Breaking
24 Dec 2024, Tue

इजरायल की जनता पीएम नेतन्याहू के खिलाफ सड़क पर है? वायरल वीडियो एडिटेड और पुराना है

इजरायल-हमास संघर्ष के बीच एक वीडियो वायरल कर दावा किया जा रहा है कि इजरायल की जनता अपने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही है, उन्हें हत्यारा बता रही है। लोग युद्ध का विरोध कर रहे हैं। हालाँकि पड़ताल में चलता है कि इस वीडियो को दो अलग-अलग वीडियो जोड़कर बनाया गया है, साथ ही वीडियो के साथ दावा भी गलत है।

पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इज़राइल की जनता ख़ुद अपने PM नेतन्याहू को हत्यारा बता रही है, युद्ध के विरोध में सड़कों पर उतरी है   ..और इधर भारत में अनपढ़ अंधभक्त नेतन्याहू के लिए मरे पड़े हैं, समर्थन में रैली निकाल रहे हैं।  इसे मूर्खता कहेंगे या नफ़रती टुच्चापन?’

इज़राइल की जनता ख़ुद अपने PM नेतन्याहू को हत्यारा बता रही है, युद्ध के विरोध में सड़कों पर उतरी है

..और इधर भारत में अनपढ़ अंधभक्त नेतन्याहू के लिए मरे पड़े हैं, समर्थन में रैली निकाल रहे हैं।

इसे मूर्खता कहेंगे या नफ़रती टुच्चापन? pic.twitter.com/NyiyDsdb2j

— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) October 15, 2023

वामपंथी पत्रकर कृष्णकान्त ने लिखा, ‘इजराइल की जनता सड़क पर है। कह रही है कि नेतनयाहू हत्यारा है। उसने युद्ध संकट पैदा किया है।   भारत में कुछ महा नफरती लोग नेतन्याहू की जयकार कर रहे हैं और इस संकट को नफरत फ़ैलाने का अवसर मान रहे हैं।’

इजराइल की जनता सड़क पर है। कह रही है कि नेतनयाहू हत्यारा है। उसने युद्ध संकट पैदा किया है।

भारत में कुछ महा नफरती लोग नेतन्याहू की जयकार कर रहे हैं और इस संकट को नफरत फ़ैलाने का अवसर मान रहे हैं। pic.twitter.com/OGUo1Q6eF1

— Krishna Kant (@kkjourno) October 15, 2023

सदफ आफरीन ने लिखा, ‘इजरायल के लोगों ने ‘नेतन्याहू एक हत्यारा है’ के नारे लगाए। इजराइल के लोग अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।’

“Bibi Netanyahu is a murderer”
Chants the Israeli protestors.

The people of Israel protest against their own government.#GazzeUnderAttack #Palestine #FreePalestine_Now #FreeGaza #Gaza_under_attack #Gazagenocide #Palestine
pic.twitter.com/gvkqVhTo1t

— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) October 15, 2023

वामपंथी लेखक अशोक कुमार पाण्डेय ने लिखा कि यहाँ भारत में चरणचम्पक नेतनयाहू की चरणवंदना कर रहे हैं और इज़रायल की यहूदी जनता कह रही है – नेतनयाहू हत्यारा है। उसने यह संकट पैदा किया है।

यहाँ भारत में चरणचम्पक नेतनयाहू की चरणवंदना कर रहे हैं और इज़रायल की यहूदी जनता कह रही है – नेतनयाहू हत्यारा है। उसने यह संकट पैदा किया है। pic.twitter.com/VW5y0jX8yC

— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) October 15, 2023

पप्पू यादव ने लिखा, ‘इज़राइल के PM नेतन्याहु के खिलाफ लाखों इज़राइली सड़क पर उतर उसे युद्ध अपराधी बता रहे हैं।  इजराइल उसके खिलाफ है,पर भारत में कुछ अंधभक्त उसे अपना हीरो बना रखे हैं। हिब्रू भाषा में उसके ट्वीट के ख़िलाफ़ लोग लिख रहे हैं, हिन्दी में समर्थन में लिखा जा रहा है।’

इज़राइल के PM नेतन्याहु के खिलाफ लाखों इज़राइली सड़क पर उतर उसे युद्ध अपराधी बता रहे हैं।

इजराइल उसके खिलाफ है,पर भारत में कुछ अंधभक्त उसे अपना हीरो बना रखे हैं।हिब्रू भाषा में उसके ट्वीट के ख़िलाफ़ लोग लिख रहे हैं,हिन्दी में समर्थन में लिखा जा रहा है।

pic.twitter.com/SZGSf5KYHu

— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 15, 2023

इसके अलावा विनोद कापड़ी, समाजवादी पार्टी समर्थक महिमा यादव, कांग्रेस समर्थक मनीष कुमार, हाजी मेहरदीन रंगरेज, आम आदमी पार्टी के नेता राम गुप्ता, पुनीत कुमार सिंह, निगार प्रवीन, कांग्रेस समर्थक भाविका कपूर, जर्नो मिरर, शहदान समेत कई एक्स यूजर्स यही दावा कर रहे हैं।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमे द टेलीग्राफ के यूट्यूब चैनल पर 12 मार्च 2023 को अपलोड वीडियो न्यूज मिली। वीडियो का टाइटल है, Israel’s ‘biggest ever’ protests as Netanyahu govt persists with reforms (नेतन्याहू सरकार के सुधारों पर अड़े रहने पर इजरायल का ‘अब तक का सबसे बड़ा’ विरोध प्रदर्शन)। द टेलीग्राफ की इस वीडियो में वायरल क्लिप का शुरुआती हिस्सा दिख रहा है।

इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘न्यायपालिका में विवादास्पद बदलाव के विरोध में तेल अवीव में करीब पांच लाख प्रदर्शनकारी जमा हुए। इजरायली सरकार इस योजना को आगे बढ़ा रही थी। करीब दो माह से अधिक समय से नियमित तौर पर इस तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं।’

इस सम्बन्ध में हमें 12 मार्च 2023 BBC में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इसराइली सरकार ने देश की न्याय व्यवस्था में बड़े बदलावों की योजना का प्रस्ताव दिया है जिसके बाद बीते दस सप्ताह से देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि सरकार के प्रस्तावित बदलावों से देश में लोकतंत्र कमज़ोर होगा। लेकिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली सरकार का कहना है कि मतदाताओं के लिहाज से ये बेहतर होगा।’

इसके बाद हमने वायरल क्लिप के दूसरे हिस्से की जांच की। एबीसी न्यूज की वेबसाइट पर 14 अक्टूबर को अपलोड वीडियो में दूसरे हिस्से को देखा जा सकता है। इसमें बताया गया है कि तेल अवीव में आईडीएफ हेडक्वार्टर्स के बाहर लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। वे हमास द्वारा बंधक बनाए गए अपने परिजनों को छुड़ाने की मांग कर रहे हैं।

निष्कर्ष: वायरल वीडियो के साथ इजरायली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन और उन्हें हत्यारा बताने का दावा गलत है, इसका एक हिस्सा करीबन 7 माह पुराना है। जब ज्यूडिशियल रिफॉर्म को लेकर बड़ा प्रदर्शन हुआ था। उस विरोध-प्रदर्शन के वीडियो और हालिया संघर्ष में इजरायल के बंधकों को छुड़ाने की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के वीडियो को जोड़कर वायरल क्लिप को बनाया गया है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *