Breaking
24 Dec 2024, Tue

उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने 41 मजदूरों के सुरंग से बाहर आने पर रोड शो नहीं निकाला

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक-एक लाख रुपये के चेक दिए हैं। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले रैट माइनिंग दल के सदस्यों को भी 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की है। वहीं अब दावा किया जा रहा है कि 41 मजदूरों को निकालने के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने हल्द्वानी में रोड शो किया हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि इस रोड शो का मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन से कोई लेना देना नहीं है।

NDTV ने एक्स पर सीएम पुष्कर धामी के रोड शो का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘#Silkyaratunnel से 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में रोड शो किया (वीडियो: एएनआई)’

#UttarakhandTunnelRescue | | Chief Minister Pushkar Singh Dhami holds roadshow in Haldwani after safe evacuation of 41 workers from #Silkyaratunnel

(Video: ANI)#Uttarkashi pic.twitter.com/X6S0J7cbjR

— NDTV (@ndtv) November 30, 2023

ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर ने लिखा, ‘यह सर्कस है.’

This is Circus. https://t.co/qU3E2wOeK0

— Mohammed Zubair (@zoo_bear) November 30, 2023

कांग्रेस नेता श्रीनिवासन बीवी ने लिखा, ‘आपदा में अवसर की बेशर्म तस्वीर 😡’

आपदा में अवसर की बेशर्म तस्वीर 😡 https://t.co/nix5Ql9MZ8

— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 30, 2023

साएमा ने लिखा, ‘असली हीरो कहां हैं? इन राजनेताओं के लिए हर चीज़ वोट का विषय क्यों है?’

Where are the real heroes? Why is everything a matter of vote for these politicians? https://t.co/vnU2YxEZVk

— Sayema (@_sayema) November 30, 2023

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, ‘हाँ यह  कर लो पहले। हर चीज़ में प्रचार करना भाजपा का DNA बन गया है।  जो कांट्रेक्टर है क्या उस पर कोई कार्यवाही होगी?’

हाँ यह कर लो पहले। हर चीज़ में प्रचार करना भाजपा का DNA बन गया है।
जो कांट्रेक्टर है क्या उस पर कोई कार्यवाही होगी? https://t.co/lBuoVH4B3d

— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) November 30, 2023

वर्षा सिंह ने लिखा, ‘अब हर घटना एक इवेंट बन चुकी है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में 41 श्रमिकों के सुरक्षित निकलने के बाद एक रोड शो कर रहे हैं, हालांकि श्रमिक एक भी नहीं है साथ में….  वैसे श्रमिक हो भी क्यों और उनको लेकर किस बात का रोड शो, अब क्रेडेबिलिटी पर बात नहीं होगी, जिम्मेदारी के सवाल को टाल दिया जायेगा,   बस जश्न टाइप फील करो और जैसे कोई एहसान हुआ हो जो 41 जिंदगियां बक्शने पर सरकार को धन्यवाद दो!’

अब हर घटना एक इवेंट बन चुकी है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में 41 श्रमिकों के सुरक्षित निकलने के बाद एक रोड शो कर रहे हैं, हालांकि श्रमिक एक भी नहीं है साथ में….

वैसे श्रमिक हो भी क्यों और उनको लेकर किस बात का रोड शो, अब क्रेडेबिलिटी पर बात नहीं… pic.twitter.com/RFT8pXMzc1

— Versha Singh (@Vershasingh26) November 30, 2023

राकेश शर्मा ने लिखा, ‘कितना बेशर्म!  किसी को जवाबदेह नहीं ठहराया गया. चूक/लापरवाही के लिए कोई जिम्मेदार नहीं। और किसी को सज़ा नहीं होगी?  ऐसी परियोजनाओं की समीक्षा का आदेश नहीं दिया गया है. स्थानीय लोगों, डोमेन विशेषज्ञों और पर्यावरणविदों की आपत्तियों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।  तो बीजेपी वास्तव में किस बात का जश्न मना रही है?!’

How shameless!

No one held accountable. No one responsible for lapses/ negligence.
And no one will be punished?

No review of such projects has been ordered. Objections by locals, domain experts and environmentalists continue to be ignored.

So BJP is celebrating what exactly?! https://t.co/15LmK0Ey8X

— @rakeshfilm (Rakesh Sharma) (@rakeshfilm) November 30, 2023

कांग्रेस समर्थक सिड शर्मा ने लिखा, ‘आपदा को अवसर में तब्दील करना इसको बोला गया है – पहले आपदा होने दो फिर उसको अवसर में तब्दील कर दो – 17 दिन मज़दूरों के सुरंग में फँसे रहने की ख़ुशी और #तमाशा देखिए

आपदा को अवसर में तब्दील करना इसको बोला गया है – पहले आपदा होने दो फिर उसको अवसर में तब्दील कर दो – 17 दिन मज़दूरों के सुरंग में फँसे रहने की ख़ुशी और #तमाशा देखिए 👇🏾👇🏾#UttarakhandTunnel #UttarakhandRescue https://t.co/rqyYiXHUFr

— 𝐒𝐢𝐝𝐝 (@sidd_sharma01) November 30, 2023

हारून खान ने लिखा, ‘हर त्रासदी बीजेपी के लिए अवसर है, कोई सवाल नहीं पूछेगा कि हादसा कैसे हुआ? कब होगी जांच, कितनों को सजा होगी, कौन दोषी है. जरा सोचिए अगर भारत विश्व कप फाइनल जीत जाता तो ये लोग क्या करते?’

Every tragedy is an Opportunity for BJP, No one will ask questions as to how the accident happened? When will the investigation take place, how many will be Punished, who is Guilty.

Just imagine what these people would have done if India had won the World Cup final? https://t.co/diYnpeEZzv

— هارون خان (@iamharunkhan) November 30, 2023

साक्षी जोशी ने लिखा, ‘If किए कराए पर पानी फेरना had a face’

If किए कराए पर पानी फेरना had a face👇🏽🙄 https://t.co/LcX6aAUh3s

— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) November 30, 2023

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमे 22 नवम्बर 2023 को अमर उजाला की बेवसाईट पर प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्यमंत्री 30 नवंबर को हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित इजा-बैंणी महोत्सव में मातृ शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

22 नवम्बर को अमर उजाला की रिपोर्ट

इसके बाद 25 नवम्बर 2023 को हल्द्वानी लाइव और हिंदुस्तान की बेवसाईट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आगामी 30 नवंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कालेज परिसर में भव्य ईजा बैणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। DM वंदना सिंह सहित जिले के अधिकारियों ने ईजा बैणी महोत्सव का ‘लोगो’ लांच किया। इस कार्यक्रम में सीएम धामी शामिल होने आएंगे। सीएम धामी पूरे प्रदेश समेत करीब 209 करोड़ रुपये की जिले की 66 योजनाओं का लोकार्पण और करीब 504 करोड़ रुपये की 193 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

25 नवम्बर को Logo जारी करते हुए डीएम समेत अन्य अधिकारी

हमे 30 नवम्बर 2023 को दैनिक जागरण की बेवसाईट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली जिसमे बताया गया है कि सीएम धामी एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में गुरुवार को ईजा-बैंणी महोत्सव में शामिल होंगे। इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है।

इसके बाद हमने उत्तराखंड सीएमओ के अधिकारी प्रेम सिंह राणा से सम्पर्क किया। उन्होंने हमे बताया कि इस रोड शो का 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन से कोई लेना देना नहीं है। यह कार्यक्रम पहले से तय था। महिला स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिए हल्द्वानी में ईजा-बैणी महोत्सव रखा गया, इसी कार्यक्रम में सीएम शामिल हुए। इस कार्यक्रम के आगमन मार्ग पर सीएम का स्वागत किया गया। प्रेम सिंह राणा ने हमे इस सम्बन्ध में एक आदेश भी मुहैया करवाया। 24 नवम्बर को जारी इस आदेश में सीएम के कार्यक्रम की जानकारी दी गयी है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि सीएम पुष्कर धामी हल्द्वानी में ईजा-बैणी महोत्सव में शामिल हुए थे। यह कार्यक्रम पूर्वनियोजित था।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *