Breaking
24 Dec 2024, Tue

फैक्ट चेक: नीतीश कुमार ने कहा कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे?

बिहार में भाजपा और जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन गई है। आज बुधवार को राजभवन में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इस बीच नीतीश कुमार एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। वीडियो में नितीश कुमार कह रहे हैं कि हम मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन कभी वापस नहीं जाएंगे। वीडियो शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार ने आरजेडी(राजद) के साथ गठबंधन तोड़ते वक्त ये बयान दिया था।

भाजपा के पूर्व सांसद हरि मांझी ने ट्वीट कर लिखा है कि मिट जायेंगे मिट्टी में मिल जायेंगे पर लौट कर जाने का प्रश्न नहीं उठता। पलटु कुमार-कुर्सी कुमार उर्फ नीतीश कुमार ने कहा था।

मिट जायेंगे मिट्टी में मिल जायेंगे पर लौट कर जाने का प्रश्न नहीं उठता “ पलटु कुमार-कुर्सी कुमार उर्फ़ नीतीश कुमार ने कहा था pic.twitter.com/y9Ei7GClBd

— हरि मांझी (@HariManjhi) August 9, 2022

पत्रकार अमित कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि हम भले ही मिट्टी में मिल जाए लेकिन राजद के साथ समझौता नहीं करेंगे। ये बयान नीतीश कुमार ने विधानसभा में दिया था। आप खुद सुनिए। भाजपा दिल्ली आईटी सेल हेड पुनीत अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि रहें या मिट्टी में मिल जाएँ, RJD के साथ अब कोई समझौता संभव ही नहीं है भविष्य में।

क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने नीतीश कुमार के बयान के कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें दैनिक भास्कर की 8 वर्ष साल पुरानी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश कुमार ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए कहा कि हम मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। अब यह चैप्टर क्लोज हो चुका है। नीतीश ने कहा कि बीजेपी से अलग होने का निर्णय उन्होंने भावना में बहकर नहीं, बल्कि सोच समझकर लिया है। उन्होंने बीजेपी को सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती देते हुए कहा था कि यदि उनमें (बीजेपी) ताकत है तो सरकार गिरा दें।  

हमे हिंदी अखबार दैनिक जागरण की 18 फरवरी 2014 की रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक नीतीश कुमार ने विधानसभा में भाजपा के साथ दुबारा जुड़ने की बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि मिट्टी में मिल जाएंगे मगर भाजपा से समझौता नहीं करेंगे। यह असंभव है, ये चैप्टर अब बंद हो चुका है।

इसके बाद हमने नीतीश कुमार का पूरा बयान तलाशने के लिए भारत सरकार के वीडियो पोर्टल ‘वेबकास्ट’ पर मौजूद बिहार विधानसभा के 18 फरवरी 2014 को हुए लाइव वेबकास्ट को सुना। यहां विधानसभा का पूरा वीडियो है।  

इस वीडियो के 1 घंटे 19 मिनट 23 सेकंड पर नीतीश कुमार कहते हैं, “विश्वासघात हमने नहीं किया, विश्वासघात आप लोगों ने किया, और ये उलटी बात है लेकिन अब जबकि ये घटना घट चुकी, 17 साल के बाद ये घटना घट चुकी, तब एक बात जान लीजिए– भरोसा किया था, वो अटल जी का एरा था, अब अटल जी का एरा नहीं है। आडवाणी जी ने फोन किया था जब हम लोग अलग हो रहे थे, कि आपको अध्यक्ष ने वचन दिया है, उसको निभाया जाएगा। हमने कहा कि अब संभव हम लोगों के लिए नहीं है और जो अध्यक्ष ने वचन दिया, अब वो अध्यक्ष हैं नहीं। और कौन इन बातों को सुनेगा? इसलिए हम लोग अपने रास्ते पर चले तो अब वो एरा समाप्त हो चुका है, अब आपका नया अवतार हो चुका है।  

वीडियो में 1 घंटे 20 मिनट 13 सेकंड पर नीतीश कुमार ने कहा कि अब इसके बाद, किसी भी परिस्थिति में, लौट कर जाने का प्रश्न नहीं पैदा होता है। हम रहें या मिट्टी में मिल जाएँ, आपलोगों के साथ अब कोई समझौता भविष्य में नहीं होगा, असंभव। अब ये संभव ही नहीं है, नामुमकिन। अब वो चैप्टर खत्म हो चुका क्योंकि भरोसे को आप लोगों ने तोड़ा।  

दरअसल बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2014 के लिए जब नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया तो नीतीश कुमार को यह रास नहीं आया और उन्होंने बीजेपी से 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ दिया था। नीतीश कुमार का यह वीडियो उसी प्रकरण का है। इसके बाद नीतीश कुमार ने 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन संग उतरने का फैसला लिया था और जीत भी हासिल की थी। अप्रैल 2017 में शुरू हुई खटपट ने जुलाई तक गंभीर रूप ले लिया जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया और एक बार से पलटी मारते हुए भाजपा के साथ सरकार बना ली।

निष्कर्ष: सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में नीतीश कुमार बीजेपी में वापस नहीं जाने की बात कर रहे हैं, उसे राजद के साथ गठबंधन तोड़ने का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *