Breaking
23 Dec 2024, Mon

फैक्ट चेक: यह वीडियो ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का नहीं है

ब्रिटेन की महारानी ‘एलिजाबेथ द्वितीय’ का गुरुवार को निधन हो गया। महारानी ने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी मौत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है, दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में महारानी एलिजाबेथ गरीब बच्चों को खाना फेंक रही हैं।

एक यूजर इंगेज्ड सिटीजन ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है है कि अफ्रीकी #QueenElizabethII की मौत पर शोक नहीं मना सकते। मृत्यु उन सभी लोगों की यात्रा करे जो हमारे पूर्वजों के लिए समस्याएं लाए और उन्हें नरक में ले गए। स्टेट्समैन नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा है कि रानी खुद अफ्रीकी बच्चों को मुर्गे की तरह खाना फेंक रही है। उसे एक निर्मम मौत मरना पड़ा।

This is the Queen herself throwing food to African kids like chicken and then you all have the audacity to post and type Rest in….#BlackTwitter#QueenElisabeth #LondonBridgeIsDown|Odingas pic.twitter.com/nHCtYGA44g

— Frankie 🥑 (@frankie_dux) September 9, 2022

क्या है हकीकत: वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट के हिस्सों को रिवर्स इमेज सर्च करने पर कैटलॉग लुमिएर नामक एक फ्रेंच वेबसाइट पर इस सम्बन्ध में जानकारी दी गयी है। यह बेबसाईट 1895 और 1905 के बीच पब्लिश ल्यूमियर कंपनी की फिल्मों को सूचीबद्ध करती है।

इस कैटलॉग की मूवी नंबर 1274 “एनफैंट्स एनामाइट्स रमासेंट डेस सैपिक्स डेवेंट ला पैगोडे डेस डेम्स” है। बेबसाईट के मुताबिक वीडियो में दिखाई देने वाली दो महिलाएं मैडम पॉल डूमर और उनकी बेटी हैं जो वियतनाम में बच्चों पर पैसे फेंक रही हैं। मैडम पॉल डूमर के पति फ्रांस के राष्ट्रपति थे।

पड़ताल में यह वीडियो हमे आइकनौटा नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिली। इसे नवंबर 2021 में  “ल्यूमियर: महिलाओं के सामने सिक्के उठाते अनामीज बच्चे,’ पगोडा (1900)।” शीर्षक के साथ अपलोड किया गया है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “महिलाएं कुछ बच्चों के सामने सिक्के फेंक रही हैं जिन्हें लेने के लिए वे दौड़ रहे हैं। ये फ्रांसीसी इंडोचाइना के वक्त वियतनाम के अन्नाम में गेब्रियल वेरे द्वारा फिल्माया गया एक सीन है। डिस्क्रिप्शन में ये भी कहा गया है कि कैटलॉग लुमिएर में ये मूवी नंबर 1274 है।

निष्कर्ष: यह वीडियो 1900 में गेब्रियल वेरे द्वारा फिल्माए गए ‘एनफैंट्स एनामाइट्स रमासेंट डेस सैपेकस डेवेंट ला पैगोडे डेस डेम्स’ का है, वीडियो में दिख रही महिला ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *