Breaking
24 Dec 2024, Tue

फैक्ट चेक: अग्निपथ योजना के बाद युवाओं ने की आत्महत्या? वायरल तस्वीरें पुरानी हैं

 

भारतीय सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के खिलाफ देश के अलग अलग हिस्सों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया में कई तस्वीर, वीडियो को साझा कर दावा किया जा रहा है कि योजना की घोषणा के बाद युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालाँकि यह वायरल तस्वीर पुरानी हैं, इनका अग्निपथ योजना से कोई सम्बन्ध नहीं है।

ओफिशल सैनी नाम के यूजर ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि भाईओं आपका यह कदम गलत है अपने परिवार की और देखो अब तक 50 से अधिक छात्र आत्महत्या कर चुके है अग्नि पथ योजना ने आर्मी युवाओं का भविष्य की खत्म कर दिया। मोदी सरकार ने गलत किया है। इस वीडियो में एक युवक कुर्सी पर बैठा हुआ है, कुछ ही सेकेंड्स में युवक अपने ऊपर एक तरल पदार्थ डालकर आग लगा देता है।

 

हकीकत: यह वीडियो काफी पुराना है, एक फेसबुक पेज Jiyarul islam ने इस वीडियो को पिछले साल 29 जून, 2021 में साझा किया था। हालाँकि वीडियो किस उद्देश्य से बनाया गया है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

 

एक यूजर रविन्द्र सिंह ने तीन तस्वीरों को साझा किया है जिनमे युवक खून से सने हुए नजर आ रहे हैं। रविन्द्र ने लिखा है कि आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं से अनुरोध है कि आत्महत्या ना करें। सरकार को अपना यह फैसला वापस लेना पड़ेगा और सभी युवाओं की जीत होगी। हिम्मत ना हारे हौसले बनाए रखें। समाजवादी पार्टी की नेता रचना सिंह ने भी इसी दावे के साथ इन तस्वीरों को साझा किया है।

 

हकीकत: ये तीनों तस्वीर दो सप्ताह पुरानी हैं। मोहम्मद इरशाद सैफी ने इन तस्वीरों को 4 जून को साझा किया है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के धौलाना यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फट गया था जिसमे 12 लोगों की मौत हुई थी, साथ ही  19 लोग घायल भी हुए थे।

 

एक यूजर ने फांसी के फंदे पर झूलते चार अलग अलग युवकों की तस्वीरों को साझा
किया है। युवक ने लिखा है, ‘Justice for students’ साथ में अग्निपथ स्कीम
हैशटैग लगाया है।

हकीकत: पड़ताल में पता चलता है कि पहली तस्वीर दो
साल पुरानी है, एक समाचार बेबसाईट ने इस तस्वीर को 11अक्टूबर 2020 को प्रकाशित किया है जिसके
मुताबिक यूपी के लखीमपुर में पेड़ पर बंधी रस्सी के फंदे से युवक का लटकता
हुआ शव मिला था।

दूसरी और तीसरी तस्वीर की स्थिति फिलहाल स्पष्ट
नहीं हैं हालाँकि पड़ताल में अग्निपथ योजना के बाद आत्महत्या से सम्बंधित यह तस्वीर नहीं मिली
हैं। चौथी तस्वीर को एक युवक पंखे पर लटका हुआ है। यह तस्वीर भी पुरानी
है। एक यूजर डॉ. मोहम्मद आतिफ ने चार तस्वीरों की श्रंखला में इस तस्वीर को अक्टूबर, 2020 को अपने
अकाउंट से साझा किया था।

 

चाँद राजपुरोहित ने एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है कि टूर ऑफ द ड्यूटी
(टीओडी) योजना के बाद दो भाईओं ने आत्महत्या कर ली। साथ ही इस तस्वीर पर
लिखा है कि सहारनपुर में दो भाई आर्मी में फिट थे, एक साथ दी जान। इस
तस्वीर में दो लोगों की लाश पड़ी है जिसके आसपास काफी लोग लोग जमा है। चाँद
राजपुरोहित के अलावा इस तस्वीर को कई यूजर साझा कर रहे हैं।

हकीकत:
पड़ताल में पता चलता है कि यह तस्वीर किसानों की आत्महत्या से सम्बंधित है।
इंडिया टीवी की बेबसाईट ने इसे 13 सितम्बर 2012 को प्रकाशित किया था।

 
 
निष्कर्ष: सोशल मीडिया में अग्निपथ योजना के बाद युवाओं की आत्महत्या का दुष्प्रचार किया जा रहा है, इसके लिए पुरानी घटनाओं से सम्बन्धित तस्वीर वायरल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *