Breaking
24 Dec 2024, Tue

पीएम मोदी और अमित शाह के सवाल पर चुनाव आयोग द्वारा जवाब न देने का दावा गलत है

चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनाव 2014 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव का ऐलान किया। इस बीच सोशल मीडिया में चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेस का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा है कि एक महिला पत्रकार ने पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर एक सवाल किया लेकिन चुनाव आयोग ने इसका जवाब नहीं दिया।

कांग्रेस समर्थक दयाशंकर मिश्रा ने लिखा, ‘संकटमोचक राजीव कुमार… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ हेट स्पीच पर कार्रवाई नहीं करने और विपक्ष को निशाना बनाने के सवाल को टालने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को बधाई। परफार्मेंस धमाकेदार रही। अब कोई भी पद और पद्मश्री से लेकर भारत रत्न तक दिया जा सकता है। ऐसे आज्ञाकारी और संकटमोचक अफ़सर ही लोकतंत्र के नाम पर लोकतंत्र की हत्या करते हैं’

संकटमोचक राजीव कुमार…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ हेट स्पीच पर कार्रवाई नहीं करने और विपक्ष को निशाना बनाने के सवाल को टालने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को बधाई।परफार्मेंस धमाकेदार रही।
अब कोई भी पद और पद्मश्री से लेकर भारत रत्न तक… pic.twitter.com/GX1LhdWtn2

— Dayashankar Mishra (@DayashankarMi) March 16, 2024

निगार परवीन ने लिखा, ‘सोचिए ये निष्पक्ष चुनाव कराने वाले लोग हैं  एक सवाल का जवाब देने में हांफने लगे। गले का पानी सूख गया तभी साहेब ने पूरे 10 साल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की?’

सोचिए ये निष्पक्ष चुनाव कराने वाले लोग हैं

एक सवाल का जवाब देने में हांफने लगे। गले का पानी सूख गया

तभी साहेब ने पूरे 10 साल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की ?pic.twitter.com/TMvnDn3G5a

— Nigar Parveen (@NigarNawab) March 16, 2024

सदफ आफरीन ने लिखा, ‘Brave Journalist.  पत्रकार ने ECI से कहा– “आपने कहा था कि किसी को भी हेट स्पीच नही देना है, !  पर पीएम मोदी और अमित शाह जी के खिलाफ कई कंप्लेन है “Hate Speech” देने को लेकर! लेकिन इनके खिलाफ EC ने कोई कार्रवाई नही की!  सिर्फ विपक्ष के लीडर्स पर कार्रवाई की गई, नोटिस भेजी गई”  फिर क्या, EC ने इस मामले चुप्पी साध ली!’

Brave Journalist.

पत्रकार ने ECI से कहा–
“आपने कहा था कि किसी को भी हेट स्पीच नही देना है, !

पर पीएम मोदी और अमित शाह जी के खिलाफ कई कंप्लेन है “Hate Speech” देने को लेकर!
लेकिन इनके खिलाफ EC ने कोई कार्रवाई नही की!

सिर्फ विपक्ष के लीडर्स पर कार्रवाई की गई, नोटिस भेजी गई”

फिर… pic.twitter.com/igIgkaTA9Y

— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) March 16, 2024

वामपंथी इतिहासकार अशोक कुमार पाण्डेय ने सुमित का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पता नहीं क्यों प्रेस कांफ्रेंस का नाटक करते हैं, एक प्रेस नोट जारी कर देते या फिर सीधे टीवी पर आकर घोषणा कर देते। घटिया शायरी तो वैसे भी सुना ही सकते थे।’

पता नहीं क्यों प्रेस कांफ्रेंस का नाटक करते हैं, एक प्रेस नोट जारी कर देते या फिर सीधे टीवी पर आकर घोषणा कर देते।

घटिया शायरी तो वैसे भी सुना ही सकते थे। https://t.co/PtsVJUFQcL

— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) March 16, 2024

कांग्रेस समर्थक अपूर्व ने लिखा, ‘निडर पत्रकार ने चुनाव आयुक्त से पूछा कि आप  हेट स्पीच की शिकायत होने पर विपक्ष के नेता पर एक्शन लेते है पर मोदी और शाह के मामले कुछ नही करते शायरी बोलने वालों  आयुक्त जी की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है’ 

निडर पत्रकार ने चुनाव आयुक्त से पूछा कि आप हेट स्पीच की शिकायत होने पर विपक्ष के नेता पर एक्शन लेते है पर मोदी और शाह के मामले कुछ नही करते शायरी बोलने वालों आयुक्त जी की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है 🙏 #ElectionCommission pic.twitter.com/kk5EhK2oa3

— अपूर्व اپوروا Apurva Bhardwaj (@grafidon) March 16, 2024

कांग्रेस नेता उदित राज ने लिखा, ‘आज की प्रेस वार्ता में नेशनल हेराल्ड के पत्रकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त से सवाल पूछा मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का उलंघन जब पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह करते है तो क्यों नही कोई नोटिस जारी किया जाता? मुख्य चुनाव आयुक्त ने कोई जवाब नही दिया।भारत दुनियाँ का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहने से नही होगा , जवाब दो वर्ना क्यों कहते हो?’

आज की प्रेस वार्ता में नेशनल हेराल्ड के पत्रकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त से सवाल पूछा मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का उलंघन जब पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह करते है तो क्यों नही कोई नोटिस जारी किया जाता? मुख्य चुनाव आयुक्त ने कोई जवाब नही दिया।भारत दुनियाँ का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहने से नही…

— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) March 16, 2024

इसके अलावा कांग्रेस नेता अल्का लाम्बा, नितिन अग्रवाल, विजय, मिस्टर आर गाँधी, अमरेन्द्र खलबली, एम एम धीरा, कविश अजीज ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे चुनाव आयोग के यूट्यूब चैनल पर आज की प्रेस कांफ्रेस मिली। एक घंटा 34 की इस प्रेस कांफ्रेस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 58 मिनट तक देश भर में चुनावी कार्यक्रम की जानकारी दी। इस वीडियो में माइक की कमाल संभाल रहे शख्स ने 58 मिनट 20 सेकेंड्स से बताया है कि एक बार में 4-5 सवालों को लिया जाएगा। उसके बाद अगले(पत्रकार) का नम्बर आएगा। इस वीडियो में एक साथ कई पत्रकार सवाल पूछते हैं और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार उन सवालों को नोट करते हैं।

इसी क्रम में वायरल वीडियो वाली महिला पत्रकार एश्लिन मैथ्यू 1 घंटा 46 सेकेण्ड पर सवाल पूछती हैं कि आपने कहा चुनाव में नफरती भाषण नही होंगे, आचार सहिंता का पालन किया जाएगा। लेकिन कई बार पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ शिकायत आती है लेकिन चुनाव आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करता। बल्कि विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होती है। पड़ताल में हमने देखा कि महिला पत्रकार एश्लिन मैथ्यू के सवाल के बाद एक और पत्रकार ने सवाल पूछा।

इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार एक घंटा 2 मिनट से कहा कि मैं अब पहले राउंड का सवाल देता हूँ।इस प्रेस कांफ्रेस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक घंटा 10 मिनट और 20 सेकेंड्स  पर पत्रकार एश्लिन मैथ्यू के सवाल का जवाब दिया। राजीव कुमार ने कहा कि जो MCC(Model Code of Conduct) के बारें में प्रश्न पूछा। जिसमे आप आप ये पूछना चाह रहे हैं कि हम पक्षपात करके किसी के खिलाफ एक्शन लेते हैं और किसी के खिलाफ नहीं लेते हैं। आप ये प्रश्न पूछना नहीं चाह रहे हैं, बल्कि आरोप लगा रहे हैं। इस प्रश्न का जवाब मुझे देना चाहिए। आपने एकदम सही सवाल पूछा है। आप पिछले 8-10-11 चुनाव की सारे आरोप जितने आरोप हमारे पास आए हैं, उन सबको एक बार पढ़िए। उन सबके नोटिस देखिए। उसमे जहाँ जहाँ हिंसा स्थापित होती हो, उस नोटिस के जवाब आने के बाद हमने सभी में कार्रवाई की है। जिस किसी के खिलाफ अगर कहीं भी कोई केस बनेगा, वो कितना भी बड़ा स्टार कैपेनर हो। हम चुप नहीं बैठेंगे, एक्शन लेंगे।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि महिला पत्रकार के सवाल का चुनाव आयोग ने जवाब दिया था, वायरल वीडियो एडिटेड है।

 Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *