Breaking
24 Dec 2024, Tue

गरबा कार्यक्रम का यह वीडियो लखनऊ के लुलु मॉल का नहीं है

सोशल मीडिया पर गरबा कार्यक्रम का एक वायरल है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ के लुलु मॉल का है। हालाँकि पड़ताल में दावा गलत साबित हुआ। वीडियो लखनऊ के लुलु मॉल का नहीं, बल्कि दुबई के लुलु मॉल का है।

पत्रकार काविश अजीज ने इस वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि लखनऊ लूलू मॉल में नवरात्रि के अवसर पर डांस हो रहा, भीड़ भी इकठ्ठा है। कुछ दिन पहले जब नमाज़ पढ़ी गयी थी तब न तो भीड़ इकट्ठा हुई थी न किसी को डिस्टर्ब किया गया था, फिर भी हिंदू संगठनों ने बवाल किया और नमाज को बैन कर दिया गया।  एक यूजर ताबिश खान ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कुछ दिन पहले मॉल के एक कोने में 4 लोग शांति से नमाज़ पढ़ते हुए लोगो का वीडियो बनाकर वायरल किया गया, पुलिस ने FIR दर्ज की और उन चारों को जेल भेजा गया, लेकिन यहां गरबा नृत्य हो रहा है, यूपी पुलिस भी संज्ञान नहीं ले रही है जबकि कहा ये जाता है कानून सबके लिए बराबर है।

कुछ दिन पहले मॉल के एक कोने में 4 लोग शांति से नमाज़ पढ़ते हुए लोगो का वीडियो बनाकर वायरल किया गया, पुलिस ने FIR दर्ज की और उन चारों को जेल भेजा गया, लेकिन यहां गरबा नृत्य हो रहा है, यूपी पुलिस भी संज्ञान नहीं ले रही है जबकि कहा ये जाता है कानून सबके लिए बराबर है 🥳 pic.twitter.com/TMLSz3rJkH

— Tabish Khan 🇮🇳 (@tabishkhanss) October 3, 2022

पड़ताल: हमने इस सम्बन्ध में कुछेक कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक खबर जी न्यूज़ की वेबसाइट पर प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, यूएई के लुलु हाइपरमार्केट में नवरात्र के उत्सव पर गरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पंजाब केसरी ने भी इस खबर को प्रकाशित किया है।

आगे हमनें लुलु मार्केट के सोशल मीडिया पेज खंगाले तो पता चला कि आधिकारिक फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो 27 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया था। जिससे पता चलता है कि यह वीडियो दुबई के लुलु मॉल का  है।  

निष्कर्ष:
पड़ताल में गरबे के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा
दावा गलत साबित हुआ है। यह वीडियो लखनऊ के लुलु मॉल का नहीं, बल्कि दुबई के लुलु
मॉल का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *