Breaking
24 Dec 2024, Tue

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की मर्सिडीज भाजपा समर्थक के नाम रजिस्टर्ड है?

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इस तस्वीर में अमृतपाल सिंह एक मर्सिडीज कार पर घूमते दिख रहे हैं। लोगों का दावा है कि यह कार हरियाणा के एक कारोबारी व भाजपा समर्थक के नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि यह दावा भ्रामक है।

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने ट्वीट कर लिखा कि पंजाब में आतंक फैलाने की कोशिश करने वाला अमृतपाल को BJP नेता और कारोबारी प्रेम नाथ मेहानी ने अपनी गाड़ी दे रखा था। ये कैसा दोगलापन है BJP का? जहां सरकार नही बनी वहां आतंकियों को समर्थन देकर आग लगा दो? BJP जवाब दे की उनके कारोबारी मित्र ने गाड़ी क्यों दी? क्या संबंध है उससे?  

कांग्रेस नेता प्रशांत प्रताप ने लिखा कि ‘आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा…’ चेहरा : अमृतपाल सिंह (खलिस्तान समर्थक) बोल : प्रेम नाथ निर्देशक : महेश शर्मा (भजपा)? दर्शक : @BhagwantMann और @narendramodi

क्या है हकीकत: अमृतपाल सिंह की जिस मर्सिडीज पर सवार है, उसका नंबर HR72E1818 है।  यह कार हरियाणा के एक कारोबारी प्रेम नाथ मिहानी के नाम पर रजिस्टर्ड है। लेकिन इसी साल 17 जनवरी 2023 को ट्रांसफर के लिए मर्सिडीज की NOC को जारी की गई है।

पड़ताल में हमे इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक प्रेमनाथ ने सितंबर 2022 में मर्सिडीज को टीएंडटी मोटर्स डीलरशिप, मथुरा रोड (जीए-2, बी-1 एक्सटेंशन, मोहन को-ऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एस्टेट, नई दिल्ली) के माध्यम से बेचा था। बाद में डीलरशिप द्वारा वाहन को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के निवासी अमित वर्मा नाम के व्यक्ति को बेच दिया गया, जो गौरव कारफिन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पुरानी कारों की बिक्री-खरीद का व्यवसाय चलाता है। इसके बाद इसे 5 जनवरी, 2023 को पंजाब के तरनतारन निवासी सुलखान सिंह के बेटे रवेल सिंह को बेच दिया।

द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए रवेल सिंह ने बताया, “मैंने नई दिल्ली में एक डीलर से लगभग 60 लाख रुपये में पुरानी कार खरीदी, जिसके ऊपर मैंने पंजाब सरकार को 5-6 लाख रुपये का रोड टैक्स चुकाया। मैंने यह वाहन अपने भाई रणधीर सिंह की ओर से खरीदा था, जो पिछले 22 वर्षों से अमेरिका के न्यू जर्सी में रह रहे हैं। अगले महीने वह हमारे परिवार में शादी के लिए पंजाब आ रहा है। उसे एक वाहन की आवश्यकता थी, तो मैंने सोचा कि मुझे एक बड़ी कार लेनी चाहिए। चूँकि उनके आने में अभी समय था, इसलिए मैंने ‘गुरु की सेवा’ में गाड़ी दे दी है। इन दिनों अमृतपाल इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

निष्कर्ष: कथित भाजपा समर्थक प्रेमनाथ मेहानी ने बीते साल सितम्बर में मर्सिडीज कार को बेच दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *