Breaking
24 Dec 2024, Tue

टीटीई द्वारा मजदूरों को राजधानी एक्सप्रेस से उतारने का मामला सीसीटीवी फुटेज में निकला फर्जी

 

झारखंड के कोडरमा स्टेशन पर दो मज़दूरों ने राजधानी एक्सप्रेस के टीटीई के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई है। मजदूरों का कहना है कि कंफर्म सीट के टिकट होने के बावजूद टीटीई ने उन्हें ट्रेन से यह कहते हुए उतार दिया कि इस ट्रेन में बैठने की तुम्हारी औकात नहीं है। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो शिकायत की विभागीय जांच कराई गई। सीसीटीवी जांच से पता चला कि मजदूरों के प्लेटफार्मपर पहुंचने से पहले ही ट्रेन छूट चुकी थी।
 

फेक न्यूज के खिलाफ हमारा सहयोग कीजिए. दिए गए बटन पर क्लिक कर डोनेट कीजिए.
 
सोशल मीडिया पर इस सम्बन्ध में कई लोगों ने विभिन्न समाचार पत्रों की खबर को साझा किया है। जिसके मुताबिक दो मजदूरों ने कोडरमा स्टेशन से एक शिकायत की, रामचंद्र और अजय यादव नाम के दो मजदूर नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन से विजयवाड़ा जा रहे थे। तभी सुबह 5:22 बजे कोडरमा स्टेशन पर टीटीई ने दोनों को ट्रेन से धक्का मार कर उतार दिया। टीटीई ने कहा ” तुमलोग छोटा आदमी हो, तेरी औकात नहीं कि राजधानी जैसी वीआईपी ट्रेन में चढ़ो! इस ट्रेन में अधिकारी रैंक और बड़े लोग सफर करते हैं, चलो उतरो ट्रेन से।”
 

@PiyushGoyalOffc रेल मंत्री जी क्या कोई मजदूर कन्फर्म टिकट होने पर भी राजधानी में नहीं चढ़ सकता ? सिर्फ इसलिए की वो मजदूर है ! दोषी टीटीई पर कार्रवाई करें महोदय . pic.twitter.com/fKQzAO5ejY

— pankaj kumar yadav (@pankajstory) December 31, 2020

 
इसके बाद पीड़ितों ने कोडरमा स्टेशन मास्टर के पास मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसे धनबाद रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेज दिया गया। अब रेलवे ने इस घटना का खंडन किया है। डीआरएम आशीष बंसल ने बताया कि कोडरमा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में दोनों मजदूरों के आरोप को पूरी तरह से निराधार पाया गया है। डीआरएम ने कहा है कि जब ट्रेन स्टेशन से खुल चुकी थी, उस समय दोनों मजदूर भागते हुए प्लेटफार्म नंबर 4 से 3 पर आ रहे थे।
 
दोनों मजदूर ट्रेन आने से पहले प्लेटफार्म नंबर 4 पर सोए हुए थे। निर्धारित प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेन आने के बाद दोनों ने भागना शुरू किया।दोनों मजदूरों के फुटओवर ब्रिज पर पहुंचने के दौरान ही ट्रेन स्टेशन से खुल चुकी थी। ट्रेन 5:21 बजे आई और 5:23 बजे खुल गई। तबतक दोनों ट्रेन तक नहीं पहुंच नहीं पाए थे। ऐसे में टीटीई के द्वारा धक्का देने का सवाल ही कहां उठता है। उन्होंने कहा कि दोनों मजदूरों का टिकट उनकी कंपनी के द्वारा ऑनलाइन बनाया गया था। ट्रेन छूटने के बाद कंपनी को जवाब देने के लिए इस तरह की बेबुनियाद शिकायत स्टेशन की शिकायत पुस्तिका में दोनों ने दर्ज की है।
 
 
टीटीई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मजदूर यात्रियों ने शिकायत पुस्तिका में लिखा कि वे 30 दिसंबर, बुधवार को नई दिल्ली-भुवनेश्‍वर राजधानी एक्‍सप्रेस के बी2 कोच में वैध टि‍कट पर भुवनेश्‍वर जा रहे थे। और उन्‍हें ट्रेन से जबरन उतार दिया गया। जबकि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि उनके प्लेटफार्म नंबर 3, (राजधानी एक्‍सप्रेस इस प्‍लेटफॉर्म पर आई) तक पहुंचने से पहले ही ट्रेन खुल चुकी थी। सीसीटीवी फुटेज में 5:24 बजे दोनों यात्री फुटओवर ब्रिज पर ही भागते दिख रहे हैं। जबकि ट्रेन 5:23 में कोडरमा स्‍टेशन से खुल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *