Breaking
24 Dec 2024, Tue

क्या मनमोहन सिंह और राहुल गाँधी को बाइडन के शपथग्रहण समारोह का न्योता मिला?

 


अमेरिकी में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव खत्म हो चुके हैं, चुनाव परिणामों में डेमोक्रेटिक पाटी के ‘जो बाईडेन को बहुमत हासिल हुआ है लेकिन निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं हैं। वह अभी भी इस बात पर कायम हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में धांधली हुई है। ट्रंप लगातार सोशल मीडिया पर चुनावी प्रक्रिया और बाइडेन की जीत पर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच भारत में सोशल मीडिया यूजर दावा कर रहे हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे

फेसबुक पर गुरुवचन सिंह बिंद्रा नाम के एक यूजर दावा किया है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति बाईडन के शपथ ग्रहण समारोह के भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मुख्य अतिथि होंगे। गुरुवचन सिंह बिंद्रा ने एक तस्वीर भी साझा की है जिसमे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाईडेन, राष्ट्रपति पद की पूर्व उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंहएक साथ नजर आ रहे हैं। कांग्रेस समर्थक फेसबुक पेज ‘विथ कांग्रेस‘ ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया है।

 

फेसबुक के अलावा कई ट्विटर यूजर भी इसी तरह का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं। इन्ही में से एक विनोद कुमार मिश्रा ने लिखा है, ‘अमेरिका के नबनियुक्त राष्ट्रपति श्री बाइडेन जी के शपथ ग्रहण समारोह में। श्री मनमोहन सिंह जी और राहुल गांधीजी को न्यौता। भक्तों के पापा और चाटुकार मीडिया कोमा में।’


 

कांग्रेस के कार्यकारी मध्यप्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी ट्विट करते हुए लिखा कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति शपथ ग्रहण में संसार के सबसे महान अर्थशास्त्री और हिंदुस्तान की शान को बुलंदियों तक पहुँचाने वाले डॉ. मनमोहन सिंह जी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, इसे कहते हैं भारत की शान। हालाँकि बाद में जीतू पटवारी ने अपना ट्विट डिलीट कर दिया।

लगता है बाईडेन ने संसार के सबसे महान अर्थशास्त्री और हिंदुस्तान की शान को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले डॉ. मनमोहन सिंह जी को समारोह का मुख्य अतिथि बनाने का अपना इरादा बदल दिया, शायद इसीलिए @jitupatwari ने चुप-चाप अपना ट्वीट डिलीट कर दिया!!😉😉

इसे कहते हैं टाएँ टाएँ फिश!! 🤣🤣

. pic.twitter.com/dVIVw9a6Qv

— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) November 10, 2020


क्या है सच्चाई?

गूगल पर की-वर्ड्स सर्च करने से ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गाँधी या अन्य किसी किसी भी भारतीय नेता को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए बाईडेन के शपथग्रहण समारोह में बुलाए जाने की ख़बर हो। वहीं दूसरी ओर कई मीडिया आउटलेट्स ने डॉ. मनमोहन सिंह को शपथग्रहण समारोह का न्योता मिलने के दावों का खंडन किया है।

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में 9 नवंबर को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह की योजना ज्वॉइंट कांग्रेस कमेटी बनाती है। इस आर्टिकल के मुताबिक, अमेरिकन ऑफ़िशियल और कुछ जाने-माने लोग ही इस समारोह में हिस्सा लेंगे। इस रिपोर्ट में राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में आने वाले किसी अंतरराष्ट्रीय मेहमान का जिक्र नहीं किया गया है।

साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यालय ने भी इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कोई आमंत्रण नहीं मिला है। इस तरह ये स्पष्ट है कि फिलहाल अभी तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण नहीं मिला है।

इस दावे के साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जो बाइडन और
हिलेरी क्लिंटन की जो तस्वीरें साझा हो रही हैं, वो दरअसल 24 नवंबर 2009 की
हैं। तत्कालीन सेक्रेटरी हिलेरी क्लिंटन और तत्कालीन वाइस प्रेसिडेंट
बाइडन ने भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के लिए एक लंच
कार्यक्रम का आयोजन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *