Breaking
24 Dec 2024, Tue

ट्रेन में ‘जय श्री राम’ न बोलने पर मुस्लिम कारोबारी की पिटाई की खबर झूठी

सोशल मीडिया में ट्रेन में यात्री की पिटाई की वीडियो वायरल है, इस वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति की कपड़े उतारकर उसकी बेल्टों से पिटाई कर रहे हैं। यह मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है। पीड़ित कारोबारी आसिम हुसैन का आरोप है कि लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। जय श्री राम के नारे लगाने को कहा। नारे नहीं लगाने पर उनके कपड़े उतरवाए और फिर बेल्ट से पिटाई की। हालाँकि जांच में यह दावा गलत निकला है।  

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने आसिम हुसैन का वीडियो वीडियो ट्वीट करते हुए लिख डाला कि आसिम हुसैन को ट्रेन में पीटा गया, उनके कपड़े उतरवाए गए और उन्हें जय श्री राम के नारे लगाने पर मजबूर किया गया। आरएसएस के मोहन भागवत ने ‘हज़ार साल की जंग’ का जिक्र किया था, क्या ये उसी जंग एक और सबूत है? यूपी पुलिस और जीआरपी को इस घटना पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

आसिम हुसैन को ट्रेन में पीटा गया, उनके कपड़े उतरवाए गए और उन्हें JSR के नारे लगाने पर मजबूर किया गया। RSS के मोहन ने “हज़ार साल की जंग” का ज़िक्र किया था, क्या ये उसी जंग एक और सबूत है? @Uppolice @rpfnr_ को इस पर सख़्त कारवाही करना चाहिए। pic.twitter.com/VSmpSqdbKo

— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 14, 2023

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट कर लिखा कि अभी कल ही तो मोहन भागवत जी कह रहे थे कि मुसलमानों को डरने की ज़रूरत नहीं है? यही है आरएसएस और भाजपा का दोहरा चरित्र, जो कहें बिल्कुल उसका उलटा समझा जाए। मुरादाबाद के जीआरपी एसपी महोदय, महोदय ये दयनीय स्थिति है ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था की? उन्होंने ‘ABP News’ का वीडियो शेयर किया, जिसने इस घटना को ‘धर्म के नाम पर गुंडागर्दी’ करार दिया था।

अभी कल ही तो मोहन भागवत जी कह रहे थे कि मुसलमानों को डरने की ज़रूरत नहीं है ?
यही है RSS और भाजपा का दोहरा चरित्र, जो कहें बिल्कुल उसका उल्टा समझा जाये।@spgrpmoradabad महोदय ये दयनीय स्थिति है ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था की ?? https://t.co/c6XukL9EpH

— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) January 14, 2023

पत्रकार वसीम अकरम त्यागी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सलरा गांव में मंदिर में प्रवेश करने पर दलित युवक को 16 घंटे तक बांधकर बेरहमी पीटा गया। दिल्ली से मुरादाबाद जा रहे कारोबारी आसिम हुसैन को तथाकथित धर्म रक्षकों ने चलती ट्रेन में पीटा और जबरन जय श्री राम के नारे लगवाए। दोनों राज्य में भाजपा सरकार है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सलरा गांव में मंदिर में प्रवेश करने पर दलित युवक को 16 घंटे तक बांधकर बेरहमी पीटा गया। दिल्ली से मुरादाबाद जा रहे कारोबारी आसिम हुसैन को तथाकथित धर्म रक्षकों ने चलती ट्रेन में पीटा और जबरन जय श्री राम के नारे लगवाए। दोनों राज्य में भाजपा सरकार है।

— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) January 14, 2023

निगार प्रवीन ने ट्वीट कर लिखा कि कल दिल्ली से चली एक ट्रेन में एक मुस्लिम कारोबारी को नंगा करके पीटा गया  उसकी दाढ़ी नोंची गई, उससे जबरन जय श्री राम के नारे लगवाए गए आसिम हुसैन मुरादाबाद में पीतल व्यापारी है, घर जा रहे थे तभी नफरती भीड़ ने उनपर हमला कर दिया। जानते है आप पुलिस ने मामूली धाराओं में गिरफ्तारी की।

कल दिल्ली से चली एक ट्रेन में एक मुस्लिम कारोबारी को नंगा करके पीटा गया

उसकी दाढ़ी नोंची गई, उससे जबरन जय श्री राम के नारे लगवाए गए

आसिम हुसैन मुरादाबाद में पीतल व्यापारी है, घर जा रहे थे तभी नफरती भीड़ ने उनपर हमला कर दिया

जानते है आप पुलिस ने मामूली धाराओं में गिरफ्तारी की

— Nigar Parveen (@NigarNawab) January 14, 2023

इसके अलावा पत्रकार सत्या प्रकाश भारती, मोहम्मद मुस्तफा, सदफ आफरीन और एआईएमआईएम नेता वारिश पठान ने यही दावा किया।

आसिम की शिकायत

क्या है हकीकत: इस मामले में मुरादाबाद जीआरपी के ट्वीट हैंडल से रेलवे पुलिस उपाधीक्षक ने बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसमें यात्री ने ‘दाढ़ी पकड़’ कर हिलाने, मारपीट करने और ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को मजबूर करने का आरोप लगाया। लेकिन जबरन धार्मिक नारा लगवाने और ‘दाढ़ी खींचने’ की कोई घटना जाँच में सामने नहीं आई है। जाँच में सामने आया है कि आसिम ट्रेन में एक महिला से छेड़छाड़ कर रहा था, जिसके बाद गुस्साई पब्लिक ने उसे पीटा।

एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ ट्रेन में मारपीट की घटना के संबंध में थाना जीआरपी मुरादाबाद पर तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया, उक्त घटना की जांच के दौरान प्रकाश में आए तथ्यों व अग्रिम कार्यवाही के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे मुरादाबाद की बाइट। @Uppolice @upgrp_grp @homeupgov pic.twitter.com/nZaeLaOTuO

— SP GRP MORADABAD (@spgrpmoradabad) January 14, 2023

हमने इस मामले में एसपी रेलवे अपर्णा गुप्ता से बात की। उन्होंने बताया कि आसिम हुसैन की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद जांच की गई। जांच में दाढ़ी खींचने और नारे लगवाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। आसिम हुसैन ने ट्रेन में एक महिला से छेड़खानी की थी। जिसके बाद यात्रियों ने उसे पकड़कर पीटा था। पिटाई करने का एक वीडियो सामने आया था। इसके बाद जीआरपी बरेली में आरोपियों को पकड़ लिया था। शुक्रवार शाम तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की थी। तब दोनों युवकों का शांतिभंग में चालान किया गया था। उन दोनों युवकों ने भी अपने बयानों में ये ही बताया था कि एक व्यक्ति ट्रेन में महिला से छेड़खानी कर रहा था। 

इसके अलावा ट्रेन में तैनात सिपाहियों के भी बयान दर्ज किए हैं। सिपाहियों ने जनरल बोगी में सवार लोगों के बयान दर्ज किए थे। उन्होंने भी अपने बयानों में बताया कि एक व्यक्ति ने महिला के साथ छेड़खानी की थी। इससे गुस्साए लोगों ने पिटाई की थी। एसपी ने बताया कि विवेचना जारी है। विवेचना में आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे। उन्हें भी केस में शामिल किया जाएगा। अब तक केवल महिला से छेड़खानी की वजह से पिटाई की बात सामने आई है।

मुरादाबाद:ट्रेन में मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई मामले में नया एंगल,मुस्लिम व्यक्ति के खिलाफ पीड़िता ने जीआरपी मुरादाबाद में कराया छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज,मुरादाबाद के आसिम हुसैन ने 12 जनवरी की रात पद्मावत एक्सप्रेस में (1/2)#Muradabad @Shariq_mbd

बाइट:-अपर्णा गुप्ता एसपी जीआरपी pic.twitter.com/24DiTxcTgn

— MSB News (@PBusiness_1) January 17, 2023

अपडेट: इस मामले में पीड़ित महिला सामने आई है। महिला का भी कहना है कि वो यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली है, 12 जनवरी को वो पद्मावत एक्सप्रेस से गाजियाबाद से शाहजहांपुर जा रही थी, ट्रेन की गैलरी में खड़ी थी तभी एक दाढ़ी वाले मौलाना ने मुझसे बोला यहाँ मेरे पास बैठ जाओ तो मैं जाकर उनके पास बैठ गई, कुछ देर बाद वह मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा तो मै सहम गयी। मेरे सामने वाली ऊपरी सीट पर दो लड़कों ने इस हरकत को देखा तो वो नीचे आए, इसके बाद मारपीट शुरू हो गई थी। महिला का कहना है कि मौलाना से नारे नहीं लगवाए गए। एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपी आसिम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

निष्कर्ष: आसिम हुसैन द्वारा जय श्री राम का  नारा न लगाने की वजह से पिटाई का दावा गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *