कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत हरियाणा के पानीपत के हुड्डा
ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खड़गे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरी और 15 लाख रुपए
देने का वादा किया था। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि दोनों ही दावे गलत
हैं।
खड़गे ने कहा कि आज तक कोई नेता, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ने
झूठ नहीं बोला लेकिन ये झूठों के सरदार हैं। उन्होंने कहा कि मुझे चुनकर
लाओ, मै देश को बनाऊंगा। इस देश के युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरी दूंगा।
15-15 लाख देने का वादा किया।
कोई नेता, कोई प्रधानमंत्री, कोई गृहमंत्री, आज तक इतना झूठ नहीं बोला।
ये झूठों के सरदार हैं।
कहा था 👇
• 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी दूंगा।
– नौकरी मिली क्या?• सबको 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया।
– 15 लाख मिला क्या?: @kharge जी pic.twitter.com/in2NnknNX3
— Congress (@INCIndia) January 6, 2023
क्या है दो करोड़ रोजगार की हकीकत:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा नहीं
किया था, भाजपा के मेनिफेस्टो में भी इसका जिक्र नहीं है। असल में कांग्रेस
पार्टी ने 2004 लोकसभा चुनाव में अपने मेनिफेस्टो में हर साल एक करोड़
रोजगार देने का वादा किया था, पीएम मोदी इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी पर
निशाना साधा था। आप इसकी पूरी पड़ताल यहाँ पढ़ सकते हैं।
15 लाख रुपए
देने की सच्चाई: प्रधानमंत्री मोदी ने 15 लाख रुपए देने का वादा नही किया
था, बीजेपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 2014 के चुनावी घोषणा पत्र में भी 15-15
लाख रुपये प्रत्येक भारतीय के खाते में डलवाने के वादे का कोई उल्लेख नहीं
मिलता है। इसकी पूरी पड़ताल यहाँ पढ़िए।