Breaking
24 Dec 2024, Tue

उद्धव ठाकरे ने मुगल आक्रांता औरंगजेब को नहीं बताया अपना भाई, वायरल वीडियो एडिटेड है

 

महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में उद्धव ठाकरे को औरंगजेब को अपना भाई बताते हुए  कह रहे हैं कि उसने भारत माता के लिए अपनी जान दे दी। इस वीडियो के साथ दावा है कि उद्धव ठाकरे ने मुगल आक्रांता औरंगजेब को अपना भाई बताया है।

मनोज श्रीवास्तव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘औरंगजेब अपना भाई था जिसने भारत माता के लिए कुर्बानी दी थी हिंदुओं सुनो  राजनैतिक भिखारी उद्धव ठाकरे के गंदे शब्द  सत्ता-लालच में विदेशी औरत के तलवे चाटते चाटते यह मूर्ख इतना पगला गया है कि हिंदुओं के हत्यारे और शिवाजी के शत्रु के बारे में नया इतिहास पढ़ा रहा है’

*औरंगजेब अपना भाई था*

*जिसने भारत माता के लिए कुर्बानी दी थी*

*हिंदुओं सुनो*

*राजनैतिक भिखारी उद्धव ठाकरे के गंदे शब्द*

*सत्ता-लालच में विदेशी औरत के तलवे चाटते चाटते यह मूर्ख इतना पगला गया है कि*

*हिंदुओं के हत्यारे और शिवाजी के शत्रु के बारे में*

*नया इतिहास पढ़ा रहा है* pic.twitter.com/r35x4eW9Jv

— Manoj Srivastava (@ManojSr60583090) February 25, 2024

राज श्रीवास्तव ने लिखा, ‘और कितने तलवे चाटोगे भाई ?औरंगज़ेब ऐसे सुवर को भाई बना डाला !’

और कितने तलवे चाटोगे भाई ?औरंगज़ेब ऐसे सुवर को भाई बना डाला ! pic.twitter.com/saAbOJOOge

— Raj Srivastava (@RajSriv43245377) February 25, 2024

बबिता सिंह ने लिखा, ‘औरंगजेब अपना भाई था जिसने भारत माता के लिए कुर्बानी दी थी हिंदुओं सुनो राजनैतिक भिखारी उद्धव ठाकरे के गंदे शब्द सत्ता-लालच में विदेशी औरत के तलवे चाटते चाटते यह मूर्ख इतना पगला गया है कि हिंदुओं के हत्यारे और शिवाजी के शत्रु के बारे में’

*औरंगजेब अपना भाई था*
*जिसने भारत माता के लिए कुर्बानी दी थी*
*हिंदुओं सुनो*
*राजनैतिक भिखारी उद्धव ठाकरे के गंदे शब्द*
*सत्ता-लालच में विदेशी औरत के तलवे चाटते चाटते यह मूर्ख इतना पगला गया है कि*
*हिंदुओं के हत्यारे और शिवाजी के शत्रु के बारे में* pic.twitter.com/uvKFtY81ah

— Babita singh (@Babitas06437504) February 25, 2024

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे कुछ कीवर्ड्स की मदद से वायरल वीडियो का पूरा हिस्सा उद्धव ठाकरे के फेसबुक पेज पर मिला। 19 फरवरी 2023 को एक कार्यक्रम के दौरान फेसबुक से लाइव किया गया था।

इस वीडियो में उद्धव ठाकरे ने 32 मिनट से कहा है, “एक अपना फौजी था, कश्‍मीर में। वह छुट्टी लेकर घर जा रहा था परिवार को मिलने को। जब आतंकवादियों को पता चला कि यह अभी छुट्टी लेकर अकेला जा रहा है तो बीच में उसे किडनैप किया गया हलाल के लिए। कुछ दिनों बाद उसका क्षत-विक्षत शरीर कहीं मिल गया। वह अपना था या नहीं था। जिसने देश के लिए कुर्बानी दी है। अभी मैं कहूं कि वह मेरा भाई था। आप कहेंगे कि लेकिन आपको नाम पता है क्‍या है?’ उसका नाम औरगंजेब था। होगा ना, मजहब से मुसलमान होगा, था ही। लेकिन उसने अपने देश के लिए कुर्बानी दी। भारत माता जिसको कहते हैं, उसके लिए अपनी जान तक दे दी। क्‍या वह अपना भाई नहीं था? वह अपना भाई ही था।”

इसके बाद हमे NBT की बेवसाईट पर 3 अप्रैल 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जांबाज जवान औरंगजेब का 14 जून 2018 की शाम पुलवामा के कालम्पोरा के पास शव मिला था। औरंगजेब की गिनती भारतीय सेना के जांबाज जवानों में होती थी। औरंगजेब ने कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशनों में भी हिस्सा लिया था। औरंगजेब आतंकियों की हिटलिस्ट में थे। मई 2019 में पुलवामा में हुए एनकाउंटर के दौरान औरंगजेब की हत्या में शामिल आतंकी शौकत अहमद डार समेत तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। औरंगजेब के भाई मोहम्मद साबिर और मोहम्मद तारिक भी जुलाई 2019 में इंडियन आर्मी में शामिल हो गए थे।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि उद्धव ठाकरे का वायरल वीडियो एडिटेड है। उनके भाषण के एक हिस्‍से को काटकर फर्जी दावे के साथ वायरल किया गया। उद्धव ठाकरे मुगल आक्रांता औरंगजेब के बारे में नहीं, बल्कि भारतीय सेना के जाबांज जवान औरंगजेब की बात कर रहे थे।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *