Breaking
24 Dec 2024, Tue

फेक न्यूज एक्सपोज: बागपत में 7 वर्षीय बच्ची का बलात्कार नहीं हुआ था

 

सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि यूपी के बागपत में 7 वर्षीय बच्ची का बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी। इस घटना को लेकर को लोग प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस नेता और अभिनेत्री नगमा ने भी इस घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। हालाँकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई थी, बच्ची की हत्या आपसी रंजिश में हुई थी।

क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश स्थित बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र बिलोचपुरा गांव निवासी कालूराम की सात वर्षीय पोती शनिवार(20 फरवरी) रात संदिग्ध हालात में लापता हो गई। रात करीब साढ़े दस बजे ईंख के खेत में शव पड़ा मिला। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़े जाने और वारदात के खुलासे की मांग की।


परिजनों ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म के बाद चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है। परिजनों की आशंका के चलते बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया लेकिन इस बीच सोशल मीडिया में कई लोगों ने इस बची को बलात्कार पीड़ित घोषित कर दिया।

 

 

बागपत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने 20 फरवरी 2021 को जानकारी देते हुए कहा कि जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहीर क्षेत्रान्तर्गत कल रात एक सात वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ था। उनके परिवार वालों के तहरीर पर नामजद, 302, 301 का मुकदमा दर्ज किया गया। नामजद अभियुक्त मनोज को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए रात में ही बच्ची की डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया गया था।

दिनांक 20-02-2021 को थाना सिंघावली अहीर क्षेत्रान्तर्गत 7 वर्षीय बच्ची के साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बागपत श्री अभिषेक सिंह द्वारा दी गई बाईट। pic.twitter.com/QQQsI5J5om

— Baghpat Police (@baghpatpolice) February 21, 2021


pic.twitter.com/rJXu1WPFKa

— Baghpat Police (@baghpatpolice) February 21, 2021

उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण एन्टी मॉर्टम इन्जरी की वजह से हुआ शॉक एंड हैमरेज है। एन्टी मॉर्टम इन्जरी जानवर के काटने की वजह से बताई जा रही है। इसमें बच्ची के साथ किसी भी प्रकार का दुष्कर्म या लैंगिक अपराध नहीं हुआ है। मेरा ये निवेदन है कि किसी प्रकार का कोई अफवाह न फैलाएँ और यदि कोई इस प्रकार का अफवाह फैलाता है तो हम इसका खंडन करते हैं।

मीडिया संस्थानों ने बागपत में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का दावा किया है।#InfoUPFactCheck: यह दावा गलत है। इस संदर्भ में बागपत पुलिस द्वारा अवगत कराया गया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की दु:खद मृत्यु जंगली जानवर के हमले से हुई है। pic.twitter.com/mwjFjgtud0

— Info Uttar Pradesh Fact Check (@InfoUPFactCheck) February 21, 2021


पुलिस के मुताबिक बच्ची के परिवार की महिला का पड़ोसी महिला से पिछले
दिनों गली की नाली के पानी को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि इसी रंजिश में
दंपती ने बच्ची की हत्या की है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *