गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने बड़े जोर-शोर के साथ तैयारी शुरू कर दी है। गुजरात पिछले कई दशकों से बीजेपी का मजबूत गढ़ है, पिछले 27 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिसमे नरेंद्र मोदी लगातार 12 साल से ज्यादा गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो साझा कर दावा किया जा रहा है कि मोदी के भाषण के दौरान कुर्सियां खाली पड़ी थीं।
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीबी श्रीनिवास तंज कसते हुए इस वीडियो को ट्वीट किया है।
Massive! Massive!
Massive Sea of CrowdGuess the Speaker? pic.twitter.com/vkeSyZk4tk
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 10, 2022
वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री की गुजरात में विशाल चुनावी रैली। उनकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक। कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि गुजरात में प्रधानमंत्री जी की बढ़ती लोकप्रियता।
गुजरात में प्रधानमंत्री जी की बढ़ती लोकप्रियता। pic.twitter.com/Jv76A6vtiJ
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) October 10, 2022
पड़ताल: एक मिनट और 12 सेकेंड के वायरल वीडियो में मोदी गुजरात के पर्यटन स्थल ‘तारंगा हिल, उमिया माता, सतरेलिंग तालाब’ का जिक्र कर रहे हैं। लिहाजा हमने इन कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो पीआईबी की वेबसाइट पर मोदी के भाषण का अंग्रेजी अनुवाद मिला। इससे हमें पता चला कि पीएम ने 9 अक्टूबर, 2022 को गुजरात के मोढेरा में एक जनसभा को संबोधित किया था। भाषण का यह वीडियो हमे प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल पर मिला, करीबन 36 मिनट के वीडियो को देखने पर पता चला कि वायरल वीडियो में स्क्रीन पर चल रहा भाषण इसी वीडियो का हिस्सा है।
यूट्यूब चैनल के इस वीडियो में जब मोदी ‘तारंगा हिल, उमिया माता, सतरेलिंग तालाब’ की चर्चा करते हैं तब उसके बाद सभा में बैठी हुई भीड़ भी दिखाई देती है। इसके अलावा पीएम के भाषण के पूरे वीडियो में कई बार सभा में मौजूद भीड़ दिखाई दे रही है।
पड़ताल में हमे गुजरात भाजपा द्वारा ट्वीट की गयी अलग अलग तस्वीर मिली, इन तस्वीरों में कार्यक्रम के लिए जुटी भीड़ साफ दिख रही है। इसके बाद हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो पता चला कि एलईडी स्क्रीन पर तो प्रधानमंत्री मोदी भाषण दे रहे हैं लेकिन मंच खाली है।
इससे यह स्पष्ट है कि इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम खत्म होने के बाद बनाया गया है। कार्यक्रम में लगी एलईडी स्क्रीन पर पीएम के संबोधन का रिपीट टेलीकास्ट चल रहा है। चुनावी रैलियों में ये आम बात है कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद उसकी रिकोर्डिंग को एलईडी स्क्रीन पर चलाया जाता है।
निष्कर्ष: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का यह वीडियो कार्यक्रम खत्म होने के बाद बनाया गया है।