Breaking
24 Dec 2024, Tue

पीएम मोदी ने खुद को ‘पठान का बच्चा’ नहीं कहा, एडिटेड वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल है जिसमें वो ख़ुद को ‘पठान का बच्चा’ कह रहे हैं। वीडियो में मोदी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘मैं पठान का बच्चा हूं, मैं सच्चा बोलता हूं, सच्चा करता हूं।’ हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि वायरल वीडियो भ्रामक है, अधूरा वीडियो दिखा कर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।

ट्रोल अकाउंट रोफल गांधी, निम्मो ताई, पत्रकार रवि नायर समेत कई यूजर्स ने इस वीडियो को साझा किया है।

Kudrat ka Inzamam space Highlight pic.twitter.com/f5vUmLYwL9

— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) November 13, 2022

क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने सबसे पहले वायरल के कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो भारतीय जनता पार्टी के ट्वीटर हैंडल पर 23 फरवरी 2019 का एक ट्वीट मिला, जिसके मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में नई सरकार बनने पर मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें फ़ोन करके बधाई दी थी और कहा था की हम बहुत लड़ चुके, आओ मिलकर गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़े। उन्होंने कहा की मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूं, कभी झूठ नहीं बोलता। आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक़्त है।

पाकिस्तान में नई सरकार बनने पर मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें फ़ोन करके बधाई दी थी और कहा था की हम बहुत लड़ चुके, आओ मिलकर गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़े।

उन्होंने कहा की मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूं, कभी झूठ नहीं बोलता।

आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक़्त है : पीएम

— BJP (@BJP4India) February 23, 2019

इसके बाद हमे भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर 23 फरवरी के भाषण का पूरा वीडियो भी मिला। वायरल वीडियो पीएम मोदी के राजस्थान के टोंक में हुई इसी विजय संकल्प रैली का हिस्सा है।

इस वीडियो के 59वें मिनट से प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि पाकिस्तान में नई सरकार बनी तो स्वाभाविक है जो नये प्रधानमंत्री बने थे। प्रोटोकॉल के तहत मैंने उनको फ़ोन करके बधाई दी थी। मैंने उनसे कहा था कि बहुत लड़ लिया हिंदुस्तान और पाकिस्तान ने। पाकिस्तान ने कुछ नहीं पाया। मैंने उनसे कहा था कि अब आप तो राजनीति में आये हो, खेल की दुनिया से आये हो, आओ भारत और पाकिस्तान मिल करके हम ग़रीबी के ख़िलाफ़ लड़ें, अशिक्षा के ख़िलाफ़ लड़ें, अंधश्रद्धा के ख़िलाफ़ लड़ें। यह बात मैंने उनको उस दिन कही थी और उन्होंने मुझे एक बात और भी बताई थी कि मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूँ, सच्चा बोलता हूँ और सच्चा करता हूँ। आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपने इन शब्दों को कसौटी पर कसने की ज़रूरत है। मैं देखता हूँ कि वो अपने इन शब्दों पर खरे उतरते हैं या नहीं उतरते हैं।

निष्कर्ष: प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को पठान का बच्चा नहीं बताया था, असल वीडियो में मोदी बता रहे है कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने ‘मैं पठान का बच्चा हूँ’ वाक्य बोला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *