हरियाणा के नूहं(मेवात) में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर हमले के बाद हिंसा भड़क गई है। हिंसा में उपद्रव की जद में थाने, अस्पताल और कई लोगों की दुकानें भी आ गईं, सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इस हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, करीबन 1 मिनट के बीबीसी न्यूज के इस वीडियो में हिंसा पीड़ित एक युवक बता रहा है कि उसकी दुकान में सब कुछ तोड़ दिया गया है। वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि हरियाणा के नूंह में हिंदू युवक विकास गर्ग की दुकान को भगवा आतंकियों ने लूटकर तहस-नहस कर दिया।
पुनीत कुमार सिंह ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि नूंह में हिन्दू ‘विकास गर्ग’ की दुकान को मुसलमान की दुकान समझकर भगवा गुंडों ने तहस-नहस कर दिया. ‘लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है’ !
एक इस्लामिस्ट हैंडल नरगिस बानो ने लिखा कि दंगाइयों ने मुसलमान की दुकान की समझकर एक हिन्दू के रेस्टोरेंट को बनाया निशाना, पैसे भी लूट लिए, आखिर 2014 के बाद देश इतना बदल जायेगा पता नही था, अपने ही अपनो के दुश्मन हो गए है
दंगाइयों ने मुसलमान की दुकान की समझकर एक हिन्दू के रेस्टोरेंट को बनाया निशाना , पैसे भी लूट लिए ,
आखिर 2014 के बाद देश इतना बदल जायेगा पता नही था , अपने ही अपनो के दुश्मन हो गए है , pic.twitter.com/sWD1xi8BrA
— Nargis Bano (@NargisBano70) August 1, 2023
शेहर ने लिखा कि मुसलमान की दुकान समझकर हिंदू की दुकान लूटकर तहस नहस कर दी आतंकियों ने। दुकानदार ने विकास नामी जुमले पर वोट दिया था और आज हालात यह हो गई है की ज़िंदगी भर का सरमाया लूट लिया गया और घर में चूल्हा तक नही जला
मुसलमान की दुकान समझकर हिंदू की दुकान लूटकर तहस नहस कर दी आतंकियों ने।
दुकानदार ने विकास नामी जुमले पर वोट दिया था और आज हालात यह हो गई है की ज़िंदगी भर का सरमाया लूट लिया गया और घर में चूल्हा तक नही जला#MewatTerrorAttack#Mewat#MuslimsUnderAttackpic.twitter.com/4RDK4WOC3G
— Seher_2.0 (@__Se__her__34) August 1, 2023
कांग्रेस समर्थक हैंडल ‘विथ कांग्रेस‘ ने लिखा कि हरियाणा नूंह में हिन्दू ‘विकास गर्ग’ की दुकान को मुसलमान की दुकान समझक तहस-नहस कर दिया. ‘लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है’
हरियाणा नूंह में हिन्दू ‘विकास गर्ग’ की दुकान को मुसलमान की दुकान समझक तहस-नहस कर दिया.
‘लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में,
यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है’ pic.twitter.com/zRu6qbVgYT— With Congress (@WithCongress) August 1, 2023
कविश अजीज ने लिखा कि दंगाइयों ने मुसलमान समझकर एक हिंदू की दुकान को बर्बाद कर दिया।
दुकान का सारा सामान चोरी कर दिया, क्या बना दिया गया है देश को…
दंगाइयों ने मुसलमान समझकर एक हिंदू की दुकान को बर्बाद कर दिया।
दुकान का सारा सामान चोरी कर दिया, क्या बना दिया गया है देश को… pic.twitter.com/IdtHxGUCQn— Kavish Aziz (@azizkavish) August 1, 2023
एक इस्लामिस्ट हैंडल मोहम्मद तनवीर ने लिखा कि मुस्लिम का दुकान समझ कर भीड़ ने एक हिंदू के दुकान को ही लूट लिया तोड़ फोड़ दिया। “लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है।
मुस्लिम का दुकान समझ कर भीड़ ने एक हिंदू के दुकान को ही लूट लिया तोड़ फोड़ दिया।
“लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है।pic.twitter.com/z1WX2b9fXO
— Mohammad Tanvir تنوير (@TanveerPost) August 2, 2023
इसके अलावा इस वीडियो को समाजवादी पार्टी समर्थक आभा कांग्रेस समर्थक मनीष कुमार, टीएमसी समर्थक पिंटू मंडल, कांग्रेस नेता अर्चना चौबे, कांग्रेस समर्थक इसराईल कुरैशी ने भी शेयर किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे वायरल वीडियो का पूरा हिस्सा बीबीसी न्यूज हिंदी के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 1 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया है। इस रिपोर्ट में विकास गर्ग बताते हैं कि जब यात्रा निकल रही थी तब दंगा हुआ। दंगा शांत होने के बाद जब मै घर चला गया तब मेरी दुकान को लूटा गया। दुकान में काउन्टर, फ्रिज, सीसीटीवी सब तोड़ दिया गया। साढ़े 7 लाख रुपये लूट लिया गया।
विकास गर्ग ने बीसीसी के रिपोर्टर को बताया कि एक-एक पैसा इक्कठा करके हमने रेस्टोरेंट तैयार किया था, कल से हमारे घर में चूल्हा तक नहीं जला है। अपनी पड़ताल में हमने देखा कि बीसीसी से बातचीत में विकास गर्ग ने कहीं भी उनकी दुकान पर हमला करने वाले उपद्रवियों के संगठन या उनके जात-धर्म का जिक्र नहीं किया है।
बीबीसी की इस रिपोर्ट में विकास गर्ग की दुकान पर लगा होर्डिंग नजर आ रहा है, हमने इस मोबाइल नम्बर पर कॉल कर विकास से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि बीबीसी न्यूज से बातचीत में मैंने कहीं उपद्रवियों के बारें में कुछ नहीं कहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक आरोपी अज्ञात हैं, ऐसे में उन्हें इसके बारें में कोई जानकारी नहीं हैं।
पड़ताल में हमे लल्लनटॉप के यूट्यूब चैनल पर इस मामले की रिपोर्ट मिली। इस वीडियो को 2 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया है। इस रिपोर्ट में विकास गर्ग बताते हैं कि उनकी दुकान को टार्गेट किया गया है। इस रिपोर्ट में स्थानीय लोग बताते हैं कि आसपास मुस्लिम समुदाय की दुकानें हैं लेकिन उनकी दुकान को नुकसान नहीं किया गया।
लल्लनटॉप के पत्रकार अभिनव पांडे से बात करते हुए विकास गर्ग ने पिता सत्य प्रकाश ने कहा कि हमे टार्गेट किया गया, हम हिंदू बनिया हैं वरना और किसी दुकान को नुकसान नहीं होता। किसी का शीशा तोडा, पत्थर मार दिया। नुकसान तो हमारा किया गया, बाहर से पत्थर मारते तो कोई बात नहीं। दंगा बंद हो गया उसके बाद टार्गेट बनाया गया।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि नूंह हिंसा का शिकार विकास गर्ग ने उपद्रवियों के किसी संगठन या उनकी जात-धर्म का जिक्र नहीं किया था। बीबीसी न्यूज के एडिट वीडियो गलत संदर्भ से जोड़कर शेयर किया गया है।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर
मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और
भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस
लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने
पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate:
FactMyths@unionbank