सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड के देहरादून में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नारा लगाकर उन्हें पीटा गया हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बागपत का है, साथ ही वीडियो में आपत्तिजनक नारों की बात गलत है।
एक कट्टरपंथी हैंडल काशिफ अर्सलान ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि देहरादून – ग़दर 2 देखने के दौरान, “मुल्ले काटे जाएगें राम राम चिल्लाएगें” के नारे लगाए गए जब मुस्लमानों ने इसका विरोध किया तो हॉल में मौजूद लगभग सारे हिंदू लड़के उन्हें मारेने लगे।
जैनब ने लिखा कि देहरादून – ग़दर 2 देखने के दौरान, “मुल्ले काटे जाएगें राम राम चिल्लाएगें” के नारे लगाए गए जब मुस्लमानों ने इसका विरोध किया तो हॉल में मौजूद लगभग सारे हिंदू लड़के उन्हें मारेने लगे।
देहरादून – ग़दर 2 देखने के दौरान,
“मुल्ले काटे जाएगें राम राम चिल्लाएगें”
के नारे लगाए गए जब मुस्लमानों ने इसका विरोध किया तो हॉल में मौजूद लगभग सारे हिंदू लड़के उन्हें मारेने लगे।#muslimunderattack pic.twitter.com/CihnecWpGP— Zainab (@purnimakaurk) August 17, 2023
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे यह वीडियो पत्रकार मोहम्मद इमरान के ट्वीटर हैंडल पर मिला इमरान ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि यूपी के बागपत ज़िले में फिल्म गदर 2 को देखने गये 2 गुट आपस में ग़दर करने लगे,उधर बड़े पर्दे पर सन्नी देओल दहाड़ रहा था इधर फिल्म देखने आए दो पक्ष आपस में दहाड़ने लगे सिनेमा हॉल में फ़िल्म देखने आयी जनता परेशान सन्नी की गदर देखें या इनका गदर
यूपी के बागपत ज़िले में फिल्म गदर 2 को देखने गये 2 गुट आपस में ग़दर करने लगे,उधर बड़े पर्दे पर सन्नी देओल दहाड़ रहा था इधर फिल्म देखने आए दो पक्ष आपस में दहाड़ने लगे
सिनेमा हॉल में फ़िल्म देखने आयी जनता परेशान सन्नी की गदर देखें या इनका गदर pic.twitter.com/d5HsKlcST9— Mohammad Imran (@ImranTG1) August 17, 2023
इसके बाद हमने सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से अमर उजाला और दैनिक जागरण की बेबसाईट पर 14 अगस्त 2023 की रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट नजर आ रहा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक बागपत जनपद के बड़ौत में नगर के आई म्यूजिका मल्टीप्लेक्स में शराब के नशे में दो पक्षों में मारपीट हुई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक इस संबंध में मल्टीप्लेक्स के मैनेजर सुधाकर ने बताया कि गदर-2 फिल्म के पहले ही दिन शनिवार को कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर फिल्म का शो देखने चले आए और अंदर हंगामा करने लगे। उधर, दूसरे दर्शकों ने पहले उन्हे शांत रहने को कहा, मगर जब वह नहीं माने तो मारपीट शुरू हो गई। हालांकि जब तक मल्टीप्लेक्स के गार्ड अंदर पहुंचे, तब तक मामला शांत हो चुका था।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो उत्तराखंड के देहरादून का नहीं बल्कि यूपी के बागपत का है, साथ ही वीडियो में आपत्तिजनक नारा लगाकर मुसलमानों को पीटने का दावा गलत है। यह लड़ाई शराबियों में हुई थी।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)