Breaking
24 Dec 2024, Tue

पीएम मोदी ने अपने तीसरे टर्म में देश में 24 घंटे मुफ्त बिजली का वादा नहीं किया, एडिटेड वीडियो वायरल

18वीं लोकसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत के बाद भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी 2014 में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद 17वीं लोकसभा के चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद वह लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने।इस बीच सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में पीएम कहते हैं कि तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक बड़ा काम करने जा रहा है, मेरा लक्ष्य है आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इस वीडियो के साथ दावा है कि पीएम ने देश भर में 24 घंटे फर्जी बिजली का वादा किया है।

आनन्द प्रकाश ने लिखा, ‘तो आज बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा अब मोदी जी अपनी बात पर कितना खरा उतरेंगे यह तो समय बताएगा। पहले टर्म में सबको पंद्रह लाख दिया था और अब   “आज से देशभर में बिजली का बिल जीरो, और देश में आज से 24 घण्टे बिजली”‘

तो आज बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा अब मोदी जी अपनी बात पर कितना खरा उतरेंगे यह तो समय बताएगा।

पहले टर्म में सबको पंद्रह लाख दिया था और अब

“आज से देशभर में बिजली का बिल जीरो,
और देश में आज से 24 घण्टे बिजली”#मोदी_की_गारेंटी pic.twitter.com/B1z5sULyGl

— Anand Prakash (@anand11_du) June 10, 2024

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज से बिजली का बिल जीरो देशभर में। और देश में आज से 24 घण्टे बिजली।’

#मोदी_की_गारेंटी
आज से बिजली का बिल जीरो देशभर में।
और देश में आज से 24 घण्टे बिजली। pic.twitter.com/p4AVA6FqpA

— I.P. Singh (@IPSinghSp) June 9, 2024

राजश्री यादव ने लिखा, ‘तो नरेंद्र मोदी के वादे के अनुसार अगले माह आने वाला बिजली बिल शून्य होगा।  अंधभक्तों INDIA के वादे INDIA की सरकार आते ही पूरे होंगे, फिलहाल इस वादे को पूरा करने के लिए छाती पीटना प्रारंभ करो।

तो नरेंद्र मोदी के वादे के अनुसार अगले माह आने वाला बिजली बिल शून्य होगा।

अंधभक्तों INDIA के वादे INDIA की सरकार आते ही पूरे होंगे, फिलहाल इस वादे को पूरा करने के लिए छाती पीटना प्रारंभ करो। pic.twitter.com/kzP7ILpcNx

— Rajshree Yadav (@Rajshree_yadav_) June 9, 2024

‘इसके अलावा कांग्रेस समर्थक दिनेश पुरोहित, मनीषा चौबे, समाजवादी पार्टी मीडिया सेल, अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स को इंटरनेट पर सर्च किया तो अमर उजाला की वेबसाईट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लगाया गया है। 2 अप्रैल 2024 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी है। मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है। अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है।

इसके बाद हमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का पूरा वीडियो मिला। पीएम ने 2 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक सभा की थी। इस वीडियो में पीएम ने मिनट से कहा कि तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। मेरा लक्ष्य है कि आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो।

पीएम ने आगे कहा, ‘इसके लिए हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है। इससे मध्यमवर्गीय परिवार को  300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी और जरूरत से ज्यादा बिजली होगी तो उसको सरकार खरीदेगी और आपको उससे कमाई होगी। क्या आप इस योजना का लाभ लेंगे, जीरो बिल वाली योजना का लाभ लेंगे तो इसकी एप्लीकेशन कर दीजिए, उसका काम चालू है।’

वहीं इस सम्बन्ध में न्यूज18 की रिपोर्ट में बताया गया है कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत सरकार रूफटॉप सोलर सिस्‍टम लगाने पर सब्सिडी देगी। शुरूआत में इस योजना का लाभ देश के एक करोड़ परिवारों को दिया जाएगा। इस योजना का लाभ देश के ऐसे परिवारों को दिया जाएगा, जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपये तक है। सोलर पैनल से गरीब परिवारों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। सोलर पैनल से पैदा होने वाली पूरी बिजली का इस्‍तेमाल अगर कोई परिवार नहीं कर पाता है तो वह अतिरिक्‍त बिजली को सरकार को बेच भी सकता है।यदि कोई परिवार इस स्कीम के तहत 1 किलोवाट का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाता है तो उस व्यक्ति को 30,000 की सब्सिडी दी जाएगी, 2 किलोवाट सिस्टम के लिए 60,000 और 3 किलोवाट सिस्टम के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना के तहत साल 2026 तक 40 हजार मेगावाट बिजली बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का फायदा उठाने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम आएगा और सालाना 18,000 रुपये तक की बचत होगी।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एडिटेड है, असल वीडियो में उन्होंने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की बात की थी।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *