Breaking
24 Dec 2024, Tue

पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद नहीं, भाजपा नेता गुलाम अली हुए राज्यसभा के लिए मनोनीत

सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है हालाँकि यह दावा गलत है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र सरकार की सिफारिश पर गुलाब नबी आजाद को नहीं बल्कि भाजपा नेता गुलाम अली को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे का जिक्र करते हुए लिखा कि आखिर खबर आ ही गई है- आजाद साहब, राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत। तो अब ये तय हो ही गया कि गुलाम नबी आजाद का इस्तीफा किसने लिखा था। आजाद साहब के समर्थन एवं उनके साथ सम्पर्क रखने वाले भी संज्ञान लें कि डोर किसी और के हाथों में है। जो न समझे वो अनाड़ी है।

पत्रकार शुभांकर मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि हाल ही कांग्रेस से मुक्त हुए ‘गुलाम नबी आजाद’ को राष्ट्रपति ने राज्यसभा सदस्य नामित किया। कांग्रेस कार्यकर्त्ता मंजीत घोषी ने ट्वीट कर लिखा कि गुलाम नबी आजाद को गुलामी की जगह मिल गयी है। राज्यसभा मुबारक हो, अब मोदी के जूते चाटों और हाँ अब शब्दों की मर्यादा नहीं होगी तो राहुल भैया को बोलने से पहले कुछ सोच लेना।

क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने सबसे गृह मंत्रालय की अधिसूचना को ध्यान से देखा, यहाँ लिखा है कि भारत के संविधान के अनुच्‍छेद 80 के खंड (3) के साथ पठित खंड (1) के उप-खंड (क) द्वारा प्रदत्‍त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्‍ट्रपति, एक नामित सदस्य की सेवानिवृत्ति के कारण हुई रिक्ति को भरने के लिए राज्‍यसभा में गुलाम अली को नामित करती है।  

इस अधिसूचना में गुलाम नबी आजाद नहीं, गुलाम अली नाम लिखा है। हमे हिंदी अखबार अमर उजाला की प्रकाशित खबर भी मिली, जिसमे बताया गया है कि राज्यसभा के लिए मनोनीत गुलाम अली एक भाजपा नेता हैं। वे भाजपा जम्मू कश्मीर के सचिव से लेकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष तक रहे। अभी वह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हैं। 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने उन्हें जम्मू कश्मीर के लिए स्टार प्रचारक बताया था।

पड़ताल में यह भी सामने आया है कि कांग्रेस नेता अजय माकन, पत्रकार शुभांकर मिश्रा ने कुछ ही देर बाद अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था, साथ ही शुभांकर मिश्रा ने एक दूसरा ट्वीट कर अपनी गलती को सुधार लिया था।

Just In| #GulamAli, from Jammu and Kashmir, nominated to Rajya Sabha.

First in Jammu Kashmir. 👇

Gulam Ali belongs Gujjar Muslim Community, a scheduled tribe of J&K. pic.twitter.com/5wY2lEJ5Mc

— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 10, 2022

निष्कर्ष: राष्ट्रपति ने पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को नहीं, भाजपा नेता गुलाम अली को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *