को स्पेस देने, उन पर चर्चा करने और उन्हें वेटेज देने की जरुरत नहीं है।’
– अंजना ओम कश्यप
फिर इन्हें कोई पॉपॉ की गोद में बैठा बता देगा, तो चिलक जाएगा। pic.twitter.com/69jI1easun
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) June 1, 2024
इंडी गठबंधन समर्थक जैकी यादव ने लिखा, ‘कल AajTak पर एक्जिट पोल दिखाए जा रहे थे इसमें सुधीर चौधरी विपक्ष को लेकर चर्चा कर रहे थे तो इस बार पर अंजना ओम कश्यप बोलीं चलिए उनकी चिंता वह खुद करें हमें उनकी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है और न मैं मानती हूं कि हमें उन्हें इतना स्पेस देना चाहिए AajTak जैसे चैनल पर😂😂 अब तो अंजना ओम कश्यप खुलकर बैटिंग कर रही हैं। यह भारतीय मीडिया है और यह इसका सबसे निचला का दौर है।’
कल AajTak पर एक्जिट पोल दिखाए जा रहे थे इसमें सुधीर चौधरी विपक्ष को लेकर चर्चा कर रहे थे तो इस बार पर अंजना ओम कश्यप बोलीं
चलिए उनकी चिंता वह खुद करें हमें उनकी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है और न मैं मानती हूं कि हमें उन्हें इतना स्पेस देना चाहिए AajTak जैसे चैनल पर😂😂
अब तो… pic.twitter.com/abgohSa9Bw
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) June 2, 2024
समाजवादी पार्टी समर्थक परमिंदर ने लिखा, ‘मैं मानती हूं कि विपक्ष को उतना स्पेस आजतक जैसे चैनल पर नही देना चाहिए : अंजना ओम कश्यप यह पीत पत्रकारिता का सबसे स्वर्णिम दौर है। सुरेंद्र प्रताप सिंह जैसे पत्रकार आज होते तो शर्मिंदा होते।’
मैं मानती हूं कि विपक्ष को उतना स्पेस आजतक जैसे चैनल पर नही देना चाहिए : अंजना ओम कश्यप
यह पीत पत्रकारिता का सबसे स्वर्णिम दौर है। सुरेंद्र प्रताप सिंह जैसे पत्रकार आज होते तो शर्मिंदा होते। pic.twitter.com/IU8LBAdrqD
— Parmindar Ambar (@ParmindarAmbar) June 2, 2024
कविश अजीज ने लिखा, ‘आज तक जैसे चैनल पर विपक्ष को स्पेस नही देना चाहिए, ना उनकी चर्चा करनी चाहिए.. बेशर्म अंजना’
आज तक जैसे चैनल पर विपक्ष को स्पेस नही देना चाहिए, ना उनकी चर्चा करनी चाहिए..
बेशर्म अंजना…. pic.twitter.com/C0wMQC5CdI— Kavish Aziz (@azizkavish) June 2, 2024
इसके अलावा कांग्रेस समर्थक नीरज झा, दिनेश कुमार, मनीष कुमार, अंशिका सिंह यादव, राज सिंह यादव, हिमांशु यादव, सूर्या समाजवादी, अरुणेश कुमार यादव, रिस्की यादव, शिवानी वर्मा, संदीप चौधरी, इंडिया एलायंस ने इस वीडियो को शेयर किया है
क्या है हकीकत? ड़ताल में हमने आजतक के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। 1 जून के इस वीडियो में 2 घंटा 49 मिनट पर सुधीर चौधरी ने कहा कि आज एग्जिट पोल के नतीजे उन यूट्यूबर्स के लिए डिप्रेशन वाले होंगे, जो लगातार वीडियो के जरिए माहौल बना रहे थे। आगे सुधीर चौधरी ने कहा सोशल मीडिया में जो व्यूज का माहौल बनाया गया। कांग्रेस पार्टी ने लिस्ट जारी कर बताया कि देखिये राहुल गाँधी को इतने लोग देख रहे हैं…यूट्यूबर अपनी लिस्ट बताते थे कि हमें इतने व्यूज मिले। ऐसी लहर चलाने कि कोशिश की गई जैसे कि देश में पीएम मोदी को लेकर नेगेटिव माहौल है। लोग बड़े परेशान हैं, संविधान खतरे में आ गया है… बड़े-बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया, जिससे लोग नाराज हैं। अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, लोकतंत्र खतरे में आ गया है, यह आखिरी चुनाव होगा मोदी जीत गए.. अब ये सारे लोग क्या करेंगे?
इसके जवाब में अंजना ने कहा कि अब इसकी चिंता वह खुद(यूट्यूबर्स) करेंगे… मुझे नहीं लगता कि ऐसे लोगों को इतना स्पेस देना चाहिए कि हम आजतक जैसे चैनल पर उनकी बाते करें। इसके बाद सुधीर चौधरी ने कहा कि अब उन्हें अगले वीडियो की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर देनी चाहिए। आगे अंजना ने कहा कि आज तक जैसे चैनल पर हमने नहीं लगता उन्हें विटेज देने की जरूरत है क्योंकि लाखों-लाखों दर्शक आजतक देख रहे हैं और ये वो विश्वासनीयता है, जो हमने बड़ी मेहनत से कमाई है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि अंजना ओम कश्यप विपक्ष या उनके मुद्दों को आजतक चैनल पर जगह न देने की बात नहीं कर रही थीं। बल्कि उन्होंने यूट्यूबर्स को लेकर चर्चा के सम्बन्ध में यह बयान दिया था।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)