गुजरात के मोरबी में पुल हादसे के बाद सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक व्यक्ति के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं और वह व्यक्ति हाथ जोड़े हुए खड़े हैं। लोगों का दावा है कि पीएम के साथ ‘मोरबी पुल के ठेकेदार’ हैं। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।
राजस्थान यूथ कांग्रेस ने तस्वीर को ट्वीट कर लिखा कि अब तक 150 लोगो की मौते. इसका जिमेदार कौन #Gujarat_CommissionModel
अब तक 150 लोगो की मौते.
इसका जिमेदार कौन?#Gujarat_CommissionModel pic.twitter.com/30s5ibRVFt— Rajasthan Youth Congress (@Rajasthan_PYC) October 31, 2022
प्रोफेसर शिव शंकर ने ट्वीट कर लिखा कि न खाऊँगा न खाने दुँगा, बस जान लूंगा। मोरबी पुल का ठेकेदार ओधव पटेल मोदी के साथ, पुल गिरना ही था।
न खाऊँगा न खाने दुँगा, बस जान लूंगा#मोरबी पुल का ठेकेदार ओधव पटेल मोदी के साथ,पुल गिरना ही था। pic.twitter.com/Idh5QbEWWB
— Prof.ShivShankar (@ShivSha80732190) October 31, 2022
इसके अलावा ओडिशा यूथ कांग्रेस, डॉक्टर संग्राम पाटिल, कांग्रेस समर्थक प्रीतम कोठाड़िया समेत कई यूजर्स ने इसी दावे के साथ इस तस्वीर को शेयर किया है।
क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो यह तस्वीर हमें गुजरात के कैबिनेट मिनिस्टर राघवजी पटेल के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर मिली। यहां पर इसे 14 अक्टूबर, 2021 को पोस्ट किया गया था। उस वक्त राघवजी पटेल ने दिल्ली आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
की थी। इस दौरान उन्होंने गुजरात की कृषि समस्याओं पर चर्चा की थी।
इस सम्बन्ध में पत्रिका का 14 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित एक न्यूज आर्टिकल भी मिला जिसमें बताया गया कि गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
साल 2012 में हो चुका है ओधवजी राघवजी पटेल का निधन
ओधवजी राघवजी पटेल
ने 1971 में गुजरात के मोरबी में अजंता कंपनी की शुरुआत की थी। शुरुआत में
ये कंपनी सिर्फ दीवार घडि़यां बनाती थी। बाद में ये सीएफएल बल्ब, ई-बाइक्स
और अन्य चीजें भी बनाने लगी। ऑरपैट और ओरेवा कंपनियों के संस्थापक भी
ओधवजी राघवजी पटेल ही थे। उन्हें ‘फादर ऑफ वॉल क्लॉक्स’ कहा जाता है। ओधवजी
पटेल का साल 2012 में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
निष्कर्ष: गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद सोशल मीडिया पर वायरल दावे के साथ तस्वीर में पीएम मोदी के साथ दिख रहे मोरबी पुल के ठेकेदार नहीं बल्कि गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल हैं। ओरवा ग्रुप के मालिक ओधावजी पटेल का 2012 में निधन हो चुका है।