प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के दिन शनिवार को अफ़्रीकी देश नामीबिया से आये आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा। इस दौरान पीएम मोदी ने सफारी हैट और चश्मा लगाया हुआ था। पीएम मोदी ने कैमरे से नेशनल पार्क में चीतों की कुछ फोटो भी खींची। सोशल मीडिया में पीएम मोदी फोटोग्राफी करते हुए एक तस्वीर साझा की जा रही है, इस तस्वीर में मोदी को कैमरे से फोटो खींच रहे हैं लेकिन इस कैमरे के लेंस पर कवर लगा हुआ है। दावा किया जा रहा कि पीएम मोदी कैमरे के लेंस से बिना ढक्कन हटाए ही चीतों की फोटो खींच रहे थे।
यूपी के जनपद महाराजगंज के फरेंदा से विधायक वीरेंद्र चौधरी ने इस फोटो को ट्वीट कर लिखा कि ऐसे (बंद कैमरे से) फोटो कौन खींचता है भाई?
ऐसे (बंद कैमरे से) फोटो कौन खींचता है भाई ? pic.twitter.com/5POam89YyX
— Virendra Chaudhary (@VirendraUPCC) September 17, 2022
समाजवादी पार्टी के नेता राम करन निर्मल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कवर लगे लेंस से फोटो 18 घंटे काम करने वाले प्रधानमंत्री ही ले सकते है।
कवर लगे लेंस से फोटो 18 घंटे काम करने वाले प्रधानमंत्री ही ले सकते है। pic.twitter.com/psZKnovrvc
— Ram Karan Nirmal (@RamkaranNirmal) September 17, 2022
कांग्रेस नेता सुनील अहीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजा बाबू , तनिक कैमरा का गेटवा तो खोलो बाबु। उन्होंने आगे लिखा कि बच्चों इस तस्वीर से पता चलता है कि प्रधानमंत्री की दृष्टि इस कैमरे के बंद खिड़की कि तरह है। नीयत मे ही खोट है, देश लूट गया है, भारत बेचो आंदोलन तहत मोदी के मित्र अदानी और अंबानी भारत कि संपत्ति को कबाड़ के भाव मे खरीद रहे है और अंधभक्त धर्म का झुनझुना लेकर खाली पेट घूम रहे है।
बच्चों। इस तस्वीर से पता चलता है कि प्रधानमंत्री की दृष्टि इस कैमरे के बंद खिड़की कि तरह है। नीयत मे ही खोट है, देश लूट गया है, भारत बेचो आंदोलन तहत मोदी के मित्र अदानी और अंबानी भारत कि संपत्ति को कबाड़ के भाव मे खरीद रहे है और अंधभक्त धर्म का झुनझुना लेकर खाली पेट घूम रहे है।
— Sunil Ahire (@SunilAh64145529) September 18, 2022
तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सिरकार ने ट्वीट कर लिखा कि सभी आंकड़ों पर ढक्कन रखना एक बात है लेकिन कैमरे के लेंस पर कवर रखना दूरदृष्टि है। कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी
को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी को
यह भी नहीं पता कि उन्हें फोटो क्लिक करने के लिए लेंस कैप को हटाना
होगा। हालाँकि दोनों नेताओं ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है।
इसके अलावा कांग्रेस समर्थक विजय शंकर सिंह, राजस्थान यूथ कांग्रेस की नेशनल सैक्रेटरी इशिता सेधा, महाराष्ट्र कांग्रेस सेवा दल, पत्रकार सुधीर कुमार ने भी पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए इस फोटो को शेयर किया है।
क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने सबसे पहले इस फोटो को गौर से देखा तो पता चला कि इसमें कैमरा NIKON कंपनी का है, जबकि लैंस कवर पर CANON लिखा है। इस तस्वीर को फ्लिप भी किया गया है इसलिए कैमरा का ब्रांड NIKON उल्टा दिख रहा है। जाहिर है यह दोनों कम्पनी अलग अलग हैं, साथ ही इनके कैमरे का लेंस का आकार आम तौर पर एक दूसरे में फिट नहीं होता है। वायरल फोटो में कैमरे के लेंस और लेंस कवर के एंगल में काफी अंतर भी दिख रहा है।
हमें पीएम मोदी की वास्तविक तस्वीर भी मिली, इस तस्वीर को गुजरात भाजपा ने ट्वीट किया है। इस वास्तविक फोटो को फ्लिप करके देखने पर पता चलता कि एडिट करने वालों ने पीएम की इसी फोटो को फ्लिप किया है।
ભારતમાંથી વિલુપ્ત થયેલા અને આફ્રિકાના નામિબિયાથી લવાયેલ ચિત્તાઓને મધ્ય પ્રદેશના કુનો નેશનલ પાર્કમાં માનનીય પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જીના હસ્તે છોડવામાં આવ્યા. આ સાથે જ પ્રધાનમંત્રીશ્રીએ પાર્કની મુલાકાત લઈને વિવિધ માહિતીઓ મેળવી.#CheetahIsBack pic.twitter.com/8dRvxTRupL
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) September 17, 2022
वास्तविक फोटो और वायरल फोटो में कई समानताएं देखी जा सकती हैं, कैमरे के
बैंड और पीएम मोदी के हाथ के बीच वही गैप, पीएम मोदी की जैकेट पर एक जैसी
सिलवट है और कैमरे का असली ब्रांड NIKON है।
निष्कर्ष: पड़ताल में स्पष्ट है कि पीएम मोदी की वायरल हो रही बंद लैंस के कैमरे वाली फोटो एडिटेड है, वास्तविक फोटो में कैमरे का लैंस खुला हुआ है।