Breaking
24 Dec 2024, Tue

दक्षिण अफ्रीका में एयरपोर्ट पर स्वागत में अनदेखी की वजह से प्लेन से नहीं उतरे पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हैं। जोहान्सबर्ग में 22 से 24 अगस्त तक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस बीच दावा किया गया है कि वाटरक्लूफ एयर फोर्स बेस पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विमान से उतरने से ही इंकार कर दिया था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दक्षिण अफ्रीका सरकार ने उनके स्वागत के लिए महज एक कैबिनेट मंत्री को भेजा था। हालाँकि दक्षिण अफ्रीका सरकार ने इसका खंडन किया है।

ऑल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर ने दक्षिण अफ्रीका की ‘Daily Maverick’ बेबसाईट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा कि दक्षिण अफ़्रीकी सरकार ने अपने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए एक निम्न रैंक के मंत्री (कैबिनेट मंत्री) को भेजा था, जबकि चीनी राष्ट्रपति शी का दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया था। लेख में कहा गया है, हमारे पीएम मोदी ने विमान से उतरने से इनकार कर दिया, बाद में सिरिल रामाफोसा ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए उप राष्ट्रपति पॉल मैशाटाइल को भेजा।

According to News report by @dailymaverick, South African Govt had sent a low ranked minister (Cabinet Minister) to welcome PM Modi at their airport, while the Chinese President Xi was personally received by South African president Cyril Ramaphosa. The article says, Our PM Modi… pic.twitter.com/UlFMiLINDb

— Mohammed Zubair (@zoo_bear) August 23, 2023

कांग्रेस समर्थक विपिन पटेल ने लिखा कि चीन के प्रेसिडेंट को साउथ अफ़्रीका के प्रेज़िडेंट से एयरपोर्ट पर रिसीव किया जब कि हमारे PM मोदी को उनके छोटे मंत्री/डिप्टी ने।  फिर क्या था, हमारे साहब फैल गए, मैं तो प्लेन से नहीं उतरूँगा?  बाद में किसी तरह लकड़बग्घा डांस से स्वागत कर उन्हें मनाया गया?

चीन के प्रेसिडेंट को साउथ अफ़्रीका के प्रेज़िडेंट से एयरपोर्ट पर रिसीव किया जब कि हमारे PM मोदी को उनके छोटे मंत्री/डिप्टी ने।

फिर क्या था, हमारे साहब फैल गए, मैं तो प्लेन से नहीं उतरूँगा?

बाद में किसी तरह लकड़बग्घा डांस से स्वागत कर उन्हें मनाया गया?#BRICS pic.twitter.com/pjbwwNdQKN

— Vipin Patel (@ImVipinPa29) August 23, 2023

क्या है हकीकत? इस मामले की पड़ताल में हमे ‘WIO News’ पर प्रकाशित रिपोट मिली। इस रिपोर्ट में दक्षिण अफ़्रीकी उपराष्ट्रपति के प्रवक्ता वुकानी मडे का बयान छपा है। उन्होंने पीएम मोदी की यात्रा के संबंध में ‘Daily Maverick’ की रिपोर्ट को गलत बताया है।

The South African Deputy President’s Spokesperson, Vukani Mde, has vehemently dismissed a story published in the South African newspaper Daily Maverick concerning Indian Prime Minister Narendra Modi’s visit

Reports: @sidhant https://t.co/G5w4k1NF8l

— WION (@WIONews) August 24, 2023

रिपोर्ट के मुताबिक प्रवक्ता ने कहा कि डिप्टी प्रेसिंडेट बहुत पहले से जानते थे कि भारतीय प्रधानमंत्री वहां पहुंच रहे हैं और उन्हें उनका स्वागत करना है। वह वहां पर पीएम के पहुंचने से पहले मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विमान ने 30 मिनट पहले अपनी लैंडिंग के बारे में सूचित कर दिया था, जिससे उप राष्ट्रपति को आने के लिए पर्याप्त समय मिल गया।

प्रवक्ता ने “इस तरह की मनगढ़ंत बातें प्रचारित करने” के लिए अखबार के उद्देश्यों पर हैरानी व्यक्त की। उन्होंने जनता को “गुमराह” करने के प्रयास पर अफसोस जताया और “कड़े शब्दों में” की निंदा की।

South African Government Refutes Allegations of PM Modi Snub Amid BRICS Summit; South African Deputy President’s Spokesperson, Vukani Mde speaks to @WIONews , terms South African media report as not true. https://t.co/iYBybZqyGR pic.twitter.com/wwK3vPRMR2

— Sidhant Sibal (@sidhant) August 23, 2023

इसके अलावा हमे ‘WIO News’ के पत्रकार सिद्धांत सिबल के हैंडल पर दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति के प्रवक्ता वुकानी मडे से बातचीत का ऑडियो भी मिला। इसमें उन्होंने पीएम मोदी के प्लेन से न उतरने की खबरों को गलत बताया है।

#BRICSza | The Republic of India’s Prime Minister, H.E. Mr Narendra Modi has landed at the Waterkloof Airforce Base in Pretoria and is received by Deputy President H.E Paul Mashatile ahead of the XV #BRICSSummit2023. pic.twitter.com/VZWzdO7j7Z

— South African Government (@GovernmentZA) August 22, 2023

पड़ताल में हमे दक्षिण अफ्रीका सरकार ने हैंडल पर पीएम मोदी के स्वागत की
तस्वीरें भी मिली। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया है कि भारत के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाटरक्लूफ एयरफोर्स बेस पर उतरे और उप
राष्ट्रपति महामहिम पॉल मैशाटाइल ने उनका स्वागत किया।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि दक्षिण अफ्रीका के उप राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने इस आरोप का खंडन किया है कि पीएम मोदी के आगमन पर स्वागत में कमियां थी, जिस वजह से पीएम प्लेन से नहीं उतरे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आने से पहले ही उपराष्ट्रपति वहां मौजूद थे।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *