Breaking
24 Dec 2024, Tue

थूक लगाकर रोटी बनाने वाले आरोपी युवक का नाम नरेश नहीं, शहजाद है

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। जिसमें एक युवक तंदूर पर रोटी बना रहा है, इस वीडियो के साथ दावा है कि यूपी के बागपत में नरेश थूक लगाकर रोटी बना रहा है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि आरोपी युवक का नाम नरेश नहीं, शहजाद है। 

सदफ आफरीन ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यूपी, बागपत नरेश चिकन वाला थूक कर रोटी बना रहा है! देख लो रोटी में थूक कौन रहा है! बस बदनाम दूसरो को करते हो!’ 

यूपी, बागपत

नरेश चिकन वाला थूक कर रोटी बना रहा है!

देख लो रोटी में थूक कौन रहा है!

बस बदनाम दूसरो को करते हो!
pic.twitter.com/vhes1O57h9

— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) September 25, 2024

मोहम्मद अली ने लिखा, ‘यूपी, के बागपत: असली साज़िश का खुलासा! नरेश “चिकन वाला” थूककर रोटी बना रहा है! देख लो, कौन रोटी में थूक रहा है, और बदनाम दूसरों को करते हो! सच सामने आने में देर नहीं लगती!’ 

यूपी, के बागपत: असली साज़िश का खुलासा!

नरेश “चिकन वाला” थूककर रोटी बना रहा है! देख लो, कौन रोटी में थूक रहा है, और बदनाम दूसरों को करते हो! सच सामने आने में देर नहीं लगती! pic.twitter.com/GqLEapZwer

— Mohd Ali (@AliMohd97576) September 25, 2024

हारून खान ने लिखा, ‘दुकान का नाम – “नरेश चिकन”। गुणवत्ता – शुद्ध रोटी पर थूकना। पता-टिटरी टाउन,बागपत।’ 

Shop Name – “Naresh Chicken”.

Quality – Spitting on Pure Roti.

Address- Tittiri Town, Baghpat. pic.twitter.com/XCjVIVSBHH

— هارون خان (@iamharunkhan) September 25, 2024

इसके अलावा कैश, रिजवान अहमद, शहनवाज, शादाब ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे इस मामले से सम्बंधित जी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो होटल से रिपोर्टिंग के दौरान होटल संचालक विक्रम ने बताया कि यह होटल नरेश के नाम पर है। इस होटल पर शहजाद नाम का युवक रोटी बनाता है, उसी का थूक लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। विक्रम ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है।

इसके बाद हमे जी न्यूज की वेबसाइट पर रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के टटीरी कस्बे स्थित नरेश चिकन कॉर्नर का है। होटल पर थूक लगाकर रोटी बनाने का आरोपी शहजाद  को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में  पेश किया गया है। 

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि बागपत में नरेश चिकन कोर्नर पर रोटी बनाते हुए थूकने के आरोपी का नाम नरेश नहीं, शहजाद है। शहजाद इस दुकान पर एक कर्मचारी है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank 

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *