Breaking
24 Dec 2024, Tue

गाजा में सेंट पोर्फिरियस चर्च पर इजरायल द्वारा बमबारी नहीं की गई

इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है। इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी की जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने फिलिस्तीन के सेंट पोर्फिरियस चर्च पर बम गिराकर उसे नष्ट कर दिया है। हालंकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।

काशिफ अर्श्लान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ब्रेकिंग: इज़रायल ने बम विस्फोट कर फ़िलिस्तीन के सबसे बड़े चर्च को नष्ट कर दिया  इजराइल ने गाजा में सेंट पोर्फिरियस के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च पर बमबारी की है. यह चर्च दुनिया का तीसरा सबसे पुराना ईसाई मंदिर है।  विडंबना यह है कि ईसाई ज़ायोनी अपने ही चर्चों के विनाश का समर्थन कर रहे हैं।’

BREAKING: ISRAEL BOMBS AND DESTROYS THE LARGEST CHURCH IN PALESTINE

Israel has bombed the Greek Orthodox Church of Saint Porphyrius in Gaza.

The church is the THIRD OLDEST CHRISTIAN temple in the WORLD.

The irony lies in Christian Zionists supporting the destruction of their… pic.twitter.com/P29JpCrLKh

— Kashif Arsalaan (@KashifArsalaan) October 9, 2023

शादाब चौहान ने लिखा, ‘ब्रेकिंग: इज़राइल ने फिलिस्तीन के सबसे बड़े #चर्च पर बमबारी कर उसे नष्ट कर दिया। चर्च पर इस हमले के बाद अमेरिका और ब्रिटेन अपना समर्थन जारी रखेंगे? वे चर्च पर हमले का समर्थन कर रहे हैं? इजराइल ने गाजा में सेंट पोर्फिरियस के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च पर बमबारी की है. यह चर्च दुनिया का तीसरा सबसे पुराना ईसाई मंदिर है।’

BREAKING: ISRAEL BOMBS AND DESTROYS THE LARGEST #CHURCH IN PALESTINE .

America and Britain will continue their support after this attack on church?
They are supporting the attack on church?

Israel has bombed the Greek Orthodox Church of Saint Porphyrius in Gaza.

The church… pic.twitter.com/nlb8g3nmyk

— Shadab Chauhan شاداب چوہان (@shadab_chouhan1) October 9, 2023

सौरभ यादव ने लिखा, ‘इजरायल ने बम विस्फोट कर फिलिस्तीन के सबसे बड़े चर्च को नष्ट कर दिया इजराइल ने गाजा में सेंट पोर्फिरियस के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च पर बमबारी की है. यह चर्च दुनिया का तीसरा सबसे पुराना ईसाई मंदिर है। विडंबना यह है कि ईसाई ज़ायोनी अपने ही चर्चों के विनाश का समर्थन कर रहे हैं।’

इजरायल ने बम विस्फोट कर फिलिस्तीन के सबसे बड़े चर्च को नष्ट कर दिया
इजराइल ने गाजा में सेंट पोर्फिरियस के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च पर बमबारी की है.
यह चर्च दुनिया का तीसरा सबसे पुराना ईसाई मंदिर है।
विडंबना यह है कि ईसाई ज़ायोनी अपने ही चर्चों के विनाश का समर्थन कर रहे हैं। #Israel pic.twitter.com/4LpH4jOdPh

— Saurabh Yadav (@Rao__Saurabh) October 9, 2023

हरीम शाह ने लिख, ‘नवीनतम: इज़राइल के युद्धक विमानों ने गाजा फिलिस्तीन के सबसे बड़े चर्च, सेंट पोर्फिरियस ऑर्थोडॉक्स चर्च पर बमबारी की।’

LATEST: Israel warplanes bombed the largest Church, Saint Porphyrius Orthodox Church, in Gaza Palestine #Israel #Gaza #IsraelPalestineWar #Hamas #طوفان_الأقصى #IsraelAtWar #طوفان_القدس #GazaUnderAttack pic.twitter.com/opW5munk6G

— Hareem Shah (@_Hareem_Shah) October 9, 2023

क्या है हकीकत? पड़ताल में सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च करने में हमे चर्च पर हमले की कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली। हमे एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर पॉल एंटोनोपोलोस का एक पोस्ट मिला।

The third oldest church in the world, the Saint Porphyrius Greek Orthodox Church in Gaza, was NOT bombed by Israel.

“Dear beloveds in Christ. We would like to inform you that Saint Porphyrios Church in Gaza is untouched and operating in service of the community and our… pic.twitter.com/sSjDCh0xS1

— Paul Antonopoulos 🇬🇷🇨🇾 (@oulosP) October 9, 2023

इस पोस्ट में उन्होंने सेंट पोर्फिरियस चर्च के फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट के हवाले से बताया है कि दुनिया का तीसरा सबसे पुराना चर्च, गाजा में सेंट पोर्फिरियस ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च, पर इज़राइल द्वारा बमबारी नहीं की गई थी।” मसीह में प्रिय प्रियजनों। हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि गाजा में सेंट पोर्फिरियोस चर्च अछूता है और समुदाय और हमारी मण्डली की सेवा में काम कर रहा है। इसके क्षतिग्रस्त होने के बारे में प्रसारित खबरें झूठी हैं। हम हमारी सुरक्षा के लिए आपकी चिंता की सराहना करते हैं चर्च और लोग और हमारे लिए अपनी प्रार्थनाओं का अनुरोध करें।सेंट पोर्फिरियोस चर्चगाजा- 09/10/2023 21:30 अपराह्न”

इसके बाद हमने भी सेंट पोर्फिरियस चर्च के सोशल अकाउन्ट्स को खंगाला तो हमे इसका फेसबुक पेज मिला। हमे सेंट पोर्फिरियस चर्च का फेसबुक पोस्ट मिला जिसमे उनसे चर्च पर हमले की खबरों को गलत बताया है।

निष्कर्ष: इजरायल द्वारा गाजा में सेंट पोर्फिरियस चर्च पर हमले का दावा गलत है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *