Breaking
24 Dec 2024, Tue

फेक न्यूज पर टिकी स्वरा भास्कर, म्यूट वीडियो में भी सुन लिया ‘जय श्री राम’

 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी में मुस्लिम बुजुर्ग के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में फेक न्यूज फ़ैलाने वालों में यूपी पुलिस ने अब तक ट्विटर इंडिया समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। जांच पड़ताल में सामने आया है कि इस घटना में धार्मिक एंगल नहीं था इसके बावजूद अभिनेत्री स्वरा भास्कर इस मामले में फेक न्यूज फैला रही हैं, साथ ही उन्होंने समद के साथ मारपीट के म्यूट वीडियो में ‘जय श्री राम’ का नारा भी सुन लिया है।


सोशल मीडिया में मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कस्बा अनूपशहर के बुलंदशहर के मीरा मोहल्ला निवासी अब्दुल समद को कुछ युवक पीटते हुए नजर आ रहे थे। हालाँकि इस वीडियो में किसी तरह की आवाज नहीं थी। इसके बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमे अब्दुल समद समाजवादी पार्टी के नेता उम्मद पहलवान इदरीसी के साथ फेसबुक लाइव हुए थे। इस वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जय श्री राम के नारें न लगाने की वजह से पीटा गया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी। किसी ने इसे हिन्दू आतंकवाद से जोड़ा तो किसी ने भाजपा की चाल बताया।  

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘मैं शर्मिंदा हूँ। हमारे देवताओं के नाम पर जो कुछ होता है, उस पर मुझे शर्म आती है। भारत और विदेशों में हिंदू, जो चाहते हैं कि हर मुसलमान इस्लाम के नाम पर आतंकवाद की निंदा करे। जब इस क्रूरता को सही ठहराने के लिए हमारे भगवान और हमारे धर्म का दुरुपयोग किया जा रहा है, तब क्या मैं आपकी आवाज सुन रही हूं?’

I’m ashamed. I’m ashamed of what happens in the name of our Gods.
Hindus in India and abroad.. who want every Muslim to constantly condemn terrorism in the name of Islam.. am I hearing your voices now when our Gods and our religion is being misused to justify this brutality?!? https://t.co/CmgCIUD1oN

— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 14, 2021

हालाँकि पड़ताल में पता चला कि यह विवाद जय श्री राम के नारों की वजह से नहीं हुआ था, साथ ही दोनों पक्ष एक दूसरे से पहले से परिचित थे। अब्दुल ताबीज बनाने का काम करता है। इस कारण कई लोग उसके पास ताबीज बनवाने के लिए आते है। आरोपियों में किसी व्यक्ति को अब्दुल ने ताबीज बना कर दिया था इसके बाद उसकी पत्नी का मिसकैरेज हो गया। 

वहीं पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए फेक न्यूज फ़ैलाने वालों में मोहम्मद जुबैर, सपा नेता उम्मेद पहलवान इदरीसी, राना अय्यूब, सलमान निजामी, मशकूर उस्मानी, डॉ. शमा मोहम्मद, सबा नकवी, ट्विटर आईएनसी और ट्विटर कम्यूनिकेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सहित वेबसाइट ‘द वायर’ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। हालाँकि इसके बाद भी अभिनत्री स्वरा भास्कर ने न अपना ट्वीट डिलीट किया, न ही फेक न्यूज फ़ैलाने को लेकर अपनी गलती मानी। 

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, “गाजियाबाद पुलिस ने 3 मुस्लिमों को आरोपित क्या बनाया, मेरी टाइमलाइन पर दक्षिणपंथी और संघी उल्टियाँ करने पहुँच गए हैं। अरे बेहूदों, मुख्य आरोपित परवेश गुज्जर है, ये एक वास्तविकता है। ये व्यक्ति वीडियो में भी दिख रहा है, जो कैमरा के सामने ही बुजुर्ग पीड़ित को ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर कर रहा है। हाँ, ये मेरे धर्म और मेरे ईश्वर को दूषित करने का प्रयास है।”

RW & Sanghis vomiting on my timeline ‘coz Ghaziabad police named 3 Muslims. Jackasses the prime accused is literally a Pravesh Gujjar. The man is on camera forcing the old man to chant #JaiShriRam
Yes it is a desecration of my God and my religion and I’m ashamed.. as shud you be

— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 15, 2021

एक अन्य ट्वीट में स्वरा ने तंज कसते हुए लिखा कि कुछ मुस्लिमों के एक मुस्लिम बुजुर्ग को पीटा, उसकी दाढ़ी काट दी और ‘जय श्री राम’ बोलने को मजबूर किया, इस पर मैं विश्वास कर लूँगी। साथ ही पूछा कि क्या यही पूरी कहानी है?

Agree. I can believe a bunch of Muslims beat up an old Muslim man, but forced him to chant #JaiShriRam & cut off his beard?! That really the whole story? Anyway.. Love how Sanghis r conveniently ignoring the prime accused that Pravesh who beat the old man & forced him to chant! https://t.co/wv4XQFSRuj

— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 15, 2021

हैरानी की बात है जिस वीडियो में समद के साथ मारपीट हुई थी, वो एक म्यूट वीडियो है। आखिर स्वरा भास्कर ने उस वीडियो में ‘जय श्री राम’ का नारा कैसे सुन लिया?

In Loni, Ghaziabad, elderly Abdul Samad was beaten up fiercely by some people and also cut his beard, also made a video of it which is now viral, according to Abdul he was asked to say Jai Shri Ram and said you pic.twitter.com/YNPDVMEgde

— 🇵🇸Palestinian🇮🇳friend💪 (@ShufiyanMalik) June 14, 2021

साथ ही स्वरा भास्कर आरोपियों में कल्लू, पोली, आदिल, मुशाहिद का नाम न लिखते हुए केवल परवेश गुज्जर का नाम लिख रही हैं जबकि इस घटना में समद ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी। उसने किसी को मुख्य आरोपी नही बनाया था, साथ ही शिकायत में ‘जय श्री राम’ का जिक्र भी नहीं किया गया था।

उधर ज‍िले के लोनी इलाके में बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने के
मामले में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तहरीर दी है। व‍िधायक ने लोनी
बॉर्डर थाने में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी, एआईएमआईएम के
असदुद्दीन ओवैसी और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत दी है।
उनका कहना है कि इन तीनों ने भी इस भ्रामक पोस्ट को शेयर किया है। व‍िधायक
ने तीनों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *