Breaking
24 Dec 2024, Tue

अलीगढ में हिंदू पति द्वारा मुस्लिम पत्नी की हत्या का दावा भ्रामक है

सोशल मीडिया पर कुछ फुटेज के जरिए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ में एक मुस्लिम युवती मुस्कान ने दीपक नाम के हिंदू लड़के के साथ शादी की थी और अब मुस्कान का की हत्या कर दी गयी है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा भ्रामक है।  

बीएलटी वाच ने ट्वीट कर लिखा कि अलीगढ़ से #BhagwaLoveTrap की दर्दनाक कहानी। मुस्लिम लड़की मुस्कान को 4 साल पहले दीपक नाम के हिंदू ने फँसाकर शादी की, तब वह नाबालिग थी, बताया जा रहा है दीपक मुस्कान के घर वालों से दहेज़ और पैसे की डिमांड करता था, अभी दो दिन पहले मुस्कान की लाश पाई गई।

अलीगढ़ से #BhagwaLoveTrap की दर्दनाक कहानी।

मुस्लिम लड़की मुस्कान को 4 साल पहले दीपक नाम के हुनुद ने फँसाकर शादी की,

तब वह नाबालिग थी,

बताया जा रहा है दीपक मुस्कान के घर वालों से दहेज़ और पैसे की डिमांड करता था,

अभी दो दिन पहले मुस्कान की लाश पाई गई।

पूरी डिटेल वीडिओज़ में👇 pic.twitter.com/P4YjfSMDhi

— BLT Watch🔎 (@BLTWatch) June 21, 2023

प्रोपेगेंडाबाज सदफ आफरीन ने ट्वीट कर लिखा कि मुस्कान ने दीपक के साथ 4 साल पहले भाग कर शादी कर ली थी, अब उसकी लाश मिली है पुलिस को! लड़की के पिता नईम बताते है– “जब पहली बार मुस्कान भागी थी तब नाबालिग थी, हम कोर्ट जाकर वापस ले आए थे, लेकिन एक दिन फिर भाग गई दीपक के साथ और शादी कर ली” परिवार का कहना है– दीपक मेरी बेटी को बहुत मारता था!

जाकिर अली त्यागी ने ट्वीट कर लिखा कि अलीगढ़ की मुस्लिम युवती मुस्कान ने 4 वर्ष पहले दीपक नामक युवक के साथ घर से भागकर की थी,आज उसके परिजनों के पास पुलिस से सूचना मिली कि “आपकी लड़की की लाश पोस्टमार्टम हाउस पर पड़ी है उठाकर ले जाओ,लाश कहां से मिली है बाद में बतायेंगे पहले इसे दफ़्ना दो” दीपक समेत 3 युवकों के ख़िलाफ़ दहेज़ व धमकी की धाराओं में केस दर्ज!  

इसी तरह का दावा काशिफ अर्सलान, अशरफ हुसैन, जर्नो मिरर, शाहीन खान, कविश अजीज, अरमान, अहमद ने किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सबसे पहले इस दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो यूपी तक पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 22 जून 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भुजपुरा चौक इलाके में स्थित एक घर में मुस्कान नामक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में परिजनों ने दीपक पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। लेकिन जांच में सामने आया है कि मुस्कान ने दीपक को छोड़ दिया था और बीते एक साल से फैजान नाम के युवक के साथ रह रही थी।  

रिपोर्ट के हवाले से उप पुलिस अधीक्षक अभय कुमार पांडेय ने बताया है कि मकान मालिक व आसपास के लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि उसके पति का नाम फैजान है। मुस्कान 4 साल पहले दीपक नाम के युवक के साथ चली गई थी। इस संबंध में जब जानकारी की गई तो पता चला की मुस्कान 1 वर्ष पहले दीपक को छोड़ चुकी थी। वह फैजान के साथ रह रही थी। अलग-अलग जगहों पर यह लोग किराए पर भी रहे थे। अभी फिलहाल में सुपर कॉलोनी इलाके में रह रहे थे।

यूपी तक की रिपोर्ट

हमने इस सम्बन्ध में अलीगढ कोतवाली के एसएचओ रामवकील सिंह से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि 2019 में मुस्कान जब नाबालिग थी तो अपने पड़ोस में रहने वाले दीपक के साथ चली गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला (आईपीसी धारा 363 और 366) दर्ज किया, मुस्कान को बरामद किया और अदालत में पेश किया। मुस्कान ने अदालत को बताया कि अपनी मर्जी से दीपक के साथ गयी थी, इसके बाद दीपक को न्यायिक हिरासत से जमानत पर रिहा कर दिया गया। कुछ समय बाद वे फिर साथ रहने लग गए थे।

Video of Circle Officer in the recent case where a woman named Muskan Bano was found hanging from the ceiling of her rented accommodation in Aligarh. Unlike what the ‘bhagwa love trap’ propagandists posted on social media that one Deepak Singh killed her, the officer says Mohd… pic.twitter.com/k8PUU1Z22Y

— Swati Goel Sharma (@swati_gs) June 23, 2023

एसएचओ ने बताया कि बीते कुछ महीनों पहले मुस्कान और दीपक अलग हो गए थे और तब से मुस्कान फैजान के साथ रह रही थी। फैजान फिलहाल आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में न्यायिक हिरासत में है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच के दौरान दीपक से भी पूछताछ की जा सकती है। एसएचओ ने बताया कि इस मामले में भगवा लव ट्रेप का दावा बेबुनियाद है।

निष्कर्ष: अलीगढ में हिंदू पति द्वारा मुस्लिम युवती की हत्या का दावा भ्रामक है, मुस्लिम युवती अपने ही समुदाय के युवक के साथ रहती थी।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *